सोयाबीन में तेजी ,देखिए स्पेशल रिपोर्ट ,आज की लेटेस्ट जानकारी ।

*कृषि बाजर भाव सर्विस

13/04/2021

*ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 1360 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान साओ पाउलो । सोयाबीन के सबसे बड़े उत्पादक एवं निर्यातक देश- ब्राजील में इस महत्वपूर्ण तिलहन के उत्पादन में एक बार फिर शानदार बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि वहां मौसम की हालत पूरी तरह अनुकूल नहीं रही और फसल को प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन बाद में स्थिति संभल गई अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में 2019-20 सीजन के दौरान 1285 लाख टन सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था जो 2020-21 के वर्तमान सीजन में और भी बढ़कर 1360 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे जाने का अनुमान है। लेकिन सोयाबीन का निर्यात प्रति वर्ष के 921.35 लाख टन से घटकर इस बार 860 लाख टन पर सिमटने की संभावना है। वहां सोयाबीन की घरेलू प्रोसेसिंग 460 लाख टन से कुछ सुधरकर 467.50 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है। चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार बना रहेगा।*

*चीन में सोयाबीन का उत्पादन गत वर्ष के 181 लाख टन से बढ़कर इस वर्ष 196 लाख टन तथा आयात 985.30 लाख टन से बढ़कर 1000 लाख टन पर पहुंचने की संभावना है। भारत में सोयाबीन की पैदावार 93 लाख टन से बढ़कर 107 लाख टन तथा क्रशिंग 84 लाख टन से उछलकर 97 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है उस्डा ने सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन 2019-20 के 3389 लाख टन से उछलकर 2020-21 के वर्तमान सीजन में 3631 लाख टन पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। विश्व स्तर पर सोयाबीन की क्रशिंग 3114 लाख टन से बढ़कर 3224 लाख टन पर पहुंच जाने की उम्मीद व्यक्त की गई है। इसके फलस्वरूप उत्पादन में शानदार बढ़ोत्तरी होने के खपत बढ़ने के कारण सोयाबीन का वैश्विक बकाया अधिशेष स्टॉक 2019-20 सीजन के 963 लाख टन से घटकर 2020-21 के सीजन में 868 लाख टन पर सिमट सकता है।*

error: Content is protected !!