*13/09/2021*
से *18/09/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*27600* बोरी
नया। *10100*
पुराना *17500*
(6 दिन की )
सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*
(1) श्री गंगानगर जिला– *1100* बोरी
नया—–पुराना
गंगानगर————-0350 बोरी
विजयनगर————100 बोरी
घङसाना ——————100 बोरी
रावला—————–050 बोरी
अनुपगढ———— –100 बोरी
केसरीसिहपूर———-050 बोरी
रायसिंहनगर———-100 बोरी
सादूलशहर ————–050 बोरी
कर्णपूर —————*—050 बोरी
गजसिहपूर ————–050 बोरी
सुरतगढ —————–000 बोरी
रिडमलसर ————–000 बोरी
पदमपूर ——————100 बोरी
जैतसर—————-000 बोरी
(1100 बोरी गुवार मे से 800 बोरी गुवार पुराना )
(2) हनुमानगढ जिला— *2200* बोरी
नया—–पुराना
हनुमानगढ टाऊन——-100 बोरी
HMH जंक्शन ———–100 बोरी
रावतसर————–0150 बोरी
नोहर—————–1600 बोरी
पीलीबंगा ——————100 बोरी
भादरा—————–050 बोरी
संगरिया ——————–050 बोरी
गोलूवाला————–050 बोरी
साहवा—————–000 बोरी
(2200 बोरी मे से 1400 बोरी पुराना गुवार )
(3) हरियाणा राज्य—- *6600* बोरी
नया—–पुराना
ऐलनाबाद————-150 बोरी
हिसार ———————000 बोरी
सिरसा ——————-1400 बोरी
कालावाली————100 बोरी
डब्बवाली —————–100 बोरी
आदमपूर —————-2100 बोरी
भिवानी—————100 बोरी
भट्टू——————000 बोरी
चरखी दादरी———-100 बोरी
नारनौर—————-200 बोरी
शिवानी————–2200 बोरी
अन्य——————150 बोरी
(6600 बोरी गुवार मे से 4600 बोरी पुराना )
(4) नागोर जिला—- *1800* बोरी
नया—–पुराना
नागोर—————-0300 बोरी
मेङता सिटी———-1100 बोरी
डेगाना—————0100 बोरी
कुचामन————-0200 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(1800 बोरी गुवार मे से 1200 बोरी पुराना )
(5) बीकानेर जिला—- *3800* बोरी
बीकानेर————-0850 बोरी
ऊनमण्डी————0050 बोरी
लूणकरणसर———1600 बोरी
डुग॔रगढ ——————0250 बोरी
खाजूवाला———–0250 बोरी
नोखा—————-0400 बोरी
पुगल बैल्ट————-100 बोरी
बज्जू बेल्ट————050 बोरी
छतरगढ—————050 बोरी
दांतौर बेल्ट————050 बोरी
अन्य——————150 बोरी
(3800 बोरी गुवार मे से 2200 बोरी पुराना)
(6) जौधपर जिला– *600* बोरी
जौधपूर ——————100 बोरी
फलोदी ——————150 बोरी
भाप—————–200 बोरी
अन्य ———————150 बोरी
(600 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )
(7) बाङमेर जिला—- *1800* बोरी
बाङमेर ——————0500 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————1000 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————200 बोरी
(1800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)
(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी
मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(00 बोरी गुवार नया )
(9) अलवर—- *000* बोरी
अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी
भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )
(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *600* बोरी
सुमेरपूर ——————-200 बोरी
भीनमाल————–150 बोरी
जालौर—————-100 बोरी
अन्य ———————-150 बोरी
(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी गुवार पुराना )
(12)-अजमेर जिला—- *000* बोरी
नया
ब्यावर—————–000 बोरी
किसनगढ————-000 बोरी
बिजयनगर————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )
(13)—जयपुर जिला—– *600* बोरी
कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-050 बोरी
चोमू——————-150 बोरी
चाकसु—————-050 बोरी
फुलेरा—————–050 बोरी
बगरू—————-0100 बोरी
साम्भर—————-050 बोरी
अन्य——————150 बोरी
(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)
(14)—चुरू जिला—– *200* बोरी
चुरू—————–0000 बोरी
राजगढ————–0000 बोरी
सरदारशहर————100 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————100 बोरी
(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )
(15)—-सिकर जिला —- *300* बोरी
नीमकाथाना———–000 बोरी
श्रीमाधोपुर———–0050 बोरी
लोसल—————0100 बोरी
फतेहपुर—————000 बोरी
अन्य ———————-150 बोरी
(300 बोरी गुवार 300 बोरी गुवार पुराना )
(16)–केकङी जिला– *000* बोरी
(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी
(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी
अबोहर—————000 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 पुराना )
(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी
(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी
विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी
(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)
(21)–गुजरात राज्य— *7900* बोरी
पाटन——————153 बोरी
डीसा—————–0331 बोरी
सिद्वपुर—————0147 बोरी
राजकोट————–1400 बोरी
थराद——————280 बोरी
मानसा—————- 097 बोरी
राधनपुर—————560 बोरी
तलोद—————–070 बोरी
हलवद—————–163 बोरी
भचाऊ ———————164 बोरी
भाभर—————–068 बोरी
रापर——————030 बोरी
विसनगर————-0713 बोरी
हिम्मतनगर————090 बोरी
लाखनी—————-020 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————189 बोरी
पीलुङा—————-058 बोरी
धानेरा—————–047 बोरी
कङी—————-0470 बोरी
हारीज—————–250 बोरी
भुज—————–0750 बोरी
महसाना—————080 बोरी
भिलङी—————-066 बोरी
थरा———————34 बोरी
जुनागढ—————031 बोरी
देहगाम—————-083 बोरी
अंजार—————–024 बोरी
कुकरवाङा————100 बोरी
कपङवंज————-070 बोरी
यांथावडा—————15 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-100 बोरी
बेचराजी————–048 बोरी
नेनावा—————–052 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल—————–100 बोरी
माडोसा—————–12 बोरी
वाव———————38 बोरी
राह———————10 बोरी
मोरबी—————–056 बोरी
जोटाण—————-098 बोरी
पालनपुर————-0248 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–10 बोरी
इकबालगढ————–00 बोरी
सतसलाना————-060 बोरी
अम्बोलियासन———-020 बोरी
बिरमगांव—————-10 बोरी
समी———————03 बोरी
पोरबंदर—————–000 बोरी
अन्य——————–482 बोरी
(7900 बोरी गुवार मे से 4800 बोरी गुवार पुराना)
(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)
(22)- दौसा जिला—- *100* बोरी
दौसा——————050 बोरी
अन्य——————050 बोरी
(100 बोरी गुवार मे से 100 बोरी पुराना )
कुल आमदनी गुवार
01/08/2020 से
18/09/2021 तक की
(1100+2200+6600+1800+3800+600+1800+000+000+000+600+000+600+200+300+000+000+000+000+7900+100 )=27600 बोरी मे से 17500 बोरी पुराना और नया 10100 बोरी नया)
कुल नया गुवार
01/10/2020 से
18/09/2021 से आज तक
*3959900*+ *10100* = *3970000* बोरी
पुराना गुवार अब तक
*1061900* + *17500* = *1079400* बोरी
01/10/2020 से
18/09/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*5021800*+ *27600* = *5040400* बोरी गुवार
राजस्थान के आज के भाव
5000 से 5900 तक गुवार के भाव
(आम भाव 5000 से 5600 तक
रहे)
हरियाणा के भाव 5400 से 6000 तक
पंजाब मे कोई आमदनी नही गुवार की
मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही
गुजरात के भाव 5200 से 5500 तक
*कन्हैया लाल जी चांडक जैसलमेर के अनुसार आज गम का कामकाज*
*आज गम मे करीब पाऊडर मे कोई भी कामकाज नही हुआ*
*मौसम अपडेट*
*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार*
20 से 26 Sept 2021 तक
Last week में 15 से 18 sept को *डिप्रेशन फ़ेल होने का मुख्य कारण*
*राजस्थान के ऊपर एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन 14 sept को बना उसने आने वाले सिस्टम को रोका*
अगले सप्ताह में
*(MISO)=मानसून इंट्रा सीजनल ओसोलेशन* 19/20 sept से North & foothills में जाने के कारण आगे बारिश सामान्य से कम रह सकती है
तथा एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बारिश को रोकेगा
East राजस्थान में सामान्य से मध्यम बारिश कुछ क्षेत्रों में होने की उम्मीद
West ,South राजस्थान में कुछ एरिया में सामान्य बारिश सम्भव है एक WD भी अपनी उपस्थिति दिखा सकता है
Sept में Forecast पर विश्वास कम होता है
खैर अब जाने वाले मौसम से ज्यादा लगाव क्यो रखे
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार मौसम इस तरह रहेगा*
मौसम: उत्तर पश्चिम राजस्थान में अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 21-22 को बालवाही या हल्की बूंदाबांदी रह सकती है। दक्षिणी पुर्वी राजस्थान व गुजरात में टुकङों में हल्की से मध्यम बरसातें चलती रहेगी, पोंग बांध में अब बङी आवक मुश्किल लग रही है, उत्तर पश्चिम राजस्थान में IGNP के किसानों के लिए आगामी फसलों की बिजाई से पकाव तक पर्याप्त सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पङ सकता है।
गुवार आमदनी नामात्र की ही आ रही करीब 5 हजार बोरी के करीब लेकिन वायदे मे काफी उठा पटक हो रही है एक बडी तेजी कै बाद तेजी को विराम लग गया है अभी भी वायदे मे 1500 गम मे और गुवार मे 1000 की तेजी मंदी देखने कौ मिल रही है मिलर की डिस्पाराईटी बढ गयी है जिसके कारण मिले बंद होने के कागार पर है इसी कारण एक्सपोर्टर का रूझान हाजिर गम मे हो गया है हाजिर मे गम मे डिमांड होने से गम मे काफी बडा व्यापार हो रहा है एक तरह से समझे की हाजिर मे गम का बोझ कम होता जा रहा है जो की भविष्य के लिए बहुत अच्छा प्रयास होगा गुवार पर चर्चा करे तो नये गुवार की आमदनी अभी तक नहीं बन पाई पिछले दिनो गंगानगर हनुमानगढ हरियाणा मे बरसात कै कारण थोडी फसल लेट हो गयी नही तो गुवार की आमदनी चालू हो जाती लोगो के मन मे अभी भी दुविधा है गुवार मे क्या होगा लेकिन अभी भी असमंजस स्थिति बनी हुई है फसल कै सन्दर्भ मे यही कहना है जब तक सभी स्थिति साफ नही होती तब तक थोडा इंतजार करना चाहिए हनुमानगढ़ गंगानगर हरियाणा की गुवार की क्या एवरेज आती है फिर आकलन हो सकता है बिजाई पिछले साल से बहुत कम है एक तरह से गंगानगर बीकानेर बाडमेर जैसलमेर सुमेरपुर जालौर जौधपुर यहा बिजाई एक तरह से आधी से कम है पिछले साल से अन्य जिलो की बात करे वहा बिजाई तो है लेकिन वहा थोडी बरसात के कारण अच्छी है लेकिन बिजाई के मामले मे सभी पिछडे हुए है यह कहना अतिश्योक्ति नही बिजाई अमूमन सभी जगह कम है बरसात होने से गुवार के उतारे मे फर्क आयेगा फिर भी स्थिति खराब ही है कुछ दिनो मे स्थिति बिल्कुल साफ हो जायेगी कल गम मे बहूत अच्छा व्यापार हुआ लेकिन वायदे मे मंदी देखने को मिली बाजार मे जो होंना है होता है लोगो के मन मे शंका होती है इतने अच्छे व्यापार के बाद मंदी क्यो फिर तो सवाल यह भी उठता है तेजी क्यो आई
इसलिए तो कहा है समस्या सभी जगह है और समस्याओं का समाधान भी सभी जगह है बस आत्मसात करने की आवश्यकता है समस्या और समाधान साथ मे आते है शंका का निवारण भी होता है समय खराब होता है तो समय उत्तम भी आता है बस नजरिया समझने की आवश्यकता है
*सरसो* आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 60 हजार के आसपास रही वायदे की नरमी से हाजिर बाजार मे इतना फर्क नही आया जितना वायदे मे आया है लेकिन वायदे मे दबाब जरूर देखा जा सकता है तेलों मे डिमांड है लेकिन जरूरत का आगे त्यौहारी सिजन भी है जिसके कारण डिमांड बढने की सम्भावना बनी रहेगी माल केवल किसानों के पास है मगर अब इतना भी नही डिमेट मे माल थोडा जरूर है लेकिन वो आवश्यकता अनुसार निकलता रहेगा अभी ज्यादा मंदा आयेगा कहना उचित नही
