नया ग्वार आवक रिपोर्ट ,ओर तेजी मन्दी ग्वार पर विशेष रिपोर्ट

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें

http://www.mandibhavrajasthan.com

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

सभी मंडियों के ताजा भाव

*नमस्कार मित्रो*
ग्वार का उत्पादन कितना और फसल कितनी, इस बात को लेकर हम पिछले कई सालों से आंकलन लगाते आ रहे हैं। इस साल की फसल करोङ या सत्तर लाख को इश्यू बनता हुआ देख रहे है, *मगर क्या हमने इस बात पर ध्यान दिया है कि फसल साठ लाख हो या अस्सी लाख या करोङ, पिछले पांच सालों की बङी फसल होने के बावजूद भी मंडियो में आमदनी बनते नहीं देख रहे,* ऐसा क्या हुआ कि मंडियो में चारों तरफ नजर आने वाला ग्वार इस बार नजरअंदाज सा नजर आ रहा है। ऐसी कौनसी बात है कि चौमासे में बारानी में चारों तरफ ग्वार की फसल नजर आने के बावजूद भी ज्यादा ढेरीयां नजर नहीं आ रही
मित्रों बात को समझना बहुत जरूरी है। मैं ये नहीं कहता कि ग्वार ये भाव होगा वो भाव होगा, मैं ये नहीं कहता कि *ग्वार बेचना नहीं चाहिए या बेचना चाहिए* मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अच्छी बिजाई होने के बावजूद ग्वार नजर क्यों नहीं आ रहा, *भाव 4500 करके भी अजमा लिये और 6500 करके भी अजमा लिये*, इंतजार दीपावली के बाद का भी कर लिया और इंतजार नवंबर महिना समाप्त होने का भी कर लिया, इंतजार 15 दिसम्बर का भी कर लो और इंतजार 15 जनवरी का भी कर लो
मित्रो, साल अलग है और महत्वपूर्ण बातें ये है:-

*1:- पांच साल पहले बहुत बङा स्टोक था जो जबरदस्त बिका कोरोना काल में*

*2:- पांच सालों में मंदी इतनी रही कि ग्वार खल एक भाव हो गये और किसानों का ग्वार बिजाई के प्रति मोह भंग हुआ और बिजाई कमजोर होती गई*

*3:- पांच सात सालों में डिमांड खपत से हर साल उपज कम रही और स्टोक निकलता गया*

*4:- पिछले एक साल में डिमांड की पूर्ति करने के लिये करीब 70 लाख बोरी स्टोक निकला*

बस यूं ही मन किया लिख दिख दिया, भाव भावी इश्वर के हाथ, व्यापार जाने व्यापारी जाने, जय जवान जय किसान
*अपना इतना ही कहना है कि*
*अगले साल में*
*महिने तेरह*
*साल तेरहवा*
*तीया लेकर आ रहा है 2023*

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी रिपोर्ट क्लिक करे

*
✍🏻Shripal Sarswat

व्यापार विवेक से करें

समझना होगा शेयर बाज़ार ओर एग्री कोमोडिटी वायदा मे फर्क को । एक छोटा जबाब ही काफी है !
*-शेयर बाज़ार समंदर है जंहा रोज लहरे उछलती है एग्री कोमोडीटी झील है जंहा सिर्फ कृत्रिम लहर पैदा होती है-* ।
जंहा समंदर मे बड़े बड़े स्टीमर अनेकों जाल डालते है वंही झील मे छोटी छोटी नावें छोटे जाल से काम चलाती है ।
छोटा होने के कारण ही इस कोमोडिटी बाज़ार पर कब्जे करने की घटनाये होती रहती है ओर फिर झील के एक बड़े एरिया से मछली निकाल कर पुनः कब्ज़ा छोड़ देते हैँ ।
यही कुछ हो रहा है कोमोडिटी वायदा मे । *-अस्तित्व बनाये रखने का संघर्ष ओर संघर्ष मे मूल हथियार (केपासिटी) के बजाय अन्ट शंट प्रचार जिसका कोई ओरछोर न हो-* ।
किनारे से संघर्ष को देखेंगे तो पाएंगे जीरा पर अंतहीन व्याखान , गवार पर अंतहीन दलीले यह क्या दर्शाती है ? यही की इस झील की बड़ी नावें तुम्ही हो । ओर नजर भी तुम्ही पर होगी ।

