अच्छी डिमांड से ही बन सकती है ग्वार गम में तेजी जीरा और ग्वार गम पर ग्वार ट्रेडर्स मोती भूरा का विश्लेषण

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें

http://www.mandibhavrajasthan.com

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को प्राइवेट मार्केट में जीरा ₹700 तेज ग्वार ₹70 तेज और गम ₹150 तेज सरसों सोयाबीन 50 ₹50 तेज बताई जा रही है ।

ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले ओर ग्वार ट्रेडर्स मोती भूरा जी बीकानेर ने जीरा और ग्वार गम पर अपनी राय रखी है हमारी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में आज बताया कि

“तेज़ी मंदी समय पर
समय के साथ आएगीजीरा पर नज़र डालें तो
सब समज आ जायेगी
31 जनवरी तक जीरा का कैर्री कम होगा जो लास्ट 8 से 10 साल का सब से कम होगा
इस साल जीरा की क्रोप का अनुमान है वो 45 लाख से 50 लाख बोरी का है
जीरा की ख़पत मोटा मोटी 6 से 6*25लाख बोरी मंथ की है लगभग 75 लाख बोरी के आस पास होता है
भाव अगर जीरा में बनेंगे तो वो डिमांड +सप्लाई के ही बने है
आगे भी अगर तेज़ी बनेगी तो उस का कारण शॉर्ट क्रॉप की वजह से बनेगीयही बात गुआर पर लागू होती है 1 जनवरी से गुआर का स्टॉक 60 लाख बोरी
गम का स्टॉक 1लाख 60 हज़ार बोरी का रहेगा
जिस में से 15 लाख बोरी गुआर
ओर 35 लाख बोरी का गम डैड स्टॉक है वो लोगो के पास 7 साल पुराना से लेकर 2020 तक का है
टोटल में किसानी माल साथ है
अराइवल का कमजोर होना इस बात की सचाई है कि क्रॉप 2022 की 65 से ऊपर नही है
आगे अब जो भाव भावी बनेंगे वो
डिमांड +सप्लाई ओर कैर्री में से किस भाव पर सप्लाई पर मिलती है उस पर चलेगा
जनवरी बाद सप्लाई सॉर्ट होती नजर आएगी
असा मेरा अनुमान है
कोई भी भाई को व्यपार घटाना या बढ़ाना अपने विवेक से करना चाईए
मैन जो भी लिखा वो मेरी समज में जो आया वो लिखा
कोई माने या ना माने उस से मुझे कोई मतलब नही
जो समज आये वो अपने व्यपार को अपनी समज से करे
समय को जवाब
सब से अच्छा देना आता है
उस का इंतज़ार करेअगले साल 1.5करोड़ बोरी का उत्पादन
ओर मोसम का अनुकूल ओर समय की बारिश की जरूरत होगी
सभी बात को ध्यान में रख कर
आगे का भविष्य बहुत अच्छा लगता है होना नही होना समय पर निर्भर करेगा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻मोती भूरा”

व्यापार अपने विवेक से करें