9 साल बाद ग्वार गम ने तोड़े रिकॉर्ड भाव ,मेथी भी तेज ,देखे आज के मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें

http://www.mandibhavrajasthan.com

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

सभी मंडियों के ताजा भाव

आज दिनांक 10 जनवरी 2023के भाव , 2022 मंडी भाव टुडे

मोठ ग्वार तिल सरसों जीरा मूंगफली ईसबगोल मेथी गेहूं आदि के ताजा भाव

*मुंग नया+पुराना 6800-7500

मोठ नया बोल्ड6400-6400

*मोठ नया मिडियम 5900-6200

*पुराना मोठ* *4500-5000*

ग्वार 5800-6215

(लास्ट बोली भाव 6080)

Nokha नोखा ग्वार आवक 1000+ बोरी ,,व्यापार 1700 बोरी का

बोली में मिलर, ट्रेडर्स ,स्टॉकिस्ट,एक्टिव रहे ।

आज वायदा बाजार में 2014 के बाद ग्वार गम के 14000 के स्तर देखने को मिले आज ग्वार गम ऊपर में 14089 के स्तर को छुवा , ओर ग्वार वायदा 6600 हुआ (यानी गम 560 ओर ग्वार 180 तेज हुआ),शाम को बड़ी मुनाफा वसूली देखने को मिली , गम 13697 ओर ग्वार 6385 पर बन्द हुए , कुलमिलाकर ग्वार 40 मन्दा ओर गम 185 तेज बन्द हुआ ।

आज ग्वार की आवक 30000 बोरी के लगभग रहने का अनुमान

गवार आमदानी

2400 बोरी

बीकानेर मंडी
2000 बोरी
ऊन मंडी
400 बोरी भाव

5600 6196

ग्वार गम एक्सपोर्ट डाटा

Dec. 2022 export

Guar gum n Split

Total 29500 ton

कुल ग्वार आवक पोस्ट के नीचे ही नीचे अपडेट होगी ।

मैथी 5800 -6250

चना* *4500-4800

*ईसब 15800-16500

*Blackसरसो 5200-5600*

जीरा 28000-31000

आज जीरा 1100 मन्दा रहा ।

तिल 12300-13140

ब्लेक Z तिल 13500*

गेहू 2380-2600*

*तारामीरा 4500-4700*

*जौ 2500-2600*

मतीरा बीज 13400 से 13600

मूंगफली 6500 से 7100

चुगा 6400 से 6600

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

नागौर मंडी भाव

नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव

मूंग न्यूनतम 6500 अधिकतम 8100 प्रति क्विंटल
ग्वार न्यूनतम 5000 अधिकतम 6160 प्रति क्विंटल
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4600 प्रति क्विंटल
जीरा न्यूनतम 21000 अधिकतम 33700 प्रति क्विंटल

सौंफ न्यूनतम 12000 अधिकतम 14800 प्रति क्विंटल
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 5100 प्रति क्विंटल
रायड़ा न्यूनतम 5500 अधिकतम 6200 प्रति क्विंटल
मोठ न्युनतम 5000 अधिकतम 6250 प्रति क्विंटल

कपास न्यूनतम 8300 अधिकतम 9100 प्रति क्विंटल
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 16500 प्रति क्विंटल
तिल न्यूनतम 10000 अधिकतम 14000 प्रति क्विंटल
मेथी न्यूनतम 4800 और अधिकतम 5850 प्रति क्विंटल
ज्वार न्यूनतम 3000 और अधिकतम 4800 प्रति क्विंट

Medta मेड़ता मंडी आज के भाव

श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव रिपोर्ट

मूँगफली आवक 1000 बोरी भाव 6000 से 7000 दाना/मील , । 7000 से 9400 सिकाई क्वालिटी।
बाजरा 1800 कट्टे भाव 2180 से 2260 शंकर , देशी 2250 से 2350
ग्वार आवक 350 क्विंटल भाव 5750 – 5940 ।
मौसम अच्छी धूप सुबह शाम सर्दी अच्छी ।

अनूपगढ़ मंडी भाव

रावतसर मंडी भाव

ग्वार आमदनी 370q भाव 5200 से 6158
सरसो आमदनी 600q भाव 5320 से 5921
कनक आमदनी 100q भाव 2580 से 2600

गंगानगर मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *10/01/2023*

*ग्वार* अराइवल *150* क्विंटल भाव *5800 से 6101*

*सरसों* अराइवल *300* क्विंटल भाव *5211* से *5690*

*नरमा* अराइवल *1500 क्विंटल भाव 8000 से 8538*
*मूंगी* अराइवल *150* क्विंटल भाव *6800 से 7551*

सादुलशहर मंडी भाव

रावला मंडी भाव

घड़साना मंडी भाव

*SUSHIL SHARMA*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*10/01/2023* *मंगलवार*
की गुवार आमदनी कुल
*38500* बोरी

नया। *35500*
पुराना *3000*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *3000* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————–250 बोरी
विजयनगर—————500 बोरी
घङसाना ———————-420 बोरी
रावला——————-350 बोरी
अनुपगढ—————–380 बोरी
केसरीसिहपूर————-025 बोरी
रायसिंहनगर————-150 बोरी
सादूलशहर ——————-030 बोरी
कर्णपूर ————————100 बोरी
गजसिहपूर ——————-000 बोरी
सुरतगढ ———————–100 बोरी
रिडमलसर ——————–000 बोरी
पदमपूर ———————–130 बोरी
जैतसर——————-065 बोरी

(3000 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2000* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन———300 बोरी
HMH जंक्शन ————–100 बोरी
रावतसर—————–370 बोरी
नोहर——————-0850 बोरी
पीलीबंगा ———————100 बोरी
भादरा——————-150 बोरी
संगरिया ———————–020 बोरी
गोलूवाला—————-070 बोरी
साहवा——————-040 बोरी
देवास——————–000 बोरी

(2000 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3300* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-250 बोरी
हिसार ————————-010 बोरी
सिरसा ———————-0800 बोरी
कालावाली—————020 बोरी
डब्बवाली ——————–000 बोरी
आदमपूर ——————1150 बोरी
भिवानी——————100 बोरी
भट्टू——————–000 बोरी
चरखी दादरी————-000 बोरी
नारनौर——————000 बोरी
शिवानी—————–0900 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(3300 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *5150* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–400 बोरी
मेङता सिटी————-3000 बोरी
डेगाना——————-900 बोरी
कुचामन—————–550 बोरी
डीडवाना—————–110 बोरी
जायल——————-100 बोरी
अन्य———————090 बोरी

(5150 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *7850* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-2000 बोरी
ऊनमण्डी—————0400 बोरी
लूणकरणसर———–1200 बोरी
डुग॔रगढ ———————0200 बोरी
खाजूवाला————–0700 बोरी
नोखा——————1600 बोरी
पुगल बैल्ट—————300 बोरी
बज्जू बेल्ट————–0700 बोरी
छतरगढ——————150 बोरी
दांतौर बेल्ट—————400 बोरी
अर्जनसर—————–060 बोरी
झुझू———————070 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(7850 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला—- *1700* बोरी

जौधपूर ———————–180 बोरी
फलोदी ————————600 बोरी
भाप———————500 बोरी
बिलाडा——————150 बोरी
लोहावट——————070 बोरी
डेचू——- ——————-060 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(1700 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *3850* बोरी

बाङमेर ———————-2000 बोरी
बालोतरा—————–150 बोरी
चोहटन ———————-1300 बोरी
धोरीमन्ना—————–200 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(3550 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *1450* बोरी

पोखरण बैल्ट————-150 बोरी
भाटिपा बैल्ट————-000 बोरी
जैसलमेर—————–150 बोरी
मोहनगढ—————–200 बोरी
नाचना——————-250 बोरी
PTM————————- 100 बोरी
रामगढ——————-200 बोरी
नोख———————400 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(1450 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर टोंक निवाई जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
टोंक———————000 बोरी
निवाई——————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *550* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–150 बोरी
भीनमाल—————–110 बोरी
जालौर——————-080 बोरी
सिरोही——————-090 बोरी
अन्य —————————120 बोरी

(550 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *550* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-100 बोरी
किसनगढ—————-150 बोरी
बिजयनगर—————200 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(550 बोरी गुवार नया मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(13)—जयपुर जिला—– *1200* बोरी

कुकरखेङा—————030 बोरी
जयपुर——————-140 बोरी
चोमू———————350 बोरी
चाकसु—————— 150 बोरी
फुलेरा——————0250 बोरी
बगरू——————–000 बोरी
साम्भर——————-100 बोरी
गंगापुर——————-030 बोरी
लालसोट—————–020 बोरी
रिंगस——————–040 बोरी
फागी——————–020 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(1200 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *1350* बोरी

चुरू———————050 बोरी
राजगढ—————–0700 बोरी
सरदारशहर————–300 बोरी
सुजानगढ—————-100 बोरी
तारानगर—————–070 बोरी
अन्य———————130 बोरी

(1350 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *1050* बोरी

दातारामगढ————–040 बोरी
नीमकाथाना————–070 बोरी
श्रीमाधोपुर—————350 बोरी
लोसल—————–0300 बोरी
फतेहपुर—————–150 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(1050 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *100* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी

अबोहर——————000 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *5200* बोरी

पाटन——————–070 बोरी
डीसा——————–480 बोरी
सिद्धपुर—– —————-260 बोरी
राजकोट—————-0350 बोरी
थराद——————–300 बोरी
मानसा—————— 057 बोरी
राधनपुर—————–190 बोरी
तलोद——————–150 बोरी
हलवद——————-145 बोरी
भचाऊ ————————390 बोरी
भाभर——————–250 बोरी
रापर———————070 बोरी
विसनगर—————–575 बोरी
हिम्मतनगर—————000 बोरी
लाखनी——————028 बोरी
डियोदर——————002 बोरी
मांडल——————-015 बोरी
अमरेली——————001 बोरी
ध्रोल———————000 बोरी
विजापुर——————054 बोरी
पीलुङा——————-028 बोरी
धानेरा ————————-043 बोरी
कङी——————-0125 बोरी
हारीज——————-031 बोरी
भुज——————–0477 बोरी
महेसाना—————–081 बोरी
भिलडी——————015 बोरी
थरा———————000 बोरी
जुनागढ——————024 बोरी
देहगाम——————016 बोरी
अंजार——————-093 बोरी
कुकरवाङा—————085 बोरी
कपङवंज—————-031 बोरी
पाथांवडा—————–016 बोरी
बडगाव——————028 बोरी
गोझारिया—————-011 बोरी
बेचराजी—————–036 बोरी
नेनावा——————-200 बोरी
वाकानेर—————–008 बोरी
कलोल——————-040 बोरी
मोडासा——————042 बोरी
वाव———————–08 बोरी
राह————————02 बोरी
मोरबी——————–044 बोरी
जोटाणा——————012 बोरी
पालनपुर—————–012 बोरी
कठलाल——————-12 बोरी
जामनगर—————–016 बोरी
जामजोधपुर————–000 बोरी
चाणस्मा——————-02 बोरी
गोंड़ल——————–000 बोरी
इकबालगढ————–004 बोरी
सतसलाना—————–32 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–02 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
जसदन——————–08 बोरी
वाराही———————38 बोरी
दशाडापाटडी————–14 बोरी
उनावा———————04 बोरी
शिहोरी——————–03 बोरी
आंबलीयासन————029 बोरी
बागसरा——————-00 बोरी
धनसुरा——————–02 बोरी
इडर———————004 बोरी
टीटोई———————02 बोरी
घागध्रा——————-000 बोरी
अन्य———————135 बोरी

(5200 बोरी गुवार मे से 1200 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *100* बोरी

दौसा———————050 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
10/01/2023 की

(3000+2000+3300+5150+7850+1700+3850+1450+000+000+550+550+1200+1350+1050+100+100+000+000+000+5200+100 ) 38500 बोरी मे से 3000 बोरी पुराना और नया 35500 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2022 से
10/01/2023 से आज तक

*3237800+35500=3273300* बोरी

01/10/2022 से
10/01/2023 तक

पुराना गुवार अब तक

*166000+3000=169000* बोरी

01/10/2022 से
10/01/2023 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*3403800+38500= 3442300* बोरी गुवार

आज राजस्थान मे भाव निचे मे 5200 और ऊपर मे 6200
रूपये तक रहे

हरियाणा मे भाव गुवार निचे 5200 और ऊपर मे 6050 रूपये तक रहे

आज गुजरात के भाव 5200 से 6200 रूपये रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम मे आज 640 टन का कामकाज हुआ*

आज गुवार आमदनी शानदार रही इसकी वजह यह रही की कल से
और आज गुवार के भाव तेज रहे आज करीब गंगानगर जिले मे 200 बोरी हरियाणा मे 300 बोरी नागौर जिले मे 2600 बोरी बीकानेर जिले 1200 बोरी बाडमेर जैसलमेर जिले मे करीब 1400 बोरी गुजरात मे करीब 2000 बोरी कुल मिलाकर बात करे तो 7700 बोरी गोदामों का व्यापार हुआ आज करीब गोदामों का 18 हजार बोरी का व्यापार हुआ लेने मिलर और एक्सपोर्टरस रहे
*दुध का जला छाछ को फुंक फुककर पीता है*
यह कहावत तो आपने सुनी होगी इस, बार गुवार पर लागु हो रही है जैसे जैसे बाजार बढ रहा है वैसे वैसे व्यापारी खाली होते जा रहे है कुछ समय बाद ऐसा आयेगा व्यापारी खाली हो जायेगा होना भी चाहिए नफा जितना घर पर आ जाये उतना ही अच्छा है आगे जाकर आमदनी बिल्कुल कमजोर हो जायेगी आगे एक कडी और मजबूत होगी
आज वायदे मे काफी उठा पटक रही बाजार कभी तेज कभी मंदा हुआ हैरानी तब होती है जब लोग अपने ट्रैड के हिसाब से बातो का आदान प्रदान करते है 2 नग लिया तो तेजी और 2 नग बेचा तो मंदी अजीब दस्तूर है लोगो का
आज सरसो सोयाबीन मे मंदी का दौर रहा आज करीब सरसो 50 रूपये और सोयाबीन 100 रूपये मंदी रही आगे भी इसमे मंदी देखने को मिल सकती है
काटन मै क्या होगा काफी किसान भाई पुछते है इस पर कल सक्षेप मे लिखेगे

*चलते चलते चिंतन*

*सामाजिक प्रगति के लिए*
*–धर्म बुद्धि आवश्यक–*

मनुष्य हाड़-मांस का पुतला, एक तुच्छ प्राणी मात्र है, उसमें न कुछ विशेषता है न न्यूनता । *उच्च भावनाओं के आधार पर वह देवता बन जाता है, तुच्छ विचारों के कारण वह पशु दिखाई पड़ता है और निकृष्ट “पापबुद्धि” को अपना कर वह असुर एवं पिशाच बन जाता है ।* इस लोक में जो कुछ सुख-शांति, समृद्धि और प्रगति दिखाई पड़ती है, वह सब सद्भावनाओं और सत्प्रवृत्तियों का परिचय है । जितनी भी उलझनें, पीड़ाएँ और कठिनाइयाँ दीखती हैं, उनके मूल में कुबुद्धि का विष बीज ही फलता-फूलता रहता है । *सैकड़ों, हजारों वर्ष बीत जाने पर भी पुरानी ऐतिहासिक इमारतें लोहे की चट्टान की तरह आज भी अडिग खड़ी हैं , पर हमारे बनाए हुए बाँध, स्कूल, पुल बनकर कुछ ही दिनों में बिखरना शुरु हो जाते हैं । सामान और ज्ञान दोनों ही आज पहले की अपेक्षा अधिक उच्च कोटि का उपलब्ध है, पर उस लगन की कमी ही दिखाई पड़ती है जिसके कारण प्राचीन काल में लोग स्वल्प साधन होते हुए भी बड़ी बड़ी मजबूत चीजें बनाकर खड़ी कर देते थे ।*
जब तक मजदूर ईमानदारी से काम न करेंगे, *कोई कारखाना पनप न सकेगा ।* जब तक चीजें अच्छी और मजबूत न बनेंगी, *उनसे किसी खरीदने वाले को लाभ न मिलेगा ।* जब तक विक्रेता और व्यापारी मिलावट, कम तोल-नाप, मुनाफाखोरी न छोडेंगे, *तब तक व्यापार की स्थिति दयनीय ही बनी रहेगी ।* सरकारी कर्मचारी जब तक अहंकार, रिश्वत, कामचोरी और घोटाला करने की प्रवृत्ति न छोड़ेंगे, *तब तक शासन तंत्र का उद्देश्य पूरा न होगा । यह सत्प्रवृत्तियाँ इन वर्गों में अभी उतनी नहीं दिखाई देती, जितनी होनी चाहिए । यही कारण है कि हमारी प्रगति अवरुद्ध बनी पड़ी है ।* साधनों की कमी नहीं है, आज जितना ज्ञान, धन और श्रम साधन अपने पास मौजूद है, उनका सदुपयोग होने लगे तो सुख सुविधाओं की अनेक गुनी अभिवृद्धि हो सकती है ।
*”आत्म-कल्याण” की लक्ष्य पूर्ति तो सर्वथा “सत्प्रवृत्तियों” पर ही निर्भर है ।* ईश्वर का साक्षात्कार, स्वर्ग एवं मुक्ति को प्राप्त कर सकना केवल उन्हीं के लिए संभव है, जिनके विचार और कार्य उच्चकोटि के, आदर्शवादी एवं परमार्थ भावनाओं से ओत-प्रोत हैं । भगवान घटघट वासी है । वे भावनाओं को परखते हैं और हमारी प्रवृत्तियों को भली-भाँति जानते हैं, उन्हें किसी बाह्य उपचार से बहकाया नहीं जा सकता ।
लौकिक और पारलौकिक, भौतिक और आत्मिक कल्याण के लिए उत्कृष्ट भावनाओं की अभिवृद्धि नितांत आवश्यक है । प्राचीन काल में जब भी अनर्थ के अवसर आये हैं, तब उनका कारण मनुष्य की *”स्वार्थपरता” एवं “पापबुद्धि”* ही रही है और जब भी सुख-शांति का आनंदमय वातावरण रहा है, उसके पीछे *”सद्भावनाओं”* का बाहुल्य ही मूल कारण रहा है । *आज भी हमारे लिए वही मार्ग शेष है । इसके अतिरिक्त और कोई मार्ग न पहले था और न आगे रहेगा । सभ्य समाज की स्थिति जब-जब रही, तब “धर्म-बुद्धि” की ही प्रधानता रही है । हमें वर्तमान दुर्दशा से ऊँचे उठने के लिए जनमानस में गहराई तक “धर्म-बुद्धि” की स्थापना करनी होगी । इसी आधार पर विश्वव्यापी “सुख-शांति” का वातावरण सकना संभव होगा ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

error: Content is protected !!