इसके उलट धनिया , केस्टर , हल्दी , खल ओर कपास मे ज्यादा कुछ दलीलें नहीं दिखती । *- जैसे ये शांत पड़े पोखर हो-* ।
यह भी सिद्ध भी होता है की वायदा मे न होने से चना ,सरसों, सोयाबीन ओर तेल पर चर्चा नाम मात्र की मिलती है या यूँ कह दें कोई हल्ला गुल्ला नही है । *-क्योंकि यह झील का सुखा हुआ भाग है । -*
लिखने का आशय है जितनी ज्यादा दलील उतनी ज्यादा ठगी ओर झूठ की गुंजाइस । यह शक तो बनता है ।

*-अच्छा यह रहता है की अपनी बात लिख दे या कह दे ओर निर्णय पढ़ने सुनने वाले पर छोड़ दे । रोज माइंड वास करने ओर अपनी बात को रोज थोपने वाले लोगों से परहेज रखें । ऐसे लोगों की पहचान रखें -*।

पुखराज चोपडा

SUSHIL SHARMA:
*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*26/11/2022*
की गुवार आमदनी कुल
*39600* बोरी

नया। *37500*
पुराना *2100*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *3200* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0130 बोरी
विजयनगर————-0400 बोरी
घङसाना ——————–0640 बोरी
रावला——————0800 बोरी
अनुपगढ—————0460 बोरी
केसरीसिहपूर————-035 बोरी
रायसिंहनगर————0150 बोरी
सादूलशहर —————–0065 बोरी
कर्णपूर ————————060 बोरी
गजसिहपूर —————–0040 बोरी
सुरतगढ ———————0290 बोरी
रिडमलसर ——————–010 बोरी
पदमपूर ———————0040 बोरी
जैतसर——————-080 बोरी

(3200 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2600* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0150 बोरी
HMH जंक्शन ————0120 बोरी
रावतसर—————-0710 बोरी
नोहर——————-1100 बोरी
पीलीबंगा ——————-0120 बोरी
भादरा—————–0200 बोरी
संगरिया ———————0000 बोरी
गोलूवाला—————0105 बोरी
साहवा——————-060 बोरी
देवास——————–035 बोरी

(2600 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *2900* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-200 बोरी
हिसार ————————-000 बोरी
सिरसा ———————-0050 बोरी
कालावाली—————060 बोरी
डब्बवाली ——————–000 बोरी
आदमपूर ——————-1470 बोरी
भिवानी—————-0100 बोरी
भट्टू——————–110 बोरी
चरखी दादरी————-000 बोरी
नारनौर——————000 बोरी
शिवानी—————–0800 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(2900 बोरी गुवार मे से 600 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *4900* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————0600 बोरी
मेङता सिटी———–03000 बोरी
डेगाना——————0700 बोरी
कुचामन—————–300 बोरी
डीडवाना—————–080 बोरी
जायल——————-100 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(4900 बोरी गुवार मे से 100 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *9100* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0750 बोरी
ऊनमण्डी—————-400 बोरी
लूणकरणसर———–1500 बोरी
डुग॔रगढ ———————0250 बोरी
खाजूवाला————–2000 बोरी
नोखा——————2000 बोरी
पुगल बैल्ट—————500 बोरी
बज्जू बेल्ट————-0600 बोरी
छतरगढ——————330 बोरी
दांतौर बेल्ट—————600 बोरी
अर्जनसर—————–020 बोरी
झुझू———————100 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(9100 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला—- *1400* बोरी

जौधपूर ———————-160 बोरी
फलोदी ———————-0400 बोरी
भाप———————300 बोरी
बिलाडा—————-0200 बोरी
लोहावट——————100 बोरी
डेचू——- ——————-080 बोरी
अन्य —————————160 बोरी

(1400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *2400* बोरी

बाङमेर ———————-1200 बोरी
बालोतरा—————–150 बोरी
चोहटन ———————-0800 बोरी
धोरीमन्ना—————–100 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(2400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *2050* बोरी

पोखरण बैल्ट————-300 बोरी
भाटिपा बैल्ट————-100 बोरी
जैसलमेर—————–100 बोरी
मोहनगढ—————–400 बोरी
नाचना——————-400 बोरी
PTM————————- 100 बोरी
रामगढ——————-250 बोरी
नोख———————300 बोरी
अन्य——————–000 बोरी

(2050 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *100* बोरी

अलवर——————-030 बोरी
खैरथल——————030 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(100 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर टोंक निवाई जिला– *350* बोरी

भरतपुर——————100 बोरी
टोंक———————050 बोरी
निवाई——————-100 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(350 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *850* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–250 बोरी
भीनमाल—————–150 बोरी
जालौर——————-130 बोरी
सिरोही——————-140 बोरी
अन्य —————————180 बोरी

(850 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *700* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————0300 बोरी
किसनगढ—————-200 बोरी
बिजयनगर————-0100 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(700 बोरी गुवार नया मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(13)—जयपुर जिला—– *1350* बोरी

कुकरखेङा—————060 बोरी
जयपुर——————-140 बोरी
चोमू———————250 बोरी
चाकसु—————— 100 बोरी
फुलेरा——————0200 बोरी
बगरू——————–160 बोरी
साम्भर——————-180 बोरी
गंगापुर——————-060 बोरी
लालसोट—————–020 बोरी
रिंगस——————–050 बोरी
फागी——————–060 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(1350 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *1400* बोरी

चुरू———————050 बोरी
राजगढ—————–0730 बोरी
सरदारशहर————–300 बोरी
सुजानगढ—————-040 बोरी
तारानगर—————–100 बोरी
अन्य———————180 बोरी

(1400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *1000* बोरी

दातारामगढ————–040 बोरी
नीमकाथाना————–100 बोरी
श्रीमाधोपुर—————250 बोरी
लोसल—————–0300 बोरी
फतेहपुर—————–120 बोरी
अन्य —————————190 बोरी

(1000 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी

अबोहर——————000 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *4500* बोरी

पाटन——————–000 बोरी
डीसा——————–016 बोरी
सिद्वपुर——————146 बोरी
राजकोट—————-0250 बोरी
थराद——————–180 बोरी
मानसा—————— 022 बोरी
राधनपुर—————–385 बोरी
तलोद——————–25 बोरी
हलवद——————608 बोरी
भचाऊ ————————530 बोरी
भाभर——————–035 बोरी
रापर———————250 बोरी
विसनगर—————–274 बोरी
हिम्मतनगर—————070 बोरी
लाखनी——————155 बोरी
डियोदर——————011 बोरी
उपलोटा—————–000 बोरी
मांडल——————-000 बोरी
अमरेली——————000 बोरी
ध्रोल———————000 बोरी
विजापुर——————044 बोरी
पीलुङा——————-028 बोरी
धानेरा ————————-008 बोरी
कङी——————-0079 बोरी
हारीज——————-009 बोरी
भुज——————–0410 बोरी
महेसाना—————–052 बोरी
भिलडी——————001 बोरी
थरा———————013 बोरी
जुनागढ——————010 बोरी
देहगाम——————010 बोरी
अंजार——————-314 बोरी
कुकरवाङा—————035 बोरी
कपङवंज—————-012 बोरी
पाथांवडा—————–014 बोरी
बडगाव——————018 बोरी
गोझारिया—————-020 बोरी
बेचराजी—————–018 बोरी
नेनावा——————-035 बोरी
वाकानेर—————–024 बोरी
कलोल——————-010 बोरी
मोडासा——————010 बोरी
वाव———————–09 बोरी
राह————————02 बोरी
मोरबी——————–012 बोरी
जोटाणा——————040 बोरी
पालनपुर—————–042 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर————–000 बोरी
चाणस्मा——————-03 बोरी
गोंड़ल——————–000 बोरी
इकबालगढ————–017 बोरी
भागसर——————000 बोरी
लालपुरा—————–000 बोरी
सतसलाना—————–32 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–02 बोरी
पोरबंदर——————100 बोरी
जसदन——————–12 बोरी
वाराही———————22 बोरी
दशाडापाटडी————–18 बोरी
उनावा———————06 बोरी
शिहोरी——————–02 बोरी
आंबलीयासन————–33 बोरी
धनसुरा——————–10 बोरी
इडर———————007 बोरी
टीटोई———————06 बोरी
अन्य———————244 बोरी

(4500 बोरी गुवार मे से 700 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *400* बोरी

दौसा——————–200 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
26/11/2022 की

(3200+2600+2900+4900+9100+1400+2400+2050+100+350+850+700+1350+1400+1000+200+200+000+000+000+4500+400 ) 39600 बोरी मे से 2100 बोरी पुराना और नया 37500 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2022 से
26/11/2022 से आज तक

*1945500+37500=1983000* बोरी

01/10/2022 से
26/11/2022 तक

पुराना गुवार अब तक

*104700+2100=106800* बोरी

01/10/2022 से
26/11/2022 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*2050200+39600= 2089800* बोरी गुवार

आज राजस्थान मे भाव निचे मे 5500 और ऊपर मे 6000
रूपये तक रहे

हरियाणा मे भाव गुवार के निचे
मे 5200 और ऊपर मे 5800 रूपये तक रहे

आज गुजरात के भाव 5200 से 6000 रूपये रहे

*आज 230 टन का कामकाज हुआ*

आमदनी एक दायरे मे ही आ रही है वो भी 40 हज़ार से कम पीक सिजन है और इस सिजन मे आमदनीया बहुत अच्छी है फसल का पैमाना क्या होगा कितनी होगी अब सब लोग जानने और पहचानने लगे है लेकिन अब भी समझे तो समझाना व्यर्थ है सबका अपना अपना नजरिया होता है लेकिन जब नजरिया गलत होता जा रहा हो चुप रहना बेहतर है

*चलते चलते चिंतन*

*एक बच्चा प्रतिदिन अपने दादा जी को सायंकालीन पूजा करते देखता था। बच्चा भी उनकी इस पूजा को देखकर अंदर से स्वयं इस अनुष्ठान को पूर्ण करने की ईच्छा रखता था, परन्तु दादा जी की उपस्थिति उसे अवसर नहीं देती थी।*

*एक दिन दादा जी को शाम को आने में विलम्ब हुआ, इस अवसर का लाभ लेते हुए बच्चे ने समय पर पूजा प्रारम्भ कर दी।*

*जब दादा जी आये, तो वे दीवार के पीछे से बच्चे की पूजा देखने लगे।*

*बच्चा बहुत सारी अगरबत्ती एवं अन्य सभी सामग्री का अनुष्ठान में यथाविधि प्रयोग करता है और फिर अपनी प्रार्थना में कहता है*

*भगवान जी प्रणाम।*
*आप मेरे दादा जी को स्वस्थ रखना और दादी के घुटनों के दर्द को ठीक कर देना क्योंकि दादा-दादी को कुछ हो गया, तो मुझे चॉकलेट कौन देगा।*

*फिर आगे कहता है*

*भगवान जी मेरे सभी दोस्तों को अच्छा रखना, वरना मेरे साथ कौन खेलेगा।*

*फिर कहता है-*

*मेरे पापा और मम्मी को ठीक रखना, घर के कुत्ते को भी ठीक रखना, क्योंकि उसे कुछ हो गया, तो घर को चोरों से कौन बचाएगा।*

*लेकिन भगवान यदि आप बुरा न मानो तो एक बात कहूँ, सबका ध्यान रखना, लेकिन उससे पहले आप अपना ध्यान रखना, क्योंकि आपको कुछ हो गया, तो हम सबका क्या होगा।*

*इस सहज प्रार्थना को सुनकर दादा की आँखों में भी आंसू आ गए, क्योंकि ऐसी प्रार्थना उन्होंने न कभी की थी और न सुनी थी।*

*घर के संस्कार अच्छे हों, वातावरण अच्छा हो,तो बच्चों में अच्छाईयाँ ही अंकुरित होगीं..!!*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*