ग्वार कुल आवक बिजाई,मानसून ,भाव की सम्पूर्ण जानकारी ,देखे रिपोर्ट

*01/08/2021*
से *08/08/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*67000* बोरी

नया। *31400*
पुराना *35600*

(7 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *3900* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-1100 बोरी
विजयनगर————250 बोरी
घङसाना —————-250 बोरी
रावला—————–200 बोरी
अनुपगढ———— –200 बोरी
केसरीसिहपूर———-150 बोरी
रायसिंहनगर———–550 बोरी
सादूलशहर ————–200 बोरी
कर्णपूर ——————400 बोरी
गजसिहपूर ————–200 बोरी
सुरतगढ —————–150 बोरी
रिडमलसर ————–050 बोरी
पदमपूर ——————200 बोरी
जैतसर—————-000 बोरी

(3900 बोरी गुवार मे से 2300 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *4100* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——200 बोरी
HMH जंक्शन ———300 बोरी
रावतसर————-0650 बोरी
नोहर—————-2500 बोरी
पीलीबंगा —————-100 बोरी
भादरा—————–050 बोरी
संगरिया —————–150 बोरी
गोलूवाला————–100 बोरी
साहवा—————–050 बोरी

(4100 बोरी मे से 2300 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *13400* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-250 बोरी
हिसार ——————–050 बोरी
सिरसा —————–2400 बोरी
कालावाली————150 बोरी
डब्बवाली —————200 बोरी
आदमपूर ————–3200 बोरी
भिवानी—————-200 बोरी
भट्टू——————100 बोरी
चरखी दादरी———-250 बोरी
नारनौर—————-250 बोरी
शिवानी————–6200 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(13400 बोरी गुवार मे से 8100 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *10600* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-1600 बोरी
मेङता सिटी———-7000 बोरी
डेगाना—————1000 बोरी
कुचामन————-1000 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(10600 बोरी गुवार मे से 5800 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *12500* बोरी

बीकानेर————-5000 बोरी
ऊनमण्डी————1500 बोरी
लूणकरणसर———1800 बोरी
डुग॔रगढ —————0200 बोरी
खाजूवाला———–0400 बोरी
नोखा—————-3000 बोरी
पुगल बैल्ट————-150 बोरी
बज्जू बेल्ट————150 बोरी
छतरगढ—————050 बोरी
दांतौर बेल्ट————150 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(12500 बोरी गुवार मे से 7000 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *1100* बोरी

जौधपूर ——————100 बोरी
फलोदी ——————500 बोरी
भाप——————-400 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 500 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *4600* बोरी

बाङमेर —————1800 बोरी
बालोतरा————–200 बोरी
चोहटन —————-2200 बोरी
धोरीमन्ना————-0250 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(4600 बोरी गुवार मे से 1100 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *1300* बोरी

सुमेरपूर —————–700 बोरी
भीनमाल————–250 बोरी
जालौर—————-200 बोरी
अन्य ———————150 बोरी

(1300 बोरी गुवार मे से 800 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *600* बोरी
नया
ब्यावर—————–200 बोरी
किसनगढ————-200 बोरी
बिजयनगर————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *1100* बोरी

कुकरखेङा————050 बोरी
जयपुर—————-100 बोरी
चोमू——————-250 बोरी
चाकसु—————-100 बोरी
फुलेरा—————–150 बोरी
बगरू—————-0250 बोरी
साम्भर—————-100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 600 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *1800* बोरी

चुरू—————–0150 बोरी
राजगढ————–1000 बोरी
सरदारशहर————250 बोरी
सुजानगढ————-100 बोरी
तारानगर————–150 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(1800 बोरी गुवार मे से 1000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *2700* बोरी

नीमकाथाना———–200 बोरी
श्रीमाधोपुर———–1050 बोरी
लोसल—————1200 बोरी
फतेहपुर—————150 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(2700 बोरी गुवार 1400 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *000* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *200* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *8900* बोरी

