ग्वार ग्वार गम चना धनिया सरसों कपास खली की तेजी मंदी संभावना

कॉटन MCX जून : टेक्निकल
मुंबई कॉटन वायदा में तेजी आने के आसार, निवेशक इसके खरीद सौदों में 23,430 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा टार्गेट 24,999 रुपये का है।

कपास खली NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) कपास खली वायदा ने 2,750 रुपये के रेजिस्टेंस को पार कर लिया है, अत: आगे भाव में और तेजी आने के आसार तथा ऊपर में भाव को 2,950 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद। अत: इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

कपास NCDEX अप्रैल-22 : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) कपास वायदा में तेजी आने के आसार, अत: निवेशक इसके खरीद सौदों में 1,297 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, टार्गेट 1,349 रुपये का है।

चना NCDEX जुलाई: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) चना वायदा में गिरावट आने का अनुमान, इसलिए निवेशक मौजूदा भाव पर बिकवाली करें, तथा 5,399 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, टार्गेट 5,000 रुपये का है।

धनिया NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) धनिया वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 6,200 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

जीरा NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) जीरा वायदा में गिरावट आने के आसार तथा नीचे में भाव को 13,300 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। इसलिए कीमतों पर नजर रखें।

सोया तेल NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सोया तेल वायदा में तेजी आने के आसार, निवेशक इसके खरीद सौदों में 1,379 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, टार्गेट 1,459 रुपये का है।

सोयाबीन NCDEX जून : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सोयाबीन वायदा के भाव 6,700 से 7,500 रुपये के दायरे में ट्रडिंग कर रहे हैं, अत: निवेशक इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें, उसके बाद ही सही दिशा तय होगी।

हल्दी NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) हल्दी वायदा की कीमतों में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 7,400 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। अत: कीमतों पर नजर रखें।

ग्वार गम NCDEX जुलाई : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) ग्वार गम वायदा में 6,150 से 6,700 रुपये के दायरे में व्यापार हो रहा है, अत: निवेशक नई पोजिशन नहीं बनाएं तथा इन भाव को ब्रेक करने का इंतजार करें, उसके बाद ही सही दिशा तय होगी।

ग्वार सीड NCDEX जून: टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) ग्वार सीड वायदा में गिरावट आने के आसार, तथा नीचे में भाव को 4,025 रुपये पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

सरसों NCDEX जुलाई : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) सरसों वायदा के खरीद सौदों में निवेशक प्रॉफिट बुक करें, क्योंकि इसने शुक्रवार को 7,000 रुपये के स्टॉप लॉस को ब्रेक दिया था, कीमतों पर नजर रखें, क्योंकि अगर भाव 6,900 रुपये से नीचे आएं और फिर मंदा आने की उम्मीद। इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।

क्रूड पाम तेल MCX जून : टेक्निकल
मुंबई (कमोडिटीज कंट्रोल) क्रूड पाम तेल वायदा में तेजी आने की उम्मीद है, इसलिए निवेशक इसके खरीद सौदों में 1,120 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बने रहे, तथा टार्गेट 1,210 रुपये का है।

* 07/06/2021

*धनिया में तेजी की प्रबल संभावना धनिया विगत दिनों से रुक रुक कर चल रहा है और लाॅक डाउन की वजह से भी इसमें मांग कम थी लेकिन अब इसमें लॉकडाउन खुलने से रेस्टोरेंट्स होटल शादी ब्याह चालू होने से डिमांड देखने को मिल सकती है जिसके कारण बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है धनिया वालो को एक माह ओर इंतजार करना पड़ सकता है उसके बाद 500/700 रुपये का उछाल देखने को मिल सकता ह*

*व्यापार अपने विवेक से करें*
*

error: Content is protected !!