ग्वार गम ₹200 उछला इसबगोल में आई मंदी देखें हरियाणा राजस्थान के ताजा मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

*नोखा मंडी आज के ताज़ा मंडी भाव

*मुंग नया 5000-6700*

*मोठ नया बोल्ड7200-7600*
*मोठ नया मिडियम 5900-6800*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5300-5900*

*ग्वार 5500-5800*

आज ग्वार गम 200 और ग्वार ₹60 तेजी के साथ बंद हुआ

*मैथी 5200 -5540* मैथा 5500-5750

*चना* *4300-4650*

*ईसब 13200-14700* ज्यादातर माल 13600 से 14200 तक बिक रहा है ।

*Blackसरसो 6200-6500*

*जीरा 17000-20000*

*बीज 10000-10300*

*काकड़िया बीज*
*7800-8100*

*तिल 8000-8400*

*गेहू 2100-2400*

*तारामीरा 5500-5600* तेजी बताई जा रही है अभी

*जौ 2500-2700*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

मेडता मंडी भाव

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखे सभी मंडियों के सरसो नरमा भाव👇👇👇

सरसों और नरमा भाव देखने के लिए क्लिक करें👈👈👈

#सिरसा मंडी भाव
Narma 🌥️ 8000-13145.
Kapas ☁️ 8200.(लगभग)
Wheat 🌾 2040-2080

*🌹जय श्री श्याम जी🙏*
*🌴गोलूवाला-11-05-22🌴*
*🌱चना-Nill*
*🌱ग्वार-Nill*
*🌱गेहूं-2041-2110/-*
*🌱जौ-2591-2740/-*
*सरसों-5900-6776/-1000-कि.*
*(6775/42%++++++)*
*(6279/36.16%)(6351/36.78%)*
*नरमा-11800-12600/-*
*🌳खल बिनोला-3800/-*
*बिनोला-4360-80/-*
*बोली जारी भाव अब तक………….*
*🙏मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम🌹*

🌹 श्री राम जी 🌹
👉शुभ 🌹 लाभ👈
🌅 सादुलपुर
(चुरू)
✍ चिरंजी लाल अग्रवाल
11/05/22🌟
☘️गुआर 5880
जुन 150माईनस
🌿चना नया 4725
☘️मुग 6200
मोंठ 6700
🌾कनक 2225/2250
जौ 2800
बाजरा 2200/2250
सरसम42लेव–7050
सरसम 39लेव 6600
तारामीरा 5500
रावा 5500,
🙏 धन्यवाद 🙏

अनूपगढ़ मंडी भाव

———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ* सादुल शहर मंडी भाव
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 *11.05.2022*
*वार बुधवार*
____________________________ *****************************
____________________________

*_सरसौ आमदनी 1800 किव: से ऊपर_*
*_बोली भाव 6253 से 6601 तक_*

*_जौ आमदनी 600 किव: की_*
*_2500 से 2680 तक बिका_*

*_गेहूं आमदनी 3000 किव:की_*
*_बोली भाव डाउन दडा व टाप दडा बिका_*
*_गेहूं 2060 से 2177 तक बिका_*

*_चना आमदनी 60 किव:_*
l
*_बोली भाव 4400 से 4571 तक_*

*_तारामिरा बोली भाव_*
*_5241 तक_*

*_गुवार आमदनी :_nil_*

____________________________

घड़साना मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *11/05/2022*
*चना* अराइवल *600* क्विटल भाव *4350 से 4681*
*जौ* अराइवल *200* क्विंटल भाव *2600 से 2800*
*गेहूं* अराइवल *3000* क्विंटल भाव *2050* से *2750*
*सरसों* अराइवल *3000* क्विंटल भाव *6300 से 6870*

कॉटन का रेट 47,060 रुपये प्रति गांठ के रिकॉर्ड तक जा चूका है, कॉटन आईसीई जुलाई वायदा का रेट 11 साल की ऊंचाई 155.95 सेंट प्रति पाउंड के स्तर तक जा चूका है. जानकारी अनुसार बता दे कि पिछली बार 2011 में भाव ने 155.95 सेंट प्रति पाउंड के ऊपरी स्तर को छु चूका था.
सप्लाई की किल्लत की वजह से भारतीय कॉटन बाजार में तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में सूखे और मिलों की खरीदारी की कारण वहां पर कॉटन की कीमतों में मजबूती चल रही है. ओरिगो ई-मंडी (Origo e-Mandi) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर तरुण सत्संगी के अनुसार आने वाले हफ्तों में घरेलू बाजार में कॉटन में तेजी बनी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है और भाव 48 हजार रुपये से लेकर 50 हजार तक जा सकते है.

तरुण सत्संगी ने कहा कि सिर्फ 44 हजार रुपये के नीचे डेली क्लोज होने पर ही लघु से मध्यम अवधि के लिए कमजोरी का रुझान बना रहने वाला है. तरुण तत्संगी बताते हैं कि कॉटन आईसीई का भाव हमारे द्वारा सुझाए गए लक्ष्य 157 सेंट प्रति पाउंड के नजदीक पहुंचने के बाद अब 173 सेंट प्रति पाउंड के लिए तेयारी कर रहा है. उनका बताना है कि 137.9 सेंट प्रति पाउंड के नीचे डेली क्लोज होने पर तेजी का अनुमान खत्म हो जायेगा और शॉर्ट टर्म के लिए करेक्शन शुरू हो सकती है. बता दें कि भारत ने घरेलू कीमतों को शांत करने और संघर्षरत मिलों की मदद करने के लिए 30 सितंबर 2022 तक शुल्क मुक्त कॉटन आयात नीति का ऐलान किया गया था.
तरुण सत्संगी का कहते है कि सप्लाई की स्थिति में मामूली सुधार की उम्मीद लगाई गयी है और 11 फीसदी सीमा शुल्क/आयात शुल्क और उपकर को हटाने की वजह से शॉर्ट टर्म में कीमतों पर भी असर पड़ने वाला है. लेकिन वैश्विक स्तर पर सप्लाई की किल्लत होने से फसल वर्ष के लिए प्राइस ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सीए-आई ने उत्पादन अनुमान में की कटौती
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) ने मार्च रिपोर्ट में 2021-22 सीजन के लिए कपास की फसल कि संभावना में संशोधित करते हुए कटौती की गई है. सीएआई ने कपास की फसल कि संभावना को 8 लाख गांठ घटाकर 335.13 लाख गांठ (1 गांठ=170 किलोग्राम) कर दिया गया है. सीएआई ने इसके पहले 343.13 लाख गांठ की संभावना जारी की गई थी. 2021-22 में देश में 353 लाख गांठ कपास की फसल पैदा हुई थी. पिछले तीन महीने में सीएआई ने उत्पादन अनुमान को 36 मिलियन गांठ के अपने मूल संभावना को संशोधित किया और 23 लाख गांठ की कटौती कर दी गयी है.
तरुण सत्संगी मानते हैं कि सरकार के द्वारा उठाया गये इस कदम को देरी से परन्तु एक स्वागत योग्य निर्णय कहा जा सकता है. इस कदम से आपूर्ति घाटे को सितंबर के अंत तक 10 से 12 लाख गांठ तक पूरा करने में मदद मिलने वाली है, जबकि कुल आपूर्ति घाटा 40 लाख गांठ (1 गांठ=170 किग्रा) होगा.
अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार 1 मई 2022 तक फसल वर्ष 2022-23 के लिए कपास की बुआई 3 फीसदी बढ़कर कुल 15 फीसदी पूरी होने वाली है, जबकि उसके पिछले हफ्ते 12 फीसदी बुआई की गयी थी. वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16 फीसदी था और पांच साल की औसत बुआई 15 फीसदी रही है.