Jayant choudhary : RLD’s Jayant Chaudhary joins hands with BJP in big setback to I.N.D.I.A , Jayant choudhary news today NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी, कयासों पर लगा विराम, यूपी में I.N.D.I.A. को बड़ा झटका

Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary on Monday (February 12) confirmed that his party will contest the upcoming Lok Sabha elections in alliance with the NDA.

Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary

Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary on Monday (February 12) confirmed that his party will contest the upcoming Lok Sabha elections in alliance with the NDA. His party was a part of the Opposition’s I.N.D.I.A bloc. RLD became the second party to walk out of the alliance in the last one month after Nitish Kumar-led JDU in Bihar. The moves of both the leaders came as major blows to the Opposition’s unity as well as hopes to take on the BJP at the Centre in the general elections which are due in a few months.

jayant choudhary today news live

जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले में कार्यकर्ता और पार्टी के विधायक उनके साथ हैं। जयंत ने कहा कि परिस्थितियां ऐसी थीं कि उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।

लखनऊः

 राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी आखिरकार एनडीए में शामिल हो गए। बीते कई दिनों से उनके भाजपा के साथ जाने की अटकलें थीं। चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न की घोषणा के बाद से ये तय माना जा रहा था कि जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ देंगे और भाजपा नीत एनडीए के साथ चले जाएंगे। अब इस खबर पर मुहर लग गई है। जयंत चौधरी आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ खड़े दिखाई देंगे। इसे लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है। हमें अल्प समय में यह फैसला लेना पड़ा क्योंकि परिस्थितियां ऐसी थीं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता इस फैसले में हमारे साथ हैं।

google news

बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा था, ‘कोई कसर रहती है? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं आपके सवालों का?’ मोदी की सराहना करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और समर्पण से एक ऐसा निर्णय लिया गया, जो पिछली कोई भी सरकार नहीं ले पाई थी। यह देश के लिए एक बड़ा दिन है। यह मेरे लिए एक भावनात्मक और यादगार क्षण है। मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने दूरदर्शिता दिखाते हुए यह निर्णय लिया और (चौधरी चरण सिंह को) भारत रत्न से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *