Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मेड़ता मंडी में बोली बन्द ! देखिए क्या रहे कारण ओर नागौर मंडी भाव ।

कल दिनांक 15 मार्च 2021 को कृषि उपज मंडी मेड़ता में भारी आवक रही लगभग 10000 बोरी जीरा 3000 बोरी इसबगोल और 10,000 कट्टे सरसों की आमदनी हुई पिछले दो महीनों के ऑफ सीजन के चलते पल्लेदार की संख्या कम थी और अचानक से आवक बढ़ने से कल बोली होने के बाद तुलाई का कार्य रात 12 बजे के बाद भी चलता रहा जिसके कारण आज पल्लेदार काम पर नहीं लौट पाए और तुलाई किए गए माल की लोडिंग भी आज नहीं हो पाई जिसके चलते मंडी परिसर में जगह की कमी हो गई मंडी प्रशासन द्वारा आज अवकाश रखा गया कल सुचारू रूप से बोली का कार्य शुरू हो जाएगा ।

दिनांक – 16.03.2021
आज के राजस्थान की नागौर मंडी भाव

चना : 4400 से 4800
रायड़ा : 4700 से 5450
जीरा : 10500 से 15500
ईसबगोल : 9400 से 10100
मूंग : 5000 से 7150
सौंफ : 5200 से 7100
ग्वार : 3400 से 3670
सुवा : 5000 से 5400
तारामीरा : 4800 से 4900
ज्वार : 2300 से 2600
असालिया : 5100 से 5100