आज इशबगुल के भावों में भारी गिरावट ,देखिए भाव

आज दिनांक 22 मार्च 2021 को नोखा कृषि उपज मंडी में इसबगोल के भाव में भारी गिरावट देखने को मिले गिरावट का कारण गुजरात की उंझा मंडी में इसबगुल के भाव मे आयी मन्दी की वजह से है ।

शनिवार को नोखा मंडी में इसबगोल ₹9200 से लेकर ₹10000 तक बिक रहा था और आवक लगभग 2000 बोरी थी और आज इसबगोल की आवक 4000 बोरी से ज्यादा और इसबगोल के भाव ₹8500 से लेकर ₹9600 तक के दर्ज हुए है ।

आगामी दिनों में उंजा मंडी 5 दिन के लिए बंद रहेगी इसको देखते हुए हो सकता है आने वाले दिनों में और भी मंदी देखने को मिले हालांकि मौसम खराब होने के चलते किसान अपना माल बड़ी मात्रा में मंडी लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन भावों में आई मंदी की वजह से किसानों के हाथ में निराशा लगी है

error: Content is protected !!