Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

NCDEX ग्वार चना ग्वार गम सरसों खल जीरा सोयाबीन आदि का भाव भविष्य

ग्वार गम अपडेट—- इस बार मानसून अनिश्चितकाल होने के कारण ग्वार गम पाउडर में बहुत बड़ी डिमांड आ सकती है स्टॉकिस्ट वालों की और इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल $72 के ऊपर व्यापार करवाने लग गया है आज सुबह की इन्वेंटरी में 85 lac barrels तेल शॉर्टेज आई है इस हफ्तेहफ्ते– शाम 8:00 बजे फिर इन्वेंटरी आने वाली है जिसमें 45 lac barrels कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है अमेरिका अपनी कुआं की प्रोडक्शन बढ़ाने वाला है 15 दिनों के अंदर लगभग 300 कुआं की प्रोडक्शन बढ़ाएगा सिलिकॉन वाटर वायुमंडल को प्रदूषित करने वाला होने से वहां की सरकार ग्वार गम पाउडर को अहमियत अधिक देगी जिससे वायुमंडल में कोई भी प्रदूषण ना हो किसी भी प्रकार का– अभी तक वहां पर है जो स्टॉक की उम्मीद लगाई जा रही है वह लगभग 7000 टन के लगभग होनी चाहिए उनका स्टोर लगभग 40000 टन के लगभग होता है अगले 10-15 दिनों के अंदर अमेरिका में ग्वार गम पाउडर की बहुत बड़ी डिमांड देखने को मिलेगी यह डिमांड 30 हजार ton से ऊपर तक हो सकती है जल्द ही एनसीडीईएक्स मार्केट में ग्वार गम पाउडर ₹8500 प्रति कुंतल पहुंच सकता है— जो मेरे मैसेज से सहमत नहीं है वह इग्नोर करें— और जो व्यक्तियों को मैसेज पसंद आया है वह ग्वार गम में खरीदारी करें—-BY M.M AGRO MENER द्वारा किया हुआ व्यापार हमेशा फलदाई होता है और बगैर एडवाइजर के द्वारा किया हुआ कार्य हमेशा नुकसानदायक ही होगा और मानसिक परेशानी अलग से बनी रहेगी

*कपास NCDEX अप्रैल-22 : टेक्निकल*
कपास वायदा के भाव में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में 1,280 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद, उसके बाद भाव 1,250 रुपये तक जा सकते हैं।

*कपास खली NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
कपास खली वायदा के भाव 2,675 से 3,050 रुपये के दायरे में ट्रेडिंग कर रहे हैं, इसके भाव 3,050 के रेजिस्टेंस को जब तक पार नहीं करेंगे, तब तक सीमित घटबढ़ का अनुमान, इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

*कॉटन MCX जून : टेक्निकल*
कॉटन वायदा में और गिरावट आने के आसार तथा नीचे में भाव को 23,300 पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

*क्रूड पाम तेल MCX जून : टेक्निकल*
क्रूड पाम तेल वायदा में गिरावट आने का अनुमान, तथा नीचे में भाव को 950 से 1,000 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

*मेंथा तेल MCX जुलाई : टेक्निकल*
मेंथा तेल वायदा में भाव को 1,000 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार, निवेशक इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें, उसके बाद ही तेजी की उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

*सरसों NCDEX जुलाई : टेक्निकल*
सरसों वायदा में गिरावट के आसार। इसलिए निवेशक इसके बिक्री सौदों में 6,829 रुपये के स्टॉप लॉस बने रहे, तथा टार्गेट 5,850 रुपये का है।

*ग्वार सीड NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
ग्वार सीड वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा भाव को 4,000 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद, इसको ब्रेक किया तो नीचे में 3,925 तक जाने का अनुमान। इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

*ग्वार गम NCDEX जुलाई : टेक्निकल*
ग्वार गम वायदा में 6,175 से 6,700 रुपये के दायरे में व्यापार हो रहा है, अत: निवेशक नई पोजिशन नहीं बनाएं तथा इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें, उसके बाद ही सही दिशा तय होगी।

*हल्दी NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
हल्दी वायदा की कीमतों में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 7,500 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद, उसके बाद भाव 6,800 तक जाने का अनुमान। अत: कीमतों पर नजर रखें।

*सोयाबीन NCDEX जुलाई : टेक्निकल*
सोयाबीन वायदा में भाव को 6,500 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार, कीमतों पर नजर रखें, क्योंकि भाव सपोर्ट लेवल से भाव नीचे आए तो फिर 5,700 तक जाने के आसार। इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

*सोया तेल NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
सोया तेल वायदा में भाव को 1,200 से 1,250 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। यहां से भाव में सुधार आने का अनुमान तथा 1,300 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने के आसार। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

*जीरा NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
जीरा वायदा में गिरावट आने के आसार तथा नीचे में भाव को 13,200 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

*धनिया NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
धनिया वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 6,275 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

*चना NCDEX जुलाई: टेक्निकल*
चना वायदा में गिरावट आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके बिक्री सौदों में 5,169 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, टार्गेट 5,000 रुपये का है।