पाटन——————293 बोरी
डीसा——————132 बोरी
सिद्वपुर—————-378 बोरी
राजकोट—————800 बोरी
थराद——————242 बोरी
मानसा—————- 378 बोरी
राधनपुर—————360 बोरी
तलोद—————–170 बोरी
हलवद—————–210 बोरी
भचाऊ ——————-040 बोरी
भाभर—————–070 बोरी
रापर——————030 बोरी
विसनगर————-0988 बोरी
हिम्मतनगर————070 बोरी
लाखनी—————-014 बोरी
डायोदर—————–12 बोरी
विजापुर—————162 बोरी
पीलुङा—————-114 बोरी
धानेरा—————–130 बोरी
कङी—————-1060 बोरी
हारीज—————–310 बोरी
भुज—————–0818 बोरी
महसाना—————146 बोरी
भिलङी—————-032 बोरी
थरा———————38 बोरी
जुनागढ—————014 बोरी
देहगाम—————-040 बोरी
अंजार—————–020 बोरी
कुकरवाङा————078 बोरी
कपङवंज————-084 बोरी
यांथावडा—————-26 बोरी
बङगाव—————148 बोरी
गोझारिया————-110 बोरी
बेचराजी————–060 बोरी
नेनावा—————— 24 बोरी
वाकानेर—————–20 बोरी
कलोल——————70 बोरी
माडोसा—————–10 बोरी
वाव———————40 बोरी
राह———————22 बोरी
मोरबी—————–018 बोरी
जोटाण—————-081 बोरी
पालनपुर————–630 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर—————48 बोरी
जामजोधपुर————22 बोरी
चाणस्म—————–14 बोरी
इकबालगढ————–70 बोरी
सतसलाना————–63 बोरी
अम्बोलियासन———-14 बोरी
बिरमगांव—————00 बोरी
समी——————–00 बोरी
अन्य——————247 बोरी

(8900 बोरी गुवार मे से 3900 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *200* बोरी

दौसा——————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/08/2021 से
08/08/2021 तक की

(3900+4100+13400+10600+12500+1100+4600+000+000+000+1300+600+1100+1800+2700+000+000+200+000+8900+200 )=67000 बोरी मे से 35600 बोरी पुराना और नया 31400 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
08/08/2021 से आज तक

*3842600*+ *31400* = *3874000* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*886700* + *35600* = *922300* बोरी

01/10/2020 से
08/08/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*4729300*+ *67000* = *4796300* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
4000 से 4500 तक गुवार के भाव

(आम भाव 4100 से 4340 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 4000 से 4420 तक

