(sarson teji mandi) जानिए सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

(sarson teji mandi report) जानिए सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट ,सरसों भाव भविष्य 2024,सरसों से जुडी खबरे ,सरसों में और कितनी तेजी आ सकती है ,रोजाना तेजी मंदी और मंडी भाव देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजित करते रहें

https://mandibhavrajasthan.com/

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

मंडियों में सरसो की आवक घटने से कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी

होली को छु‌ट्टियों के चलते सरसो की आवक लगभग 50% घट गयी है

और भी जाने सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट,सरसों से जुडी खबरे

मीलों की मांग बनी रहने से मिल डीलीवरी भाव में 100-125 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली

बड़ी मीलों द्वारा भाव बढ़ाये जाने से मंडियों में भी सरसो की कीमतों में 50-75 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी

सरसो तेल में इस सप्ताह 1.5 रुपये/किलो और खल 45 रुपये/क्विंटल की बढोतरी आयी

विदेशी बाज़ारों से फ़िलहाल सरसो डीओसी की मांग धीमी है वहीं हाजिर में ग्राहकी सुस्त है

बिकवाल तेजी की उम्मीद में माल रोक रहे हैं वहीं स्टॉकिस्ट अब भी बॉटम बनने की प्रतीक्षा में बैठे हैं

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024,सरसों भाव भविष्य 2024

व्यापारी अप्रैल मध्य से मई के शुरुआत के बीच सरसो की खरीदारी में आ सकते हैं जिससे सरसो की गिरावट पर लगाम लगेगी

राजस्थान के कोटा में सरकारी खरीदारी शुरू होने के बाद अन्य जिलों में 1 अप्रैल से खरीदारी की सुचना है सरकारी खरीदारी से सरसो की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा लेकिन कितनी मात्रा में खरीदारी होती इसपर नजर रहेगी

कांडला सोया तेल और जयपुर कच्ची घानी के बीच अंतर बढ़कर 10 रुपये/किलो का हुआ

सरसों में और कितनी तेजी मंदी आ सकती है

दो सप्ताह पहले यही अंतर लगभग ख़तम हो गया था जब जयपुर कच्ची घानी 1038 और कांडला सोया तेल 1040 पर था

सरसो में निचले स्तरों से अब तक 150 रुपये का सुधार हुआ है जिसको कुछ लोग बड़ी तेजी मान के चल रहे हैं जैसा की एग्रीवल्ड ने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया है ऐसी ही तेजी पिछले वर्ष भी आयी थी जो अप्रैल के मध्य तक चली थी

मौजूदा स्तरों से अब भी 125-150 की बढ़त की गुंजाइश है जिसके चलते सरसो फिर से इस सीज़न के के उच्च स्तर तक को छू सकता है

सरसो की सप्लाई डिमांड, अन्य तेलों की तेजी मंदी के अनुमान को ध्यान में रख सरसो का बॉटम अप्रैल अंत से मई के शुरुआत बनाने का अनुमान

डिसक्लेमर :- हमारी वेबसाइट मंडी भाव राजस्थान.कॉम पर दिए जाने वाले मंडीभाव और तेजी मंदी की जानकारी हमारे स्रोत से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है आप व्यापार अपने विवेक से करें आपको होने वाले लाभ और हानि की जवाबदारी हमारी नहीं होगी हम उसके प्रति उत्तरदायी नहीं है

error: Content is protected !!