*सोयाबीन* आज सोयाबीन की आमदनी करीब 50 हजार कै आसपास रही जिसमे 40 हजार के आसपास नये सोयाबीन की आमदनी है बाकी 10 हजार बोरी पुराना माल है प्लांट अभी तक सभी खाली है फसल के आकलन मे अभी भी असमंझस की स्थिति है मध्यप्रदेश के काफी जिलो मे अभी तक बरसाते हो रही हे कल से नुकसान और फायदा है किसी को मालूम नही स्थिति विचित्र है वही महाराष्ट्र मे फसल इस साल अच्छी है फ स ल पिछले से थोडी बढ सकती है लेकिन इतनी भी नही इस साल शुरुआती आमदनी मे मारामारी रहेगी प्लांट भी बिल्कुल खाली है और स्टाक भी खाली है सोयाबीन मे एक लम्बी मंदी आये ऐसा माहौल भी नही है पिछले साल शुरुआती दौर मे भाव 4400 के आसपास थे लेकिन इस साल उन भावो से कोसो दूर है
*कैस्टर* आज कैस्टर की आमदनी करीब 42 हजार के आसपास रही कुछ दिनो से केस्टर के भाव बिल्कुल स्थिर नजर आ रहे एक दायरे मे काम हो रहा है बिजाई भी चल रही कुछ जगहो पर लेकिन बिजाई के मामले मे अभी भी स्थिति साफ नजर नही आ रही इस साल गुजरात मे किसानो को सबसे ज्यादा आकर्षण मूगफली पर ज्यादा है हो सकता है गुजरात मे इस साल मूंगफली उत्पादन का रिकार्ड टूट जाये कैस्टर नयी फसल आने मे काफी समय भी है और 1साल पहले वाला भी है उस समय की परिस्थिति और आज की परिस्थितियों मे काफी बदलाव भी है बाजार अब फैंटा मैंटल पर चलना है
*चना* अभी भी एक दायरे मे काम कर रहा है भावो मे स्थिरता है 100-200 की घट बढ चल रही है लेकिन मंदा खत्म हो गया जरूरत का चना मिल रहा है आगे डिमांड बनी रहेगी
*इसबगोल* इसबगोल मे काफी तेजी देखने को मिली लेकिन अब इनके सौदों मे निकलना भी चाहिए भावो मे अच्छी तेजी भी आई नफा करना जरूरी है आगे इनके भावो मे मंदी देखने को मिल सकती है
*काटन खल* पिछले दिनो काफी जगहो पर बरसात देखने को मिली और अब वापस गर्मी देखने को मिल रही है जिसके कारण कपास के उत्पादन मे फर्क पडेगा ईल्ड की कमजोरी बनी रहेगी *मौसम विशेषज्ञ और किसान सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
राजस्थान में नरमा की फसल को बिल्ट रोग ने बूरी तरह प्रभावित किया है। नरमा की फसल लगातार झुलसती जा रही है। किसानो के चेहरों पर मायूसी नजर आने लगी है। 8 क्विंटल प्रति बिघा की उम्मीद वाला नरमा चार पांच क्विंटल होना भी मुश्किल लग रहा है। होईह वही जो राम रचि राखा
भाव चाहे कुछ भी हो लेकिन पिछले साल से भाव इस साल ऊंचे रहने की सम्भावना बनी रहेगी और तेजी की भी रहेगी अभी भी भाव पिछले साल से ऊंचे है जहा हरियाणा मे भाव 7000 तक पंजाब मे भाव 6900 तक और राजस्थान मे भाव कपास के 7100 तक है पिछले साल कपास के भाव 5200 तक बन गये थे और भारतीय कपास निगम ने किसानो से खरीद की थी लेकिन इस साल वह परिस्थिति नजर नही आयेगी
जहा तक खल बिनोले की स्टाक की बात है स्टाक के लिए अभी इंतजार करना चाहिए अभी समय बहुत पडा है और इसमें मंदी देखने को मिल सकती है
*चलते चलते*
*मनोचिकित्सकों का भी यह कहना है कि सकारात्मक सोच रखने वालों को नकारात्मक सोच रखने वालों की तुलना में सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है ।*
सकारात्मक सोच व्यक्ति के तन व मन, दोनों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है ।
*मन में विचारों का आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है । विचार सब के मन में आते हैं, लेकिन विचार उसी के मान्य होते हैं,जो अर्थपूर्ण हों । अर्थपूर्ण विचारों के लिए जरूरी है कि हम नई पुस्तकें पढ़ें, अच्छे लोगों से मिलें , उनके विचारों व उनके अनुभवों को सुनें, अपने इष्ट देव के प्रति आस्था, विश्वास व निष्ठा रखें, अपने व्यस्त जीवन में थोड़ा-सा समय ध्यान व योग के लिए अवश्य निकालें । ऐसा करने से व्यक्ति नए व अच्छे विचारों के संपर्क में आता है और इन विचारों का प्रभाव भी उसके जीवन में देखने को मिलता है ।*
सकारात्मक सोच की कला व्यक्ति को उस स्पंज की तरह बना देती है, जिससे टकरा कर नकारात्मक सोच उसे चोटिल नहीं कर पाती है और न ही उसमें स्थायी रूप से प्रवेश कर पाती है,
*इसलिए हमें जीवन में अपनी चिंतनशैली, सोच व दृष्टिकोण को सदैव सकारात्मक रुखना चाहिए ।*
धन्यवाद
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*