पंजाब के भाव 4200 से 4400 तक

मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही

गुजरात के भाव 4000 से 4440 तक

*आज गम का कामकाज कन्हैया लाल जी चांडक के अनुसार*

*आज गम मे कोई कामकाज नही हुआ ना पाऊडर मे और ना ही स्टोकिष्ट मे*

आजकल गुवार आमदनी 10 हजार से ऊपर और 11 हजार बोरी से नीचे आमदनी आ रही है पुराने गुवार की भरमार ज्यादा है
गत दिनो से गुवार मे 700 की तेजी देखने को मिली राजस्थान मे मानसून कमजोर रहने से गुवार गम मे तेजी का दौर रहा
अभी तक गुवार बिजाई के आंकङे काफी कमजोर ही आ रहे है राजस्थान के पश्चिम राजस्थान मे मानसून की गतिविधियों मे कोई सुधार नही हुआ अभी तक संशय बना हुआ है
राजस्थान एग्री ग्रुप के मौसम के जानकार और विश्वविख्यात *मनमोहन जी शर्मा और श्रीपाल सारस्वत जी* के अनुसार 20 अगस्त तक कोई बरसात नही है गर्मी से कही छांटा छिटका हो जाये कह नही सकते लेकिन अभी तक कोई अच्छी बरसात नही है पूर्व मे दिया गयी जानकारी उनकी 100% सत्य हुई
राजस्थान मे गुवार की बिजाई बहुत कमजोर है लेकिन बिजाई है
राजस्थान के चुरू जिले मे सिकर जिले मे नागौर जिले मे कही अच्छी बिजाई है तो कही कमजोर है वही बीकानेर के नोखा तहसील डुगरगढ तहसील और पुगल बज्जु के कुछ क्षैत्रो मे बिजाई है मगर बाकी तहसीलो मे बरसात नही है जिन तहसीलो मे बरसात है वो भी कुछ क्षैत्रो मे है नोखा के व्यापारी *अमित बंग* के अनुसार नोखा मे बिजाई मे 15-20 गांवो मे ही है बाकी एरिया अभी भी बरसात से वंचित है कुछ दिन पहले 40 किलोमीटर एरिया मे अच्छी बरसाते हुई थी
जैसलमेर मे 20 दिन पहले बरसात हुई जिसके कारण 60% क्षैत्र मे बिजाई हुई थी लेकिन अभी तक दुबारा कोई बरसात नही हुई *कन्हैया लाल जी चांडक* के अनुसार आगामी 10 दिनो मे बरसात नही आती है तो 60% एरिया मे जो बिजाई हुई है उस पर भी खतरा मंडराने लग जायेगा
बाङेमर जौधपुर सुमेरपूर जालौर सिरोही जिले अभी तक अच्छी बरसात से वंचित है
ताजा हाल यही है मानसून ने इस साल बहुत ही निराश किया है केवल राजस्थान चुरू सिकर और पूर्वी राजस्थान को छोङकर
कुछ दिनो से गम मे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है गुवार की अपेक्षा कारण साफ है पिछले सालो मे गम ही ज्यादा घटा जिसके कारण मिलो बंद हो गयी घाटा बढता गया गम बढने से हाजिर गुवार और डब्बे का अंतराल भी कम होगा कुछ दिन पहले गुवार का डिफरेंस 200 तक हो गया था गम बढने के कारण अब यह 100 के आसपास आ गया है सुधार आता रहना चाहिए दुसरा कारण यह था चुरी की डिमांड कमजोर हुई जिसके कारण गुवार पर दबाब देखने को मिला लेकिन कोरमे ने गुवार को मजबुती दी सोयाबीन मे बेतहासा तेजी के कारत रोटेस्ट कोरमे की डिमांड बढी जिसके कारण कोरमे मे ज्यादा मजबुती देखने को मिली आगे भी और तेजी देखने को मिल सकती है
20 अगस्त तक बरसात कहा कहा होती है देखने वाली बात है
राजस्थान मे
आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 50 हजार के आसपास रही तेलो मे डिमांड थोङी बहुत है आगे आने वाले समय मे डिमांड मे इजाफा होगा सरसो ने अभी तक बेहतरीन भाव बनाये है आगे भी उम्मीद है इसके भाव 8200 के आसपास आ सकते है लेकिन अभी भी हाजिर और डब्बे का तालमेल गायब है भावो का थोङा इतंजार है इतंजार की जरूरत है
आज सोयाबीन की आवाक करीब 50 हजार के करीब रही सोयाबीन के उत्पादन क्षैत्रो मे कही अत्यधिक बरसात है तो कही बहुत कम बरसात है पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ जिलो मे बाढ की स्थिति बन गयी है जिसके कारण फसलो पर संकट उत्पन्न हो गया है कही जलजला है तो कही सुखा लगता है हालात खराब ही खराब हो रहा है

आज कैस्टर के आमदनी करीब 50 हजार के आसपास रही गुजरात मे भी मानसुन अच्छा नही रहा ग्रुपो मे यही देखने को मिला सारे गुजरात मे भारी बरसात हो रही है लेकिन लोग अपनी तेजी मंदी के कारण ग्रुपो मे सही जानकारी नही देते ऐसे ग्रुपो की क्या अहमियत हो जाती है आजकल यही हो रहा है लोग अपनी तेजी मंदी के बाद सही जानकारी नही दे पाते तेजी मंदी किस्मत की है पैसा तकदीर मे लिखा है तो आयेगा वरना नही आयेगा गुजरात मे काफी एरिया अभी भी अच्छी बरसात के लिए तरस रहा है कुछ क्षैत्रो मे अच्छी बरसात हुई है जहा बरसात नही है वहा बिजाई का संकट उत्पन्न हो सकता है लेकिन अभी भी बिजाई का समय पङा है अच्छी से अच्छी बरसात हो यही कामना करनी चाहिए बरसात होगी फसले होगी तो व्यापार फुला फलेगा
अपने स्टाक के लिए बरसात नही आये ये सोच वाले व्यक्ति कभी भी जिंदगी मे सफल नही हो सकते
कैस्टर की डिमांड बहुत अच्छी है इस साल एक्सपोर्ट ने भी रिकार्ड तोङ दिया है आगे इसके भावो मे तेजी देखने को मिल सकती है अगर दुबारा कैस्टर कांड ना हुआ तो
कितने भी लोग हो यह किसी की नही सुनता अपनी धुन मे मगन रहता है
चना मे लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है चना अभी भी एक दायरे मे काम कर रहा है 4900 से 5200 तक अभी हाल फिलहाल इन्ही भावो मे खेलता लग रहा है आपने देखा होगा चना मे भारी तेजी के बाद भारी गिरावट का दौर देखा अप्रत्याशित तेजी मंदी किसी भी जिंस मे नुकसानदायक होती है बाजार अभी भी एक दायरे मे काम करेगा
हाजिर मे खल की डिमांड एक दायरे मे चल रही है कभी डिमांड बढ जाती है कभी बंद हो जाती है निचे भाव आने पर भावो मे डिमांड आ जाती है और जैसे ही भाव बढते है डिमांड कमजोर हो जाती है यही ट्रैड चल रहा है
धनिया मे काफी उठापटक दिखाई दे रही है लगातार 2 अपर सर्किट के बाद कल मंदी का सर्किट देखने को मिला जो भाई काल देता है ग्रुपो मे स्टोपलोश अवश्य देना चाहिए

