आज नोखा कृषि उपज मंडी समिति में सरसों की 600 से 800 बोरी आवक रही कल दिनांक 18 मार्च 2021 को सरसों का भाव काली सरसों ₹4500 से लेकर ₹5000 तक थे और पीली सरसों का भाव ₹5500 से लेकर ₹6100 तक दे आज दिनांक 19 मार्च 2021 को सरसों के भावों में भारी गिरावट देखने को मिली काली सरसों के भाव ₹4400 से लेकर ₹4650 और पीली सरसों के भाव ₹5400 से लेकर ₹6000 तक दर्ज किए गए आपको बता दें कि कमोडिटी बाजार में भारी बिकवाली के चलते हैं और कमजोर डिमांड के चलते हैं सरसों के अंदर 2 दिनों से लगातार मंदी बनी हुई है और लगता है एक-दो दिन और मंदी देखने को मिल सकती है धन्यवाद आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ।