मौसम अलर्ट पकी फसल पर फिर आफत बन सकती है बारिश ,देखे मौसम रिपोर्ट

मौसम अपडेट

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

आज शाम को एक बार फिर से प्रदेश में होगी बादलों की एंट्री🌧️🌧️ शाम 5:00 बजे बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर श्रीगंगानगर के रास्ते से बादलों की होगी एंट्री🌧️🌧️ आज मध्यरात्रि तक जोधपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल पहुंचेंगे🌧️🌧️ 12 और 13 मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है🌧️🌧️ जयपुर भरतपुर और अजमेर संभाग में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है🌧️🌧️ उसके बाद 14 मार्च को मौसम साफ रहेगा🌧️🌧️ लेकिन अगले ही दिन 15 मार्च को एक बार फिर मौसम में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है🌧️🌧️ 16 मार्च से लेकर 25 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में भयंकर तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है🌧️🌧️ इस दौरान ओलावृष्टि भी होने की पूरी संभावना है🌧️🌧️ 🌧️🌧️

लेकिन 15 मार्च के बाद जो बदलाव आएगा वह बहुत बड़ा उलटफेर करने वाला होगा

पकी हुई फसल को निरंतर भंडारण करने की आवश्यकता है

मौसम अर्लट : 14 मार्च से मौसम फिर बदलेगा मौसम, कई इलाकों में बरसात, तेज़ हवाएं चलने व ओले गिरने की संभावना! अगले दो दिन बाद प्रदेश में 3-4 तक मौसम बदले रहने की संभावना हैं।
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं से मौसम के बदलने की संभावना हैं। प्रदेश में 14 से 19 मार्च तक कई इलाकों में चमक गरज, तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से तेज़ बरसात व ओले गिरने की संभावना हैं। राजस्थान के पूर्वी व दक्षिणी इलाकों में इसका असर देखेने को मिल सकता हैं। इस दौरान एक ट्रफ रेखा बनेगी और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं से मौसम के बदलने की पूरी संभावना बनी हुई हैं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 मार्च से एक बड़ा मौसम सिस्टम मध्य भारत में बनेगा। इसके असर से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में बारिश हो सकती है। राजस्थान में 14 मार्च से पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ये धीरे-धीरे आगे बढ़कर जयपुर, अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। संभावना है कि बारिश का ये दौर 4-5 दिन तक चलेगा।

अन्य राज्यों में मौसम का अलर्ट

⛈️मौसम अलर्ट
दिनांक 12/03/2023

16,17,18 को एक बार फिर गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

नमस्ते दोस्तो जैसा की हमने पिछले मेसेज में अनुमान लगाया था की 6,7,8 की बारिश के बाद 15,16,17 में भी बारिश होगी तो ठीक वैसा ही होने वाला है, लेकिन आश्चर्य वाली बात यह है कि इस समय इस सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा की कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे भारत में एक साथ बादल दिखेंगे ओर एक तिहाई भारत में बारिश देखने को मिलेगी ।
चलिए जानते है ऐसा क्यों होगा
आप सभी जानते है की इस समय कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है परंतु एक निम्न हवाओ का क्षेत्र एमपी ओर गुजरात ओर दूसरा छत्तीसगढ़ के ऊपर बनेगा जिसके कारण एक अरब सागर से तो दूसरा सिस्टम बंगाल की खाड़ी में से हवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा जिसके कारण दोनो बड़े सागर की हवाएं आपस में टकराएगी ओर गरजने वाले बादल बनेंगे और बारिश होगी।
चलिए जानते है कहा कब ओर कितनी बारिश होगी
आपने देखा ही होगा की आज भी कुछ स्थानों पर शाम होते होते बादल देखने को मिले थे लेकिन अभी एसी कोई खास बारिश जैसी स्थिति नहीं हैं लेकिन 14,15 को एमपी के इंदौर खंडवा ,देवास आदि जिलों के कुछ एक दो स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी परन्तु 16,17,18 को लगभग सभी जिला जैसे नीमच, मंदसौर,रतलाम,उज्जैन,धार, खरगोन,इंदौर,खंडवा हरदा, देवास राजगढ़ आदि सभी जीलो तेज हवाओ के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी और जब इन सिस्टमो से एमपी से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश होगी तभी 17 या 18 को एक मजबूत wd उत्तर भारत को प्रभावित करेगा जिसके कारण एक साथ एक तिहाई भारत में एक साथ बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के साथ ओला वृष्टि होगी यह कहना बिलकुल भी उचित नहीं होगा यह तो समय ही बताएगा ।
सभी किसान मित्र अपना कृषि कार्य अपने विवेक से जितना भी समेट सकते हे समेट ले
💐धन्यवाद💐

error: Content is protected !!