राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे
आज शाम को नोखा मंडी में भारी बरसात रही
*नोखा मंडी आज के ताज़ा मंडी भाव , 12 जुलाई 2022
*मोठ नया बोल्ड7000-8000*
*मोठ नया मिडियम 6000-6300*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5200-6000*
*ग्वार 4500-4960
आज वायदा बाजार में मात्र 1 मिनट में गम 350 ओर ग्वार 200 रुपये तक उछला , लगातार मन्दी को देखते हुवे सटोर ने आज एंट्री की है ,,, अब वायदा बाजार में मालूम नही पड़ता कि किसी ने नए लेवल से खरीदार की है या पहले का बिका हुआ माल वापिस उठाया है , फिलहाल व्यापारियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहा आज जीरा में भी चार पर्सेंट के सर्किट देखने को मिले ₹800 तेजी के साथ बंद हुआ ग्वार बंद होते समय ₹130 की तेजी के साथ बंद हुआ
*मैथी 5200 -5230* मैथा 5400-5500*
चना* *4200-4500*रुसी चना 4500 से 4700+
*ईसब 13300-14700* ज्यादातर माल 13800 से 14200 तक बिक रहा है ।
Blackसरसो 5500-6000*
जीरा 19000-21500*
मतीरा बीज 7000 से 8000
*तिल 9900-10300
*गेहू 1900-2200*
*तारामीरा 4900-5000*
*जौ 2400-2500**🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है
मेड़ता मंडी भाव में आज अवकाश रहा
———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 *12.07.2022*
*वार मंगलवार*
____________________________ *****************************
____________________________
*_सरसौ आमदनी 200 किव: से ऊपर_*
*_बोली भाव 5850 से 6061 तक_*
*_गेहूं आमदनी 500 किव:की_*
*_बोलीभाव 1912 से 1974तक_*
*_गुवार आमदनी 30 किव: की_*
*_बोली भाव 4500 तक_*
*_जौ आमदनी 50 किव: की_*
*_बोली भाव 2200 से 2533 तक_*
*_तारामिरा बोली भाव 5250 तक_*
*_चना आमदनी 10 किव: की_*
*_बोली भाव 4351 से 4440 तक_*
____________________________
अनूपगढ़ ओर गंगानगर मंडिभाव