हल्दी मे लगातार मंदी के बाद कुछ सुधार देखने को मिला हल्दी के क्षैत्रो मे रिपोर्ट अच्छी नही आ रही है हल्दी मे नजर रखनी चाहिए
आप कोई भी काम करे आप अपने स्तर पर रिपोर्ट लेकर ही काम करे
आपको तेजी 500 की खेलनी है तो आपको 250 की मंदी मे निकलना भी सिखना होगा वरना नुकसान भी आपका फिर कोई रिपोर्ट काम नही आयेगी हाजिर का व्यापार सर्वोतम है वही करे
सट्टा मे पैसे बनते मैनै तो नही देखा आपके आसपास कोई किसी ने बिल्डिंग डाली हो तो अवश्य बताना
धन्यवाद

*चलते चलते*

*विचार शब्द अर्थ एवं जीवन..*

*प्रत्येक शब्द व उसके अर्थ का जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव होता है, या ये कहे कि 12 खड़ी के भीतर ही समस्त जीवन व ब्रम्हांड का दर्शन है, तो अतिश्योक्ति न होगी….*

*सामान्य दिनचर्या से आरम्भ एक ही शब्द अपने अपने भावानुसार लगाए अर्थो के कारण भिन्न प्रकृति के जीवों को भिन्न भिन्न प्रभावित करता है, मूलतः शब्द व कर्म की उत्पत्ति का केंद्र विचार ही है….*

*प्रत्येक शब्द की एक विशेषता है कि उसके क्रिया की प्रतिक्रिया नियत है…*

*शब्द जब अपनी महिमा के दर्शन कराते है, तो कहीं कहीं शांति व आनन्द तो कही कही युद्ध सा वातावरण भी निर्मित करने में पूर्ण समर्थ हैं…*

*बस रहस्य ये है कि शब्द को समझना बहुत कठिन है, क्योंकि शब्द के ऊपर भ्रम व अविवेक का बहुत कठोर आवरण होता है…*

*जिसे भाव व विवेक नामक शस्त्र से ही भेदा जा सकता है*,

*इस पर अनेक बार प्रहार करने पर ही मूल भावार्थ प्रस्फुटित होगा, 3 से 4 प्रहार में तो मात्र अनर्थ प्राप्त होगा, अनेक प्रहार करेंगे तभी हम शब्द की गहराई में उतरते है व अर्थ को जानकर बोध प्राप्त करते है, व प्रत्येक शब्द की उचित प्रतिक्रिया देकर असमय हानि से बच सकते है,*

*विचार से उत्पन्न शब्दों में बड़ी तीव्रतम शक्ति होती है इनकी भी नकारात्मक व सकारात्मक प्रकृति होती है…*

*तभी तो आदिकाल में पूज्य ऋषियों व मुनियों ने शब्दो की ऊर्जा जानकर विशेष शब्द समूहों का निर्माण किया, जिसमें नकारात्मक, सकारात्मक, कल्याणकारी, विनाशक सभी प्रकार के शब्द समूह है, जिसे हम मन्त्र कहते है जो ब्रम्हास्त्र व अनेक दिव्यास्त्र प्रकट करने में समर्थ हैं…*

*इसलिए ज्ञानीजन कहते है कि बिना अर्थ जाने मन्त्र जपने से कोई लाभ नही, व प्रत्येक शब्द की उपयोगिता व उसकी ऊर्जा से उत्पन्न हानि लाभ को ठीक प्रकार जान समझकर ही कहा जाना चाहिए… सोच समझकर विचार करना चाहिए*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*