*04/12/2021*
नोखा कृषि उपज मंडी भाव
*मुंग नया 4500-6350*
*मोठ नया बोल्ड 6900-7000*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*
*मोठ पुराना 5000-5500*
*ग्वार 4800-5300*
आज शनिवार की वजह से वायदा बाजार में अवकास रहा ,दोपहर में बन्द बाजार ग्वार 50 ठीक होने की खबर थी जिसके चलते 5380 तक बिक गया लेकिन शाम को फिर से 5300 तक ही बिका ।
आज *गुवार आमदनी कल से कमजोर रही गुवार आमदनी अभी भी 40 हजार से निचे आनी चालू हो गयी है वही हाजिर मे गुवार की सप्लाई कमजोर है हाजिर मे सभी एक्सपोर्ट्स गुवार ले रहे है साथ मे लोकल मिलर भी गुवार ले रहे आज सभी जगह कल से गुवार आज *30 से लेकर 50 रूपये तेज बीका हाजिर मे गम का कामकाज कितना हुआ जानकारी नही है गम आज भी वायदे से बहुत ऊपर बिक रहा है अंदर खाने गम कितना लिखा दो आपका बिक जायेगा गुजरात इस समय सबसे बडा बायर है नवम्बर गम *एक्सपोर्ट ++30 हजार से ऊपर जाने की उम्मीद है और लगता भी है जायेगा वैसै भी एक्सपोर्ट के आकडे जनवरी से जुन महिने मे जबरदस्त बढोतरी होती है अक्टुबर नवम्बर महिने मे अगर एक्सपोर्ट की बात करे तो करीब *60 हजार टन तक चला जायेगा और गुवार आमदनी इन *2 महिनो* मे
*14 लाख* बोरी आई है मतलब एक्सपोर्ट के मुकाबले *गुवार आमदनी कम ही आई है* हाजिर स्टोक से माल गया है वैसे भी मंदी मे और तेजी मे दहशत बनती आई है और बनती भी है ये तो स्वभाविक प्रक्रिया है कोई एस्ट्रोलोजी के हिसाब से कोई फैंटामैंटल के हिसाब कोई टेक्निकल के हिसाब से चलता है वैसे ही लौग दहशत के हिसाब से चलते है
हाजिर व्यापार मे जितना सुख है उतना कही नही है वायदे मे मारकाट चलती है तभी तो महापुरुषो ने कहा है *सादा जीवन उच्च विचार*
*मैथी 6700 -6775*
*चना 4500-4751*
*ईसब 12200-13400*
*जीरा 11000-13400*
*बीज 7000-7300*
*तिल 8800-9400*
*गेहू 1900-2030*
*मूंगफली 4400-5351*
*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
मेड़ता मंडी भाव
गंगानगर मंडी भाव
सादुलशहर मंडी भाव
———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*
ᗪᗩ𝗧𝗘 04.12.2021
*《वा》《र》 《श》《नी》《वा》《र》*
____________________________ *****************************
____________________________
*_नरमा आमदनी 1300 किव:_*
*_बोली भाव 7700 से 8295 तक_*
*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_6500 से 7000 तक_*
*_गुवार 200 किव :नया_*
*_बोली भाव 4900 से 5440 तक_*
*_मूंग 300 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 5700 तक_*
*_सरसौ 180 किव:बोली भाव_*
*_7300 से 7641 तक_*
*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1881,1975 2028 तक_*
*_चना बोली भाव 4551 तक_*
*_जौ बोली भाव 1900 तक_*
*_बाजरी बोली भाव_*
*_1700 तक_*
*_तील सफेद बोली भाव_*
*_9000 से 9700 तक_*
____________________________
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *04/12/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7200 से 7800*
*चना* अराइवल *120* क्विटल भाव *4600 से 4841*
*मूंग* नया अराइवल *350* क्विंटल भाव *5000 से 6491*
*नरमा* अराइवल *1500* क्विंटल भाव *7600 से 8226*
*ग्वार* अराइवल *70* क्विंटल भाव *5200 से 5771*
*गेहूं* अराइवल *15* क्विंटल भाव *1870 से 2021*
गुजरात की मंडी के भाव
कोटा बारां मंडी भाव
☘️🍀🌿🌱🌴🌲☘️
कृषि उपज मंडी सीतामऊ भाव 04 दिसंबर 2021 शनिवार
सोयाबीन – 5601 से 6660
गेहूं – 1891 से 2011
चना – 4011 से 4211
प्याज – 450 से 1400
लहसुन -1930 से 5240
मक्का – 1455 से 1732
धनिया – 5566 से 6951
मेथी – 5911 से 6310
अलसी- 8801 से 9201
मसुर – 5466 से 5930
रायडा – 6578 से 6844
इसबगोल – 10900 से 11800