Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

काकड़ा गांव(नोखा) में गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ ओर लूट के मामले में 27 लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज

नोखा । वोटों की बात को

लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज करना, गाडिय़ों

के शीशे तोडना तथा रुपए व गाड़ी के कागजात

छीन ले जाने का मामला जसरासर पुलिस थाने में

दर्ज हुआ है। यह मामला डुडीवाली हाल असल

सुशांत सिटी गजनेर रोड निवासी सीताराम पुत्र

मनीराम जाट ने 27 लोगों के खिलाफ दर्ज

करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना

25 नवंबर काकड़ा की है। परिवादी ने रिपोर्ट में

बताया कि उसकी गाड़ी के आगे आकर आरोपियों

ने वोटों की बात को लेकर गाली-गलौज की तथा

गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिये। आरोप है कि आरोपी

रुपए व गाड़ी के कागजात भी छीनकर ले गये।

परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने देवेन्द्र, संतोष,

राजाराम, राकेश, पप्पूराम, श्रवण कुमार,

पुनमचंद, प्रदीप उर्फ अदिया, महेश, सुंदरलाल,

सुंदरलाल, विकास लढा, देवेन्द्र, राकेश,

श्यामसुंदर, पप्पुराम, मनफुल, भंवरलाल, प्रदीप,

राकेश, सुंदरलाल, विक्रम, मुनीराम, संतराम,

संपतराम, बजरंग, धर्मपाल सहित पांच-छह अन्य

व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।