इशबगुल की बिजाई कई गुना बढ़ी ,देखे अन्य क्रॉप के बिजाई आंकड़े 2024 रबी की फसल बिजाई बुवाई आंकड़े 2024

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

गुजरात कृषि विभाग ने रबी 2023-24 बिजाई का अंतिम अनुमान दिया।_

गेहूं, चना, सरसों, धनिया की बिजाई घटी।
ज्वार, मक्का, गन्ना, जीरा, इसबगोल, सौंफ की बढ़ी।

गेहूं बिजाई 12.46 लाख हेक्टेयरे के आकड़े दिए गये जो गत वर्ष 12.92 लाख हेक्टेयर थी।
चना बिजाई 3 सालाना औसत से 2.64 लाख हेक्टेयर व गत वर्ष से 1.38 लाख हेक्टेयर घटकर 6.31 लाख हेक्टेयर में सिमटी।

सरसों बिजाई 3 सालाना औसत 2.86 लाख हेक्टेयर से 9 हजार व गत वर्ष के 3.05 लाख हेक्टेयर से 28 हजार हेक्टेयर घटकर 2.77 लाख हेक्टेयर में की गयी।

धनिया बिजाई जो गत वर्ष 2.22 लाख हेक्टेयर थी इस वर्ष 95 हजार हेक्टेयर घटकर 1.27 लाख हेक्टेयर में सिमटी।
यह बिजाई पिछले 3 सालाना औसत 1.63 लाख हेक्टेयर से 36 हजार हेक्टेयर कम है।

जौ बिजाई गत वर्ष से 9 हजार हेक्टेयर उछलकर 22,956 हेक्टयर, मक्का की 10 हजार हेक्टेयर सुधरकर 1.15 लाख हेक्टेयर, गन्ना की 20 हजार हेक्टेयर सुधरकर 2 लाख हेक्टेयर के पार।
जीरा की बिजाई गत वर्ष से दोगुने से अधिक बढ़कर 5.6 लाख हेक्टेयर के पार पहुंची। गत वर्ष की बिजाई 2.75 लाख हेक्टेयर तथा 3 सालाना औसत 3.51 लाख हेक्टेयर से अधिक।

इसबगोल की 3 सालाना व गत वर्ष की बिजाई 13 हजार के आसपास थी, इस वर्ष बिजाई 3 सालाना औसत व गत वर्ष से 3 गुना बढ़कर 31 हजार हेक्टेयर के पार पहुंची।
सौंफ की बिजाई 1.33 लाख हेक्टेयर में दर्ज की गयी जो गत वर्ष 51 हजार हेक्टेयर थी। बिजाई गत वर्ष से 82 हजार हेक्टेयर बढ़ी तथा 3 सालाना औसत 43,287 हेक्टेयर है यानी बिजाई ने 3 सालाना औसत के रिकॉर्ड को भी तोडा।

उपरोक्त आकड़ों से साफ़ ज़ाहिर है कि जिन फसलों की कीमतें अधिक थी उनकी बिजाई ने अन्य फसलों का रकबा घटाया।
गुजरात में रबी सीजन में इस वर्ष उत्पादन आकड़ों में आ सकता है भारी हेर-फेर।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon