(Guar Teji Mandi Report)ग्वार और ग्वार गम तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 ग्वारगम भाव भविष्य 2024 ग्वार में तेजी कब आएगी

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (आज  के ग्वार भाव आज के मूंगफली भाव आज के चना भाव आज के गेहूं भाव आज के तुंबा बीज भाव आज का मतीरा बीज भाव आज का काकड़िया बीज भाव आज का सरसों भाव आज का नरमा कपास भाव आज का जीरा भाव आज का इशबगुल भाव गुवार तेजी मंदी रिपोर्ट और जानकारी ) के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ।

हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदी से आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें

ग्वार गम : विदेशी डिमांड बढिया लेकिन वायदा बाजार में सेलर हावी

(Guar Teji Mandi Report)ग्वार और ग्वार गम तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 ग्वारगम भाव भविष्य 2024

27 फरवरी (MBR न्यूज़)निर्यात और घरेलू मांग घटने से हाल ही में ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 250 रुपए प्रति क्विंटल घट गए। भविष्य में और गिरावट की संभावना कम है
आपको समय-समय ग्वार गम की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। औद्योगिक मांग घटने से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव निचले स्तर से 250 रुपए घटकर 10400/10500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार के 150 रुपए बढकर 5350/5400 रुपए प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि सटोरियों की लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा मार्च व अप्रैल डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव का रुख रहा। उल्लेखनीय सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा की कीमतों में हाल ही में भारी गिरावट आ गई है जिसके कारण भी बिकवाली का दबाव बढ़ने से ग्वार गम की कीमतों में मंदी कि सिलसिला जारी रहा। हालांकि उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें में मामूली बढ़त रही।

ग्वार का उत्पादन मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। बिजाई का रकबा घटने एवं बर्षा की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन चालू सीजन के दौरान 70/75 लाख बोरी के लगभग हुआ है जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80/85 लाख बोरी के लगभग हुआ था। गुजरात राजस्थान व हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक लगभग समाप्त हो गई है आवक लगभग 10 हजार से 14 हजार तक आ रही है । मंडियों में इसके भाव लूज में 4900/5000 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।

एपीडा के अनुसार अप्रैल से दिसंबर 2023-24के दौरान ग्वार गम का निर्यात 25900 टन प्रति महीना के लगभग हुआ। जबकि गत बर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 27800 टन प्रति महीना लगभग हुआ था।

उत्पादन कमजोर होने के कारण कच्चे माल की कीमतों और अधिक मंदे की संभावना नहीं लग रही है। इसके अतिरिक्त घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भविष्य में ग्वार गम की कीमतों ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। ग्राहकी निकलते ग्वार गम की कीमते पुनः बढ़ने लगेगी।

लेकिन एक बात नोटिस करने वाली यह है कि इस कमजोर फसल में भी वायदा बाजार में आने वाली इस गिरावट को कोई रोक नहीं पाया है ,,आगेमार्चं भी आ रहा है,इस बार दूसरी फसलो ने भी व्यापारियों का साथ नहीं दिया और सभी का मनोबल टुटा हुआ है गुआर के मैदान में नये खिलाडी कब आते है वो समय बताएगा मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार आगामी मानसून जबरदस्त रहने वाला है तो फिलहाल ग्वारगम में तेजी मंदी अधरझूल पर टिक्की हुई है बड़े सटोरियों की एंट्री ही इसमें बड़ी तेजी दिला सकती है ,मेरा मन यही है की बड़ी तेजी मानकर आप मार्च महीने में नई एंट्री न करे तो ही बेहतर है

आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें आपको होने वाले लाभ और हानि के प्रति हमारी कोई जवाबदेही नहीं है

gwargum #gwarcrop #gwarexport #gumfactory #gumconsumption #exportimport #exporterworldwide

error: Content is protected !!