जानिए ग्वार (guarseed) की आवक ,भाव और ग्वारगम का टोटल कारोबार ।

*19/03/2021* 257600
की गुवार आमदनी कुल
*12700* बोरी

नया *8200*
पुराना *4500*

कुल आमदनी गुवार
19/03/2021 की

(2000+1150+2950+950+1250+400+1350+00+000+000+200+000+300+350+250+000+000+100+00+000+1500+050 )=12700 बोरी मे से 4500 बोरी पुराना और नया 8200 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
19/03/2021 से आज तक

*3385500*+ *8200* = *3393200* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*506500* + *4500* = *511000* बोरी

01/10/2020 से
19/03/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*3891500*+ *12700* = *3904200* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
3300 से 3680 तक गुवार के भाव

(आम भाव 3570 से 3630 तक रहे)

हरियाणा के गुवार का 3200 से 3670 तक रहे

(आम भाव 3560 से 3620 तक रहे)

पंजाब मे कोई आवाक नही

मध्यप्रदेश मे कोई अवाक नही

गुजरात के भाव 3300 से 3650 तक रहे

(आम भाव 3550 से 3610 तक रहे)

*

*आज गम का टोटल कारोबार 400 टन का कामकाज*

गम का कामकाज सामान्य रहा कुछ दिनो से एक दायरे मे सौदे हो रहे है आमदनी अगले हफ्ते मे प्राय प्राय कम हो जायेगी
सरसो की आमदनी आज करीब 9 लाख 60 हजार के आसपास रही आज भी नफा बुकिंग देखने को मिली आज जो भाव बताये आ गये 5900 वाली सरसो 5500 हो गयी अब ज्यादा एक बार घटेगी नही
आज सोयाबीन की अवाक करीब 90 हजार के आसपास रही दुसरी मार्केट को देखकर इसमे भी आज नजायज मंदी आ गयी लेकिन सोयाबीन मे फिर तेजी देखने को मिली बाजार कवर हो गया
आज कैस्टर की आमदनी करीब 90 हजार के आसपास रही डिमांड थोङी कमजोर लगी
शनिवार और रविवार को परिवार के साथ खुशी के पल बिताये
*जहा चुनाव है वहा कोरोना नही*
*जहा चुनाव नही वही कोरोना है*
अजीब दस्तुर है भारत की

*चलते चलते*

*किसी से बदला लेने का नहीं अपितु स्वयं को बदल डालने का विचार ज्यादा श्रेष्ठ है। महत्वपूर्ण यह नहीं कि दूसरे आपको गलत समझते हैं अपितु यह है कि आप गलत भाव से कोई कर्म नहीं करते हैं।*
बदले की आग दूसरों को कम, स्वयं को ज्यादा जलाती है। बदले की आग उस मशाल की तरह है जिसे दूसरों को खाक करने से पहले स्वयं को राख होना पड़ता है। इसीलिए सहनशीलता के शीतल जल से जितना जल्दी हो सके इस आग को भड़कने से रोकना ही बुद्धिमत्ता है।
*बदले की भावना केवल आपके समय को ही नष्ट नहीं करती अपितु आपके स्वास्थ्य को भी नष्ट कर जाती है। अत: प्रयास जरूर करो मगर बदला लेने का नहीं अपितु स्वयं को बदल डालने का।*

*जय श्री राम*

धन्यवाद

राजस्थान एग्री ग्रुप

खबर जरा हटकर:——-

अमेरिका में कच्चे तेल के कुआं में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है 18 सितंबर महीना 2020 कच्चे तेल के कुओं की संख्या 179 थी जो आज बढ़कर 318 हो गई वर्ल्ड में टोटल कच्चे तेल के कुआं की संख्या 24 बढ़ाकर 701 हो गई है अगले हफ्ते अमेरिका में ग्वार गम पाउडर की बढ़ी डिमांड देखने को मिलेगी सरकार ने सऊदी अरब से 25% की तेल की खरीदारी कम कर दी है कुल मिलाकर लगभग 50% कमी दर्शाता हैऔर अमेरिका मैं खरीदारी बढ़ा दी है ग्वार गम पाउडर का सबसे बड़ा खरीददारी अमेरिका की है और अमेरिका से कच्चा तेल की खरीदारी सरकार ने बढ़ा दी है जिसमें ग्वार गम export होने की संभावना बहुत अधिक और बढ़कर होने की हो गई है।

आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं।