* 08/06/2021
*कोटा मंडी ऊंचे भावों पर समर्थन नहीं मिलने से सरसों 100 रुपये टूटी भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को लिवाली के अभाव में गेहूं 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। ऊंचे भावों पर समर्थन नहीं मिलने से सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल टूट गई । लहसुन बेस्ट 500 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया । मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 50 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 13 हजार कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे*
*गेहूं मिल क्वालिटी 1601 से 1750 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1750 से 1850 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 1921 मक्का 1400 से 1500 जौ 1600 से 1700 ज्वार 1100 से 4500 सोयाबीन मिल क्वालिटी 6300 से 7200 सोयाबीन बीज क्वालिटी 7200 से 7850 सरसो 6300 से 6571 धान सुगंधा 1800 से 2300 धान (1509) 1800 से 2400 धान (1121) 2100 से 2665 अलसी 6500 से 7000 तिल्ली 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5500 से 6200 मसूर 5000 से 5850 चना 4600 से 4880 चना गुलाबी 4600 से 4800 चना मौसमी 4400 से 4800 उड़द 3000 से 6500 धनिया पुराना 4500 से 6000 धनिया नया बादामी 5800 से 6200 ईगल 6200 से 6500 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1800 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।*
08/06/2021
*इंदौर में मूंग दाल, मूंग मोगर, मसूर दाल के भाव में तेजी स्थानीय दाल- दलहन, चावल बाजार में मंगलवार को मूंग की दाल 200 रुपये, मूंग मोगर 100 रुपये और मसूर की दाल के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।*
*दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8900 से 9000, तुअर दाल फूल 9100 से 9300,तुअर दाल बोल्ड 9500 से 9800, आयातित तुअर दाल 8700 से 8800, चना दाल 6600 से 6900, मसूर दाल 7000 से 7100, मूंग दाल 7900 से 8200, मूंग मोगर 8200 से 8700, उड़द दाल 8800 से 9100, उड़द मोगर 10100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।*
*चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।*
🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲
*______________________________________*
*तारीख 8 जून 2021, रात्रि 8:45 बजे*
*______________________________________*
देश मे कोरोना की दूसरी लहर गई समझो ।
चोमासो शुरू हो गयो है केरल से गोवा तक अच्ही बर्षाते चल रही है , अगले हफ्ते तक मॉनसून मुम्बई पहुँचने की संभावना लगती है ।
गत्त हफ्ते से कोकड़ो के अलावा सभी एग्री मार्केट एक सीमित दायरे में छोटी घटा बढ़ी में ट्रेड कर रहा है ।
जैसे हम गत्त दिनों से लिखते आ रहे है की रेड्डी गम 6200/6300 का लेना ही चाहिये इस भावों के गम में नुकसान ज्यादा से ज्यादा जाने को 2 रुपये और आने में 10 रुपये किलो है ।
अब देश मे कोरोना महामारी कमजोर पड़ी है , धीरे धीरे लोकडाउन खुल रहे है, मंडियो खुल गयी है उद्योग-धंधे व्यापार शुरू हो चुके है, मजदूर अपने अपने गत्वान स्थान पर काम पर लौट रहे है , कुलमिलाकर धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे है ये व्यापार के लिए बहुत अच्छी बातें है ।
कही बाजार (घटाला) रब्बा लेवे वहाँ गम वह केस्टर ले कर के ही वेयापार करने वाला है ।
मार्च महीने की तुलना गम डिमांड में अप्रेल माह में अच्छा सुधार आया है अप्रेल महीने में स्प्रिट वह पाऊडर दोनों मिलाकर एक्स्पोर्ट करीबन 27 हजार टन का हुआ है ओर मई महीने का भी एक्स्पोर्ट डाटा करीबन 28/30 हजार टन का आने की प्रबल संभावना है ।
आज की तारीख में पाऊडर प्लांट छोटा हो या बड़ा सबके पास अपने अपने हिसाब से काम है और करीब करीब सभी पाऊडर प्लांट चल रहे है चाहे वो फूड ग्रेड हो या ऑयल सेक्टर हो
अभी दो महीनों में सबसे ज्यादा डिमांड गम दाल की चाईना की वह ऑयल सेक्टर में गम पाऊडर की USA की डीमांड में अच्छा सुधार हुआँ है ।
अप्रेल महीने टोटल एक्स्पोर्ट में से 35% USA वह 16% चाईना की भागीदारी रही है ।
जो गत्त 3 महीने पहले इसकी आधी थी ।
अभी चाईना गम दाल का बड़ा व्यापार सिवानी वह जयपुर के हाथ मे है ।
सो बात की एक बात है जो अभी डिमांड सप्लाई है उससे ये लगता है की गम में 10-15% उछाल जल्दी से जल्दी आ सकता है ।
*जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*🙏 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🚩*
*ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष-त्रयोदशी,मंगलवार*
*मन्डी-गोलूवाला 08-06-2021*
*सरसों-6528/- 750-कि.*
*ग्वार-3900/- 05-कि.*
*चना-5200/-*
*जौ-1610/-*
*बिनोला-5000/-*
*खल बिनोला-3800/- 0.98kg load*