कल गम का पाउडर में क़रीबन 1500 टन का कारोबार हुआँ है उसमे क़रीबन 1000 टन गम ऑयल सेक्टर प्लांट्स वालो ने लिया ,
USA में ऑयल रींगस् ( क्रुड-कुँओं) की सख्या में लगातार बढ़ोतरी होना वह क्रुड ऑयल के भावो में जबरदस्त उछाल तेजी चलना गम का भविष्य अति उत्तमः वह उज्जवल दिखाई देने लगा है इसमे कोई किन्तु परन्तु वह संशय नही है ।
ज्ञात रहें जब तक क्रुड ऑयल 75 डॉलर + चलता रहे तब तक गम में कोई जोखीम नही है और पीछे मुड़ कर के भी नही देखना है ।
ये तो देश का दुर्भाग्य है जो देश के कुछ बड़े घराणो की मिलीभगत से देश के आपरेटरों द्वारा गवार गम के सट्टे को पैसे वह नगों की ताकत से दबाया हुआँ है , बाकी तो आज की तारीख में जो डिमांड सप्लाई देखे तो साल 1999/2000 की तेजियो को ताजा याद आती है ।
आने वाले 2 महीनों में गुवार गम में बहुत बड़ा खेल होगा इन 60/70 दिनों में गवार गम नंगा तांडव भी कर सकता है , इसलीये वेयापार सतर्क वह सावधानी पूर्वक करें क्योंकि देश मे जेबकतरों की कोई कमी नहीं है झटके फटके देकर जेबकतर लेंगे , मन वह दिल मजबुत्त रख कर हाजिर माल (स्टॉक) पोते रखें 1% भी नही घबरावें , उछाले में सट्टे में आप अपने स्वादानुसार मुनाफा बुक करते रहे ।
ज्ञात रहे की हमने गत्त महीने ग्रुप में सबको सतर्क वह सावधान कीया था की अभी देश मे गवार मिलर्स के मुकाबले गम पाऊडर प्लांट्स ज्यादा चल रहे है , ऐसा गवार गम के इतिहास में पहली बार हुआँ है अब आप खुद सोचो वह समझो की एक्स्पोर्ट डिमांड कीतनी ज्यादा है , गौरतलब है की डिमांड देखते हुए फरवरी 2022 से गम एक्स्पोर्ट के डेटा 30 हजार टन + आने शुरू हो जायेगे ।
अभी सप्लाई की तुलना डबल डिमांड है मार्च में सप्लाई की तुलना डिमांड तीन गुणा हो जायेगी ये हमारी समझ है ।
*जो आज की तारीख में हाजिर डिमांड सप्लाई फंडामेंटल जमीनी हकीकत थी वो हमने बता दिया आप अपना वेयापार अपनी समझ वह विवेकपूर्ण ही करें ।*