Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

धनिया में तेजी के आसार ,देखिए एक्सपर्ट की राय ।

धनिया : अभी और तेजी के आसार
नई दिल्ली, 16 मार्च गत सप्ताह डिब्बे में
चौतरफा सटोरियों की लिवाली से लगातार तेजी का रुख
बना रहा, जिसके चलते यहां भी बादामी धनिया 400
रूपये बढ़कर 9000 रूपये प्रति क्विंटल बिक गई। गौरतलब
है कि कोटा, बारां, झालावाड़, रामगंज, मंदसौर, नीमच
आदि मंडियों में धनिये की आवक काफी टूट गई है। जिससे
वहां एक रूपये बढ़कर 65/66 रूपये प्रति किलो में व्यापार
हो गया। धनिया में पिछले दो दिनों के अंतराल गुजरात की
आवक को देखकर कुछ कारोबारी मंदे में आ गए थे लेकिन
उसके बाद समीकरण बदल गया। माल नहीं आने से अभी
बाजार और तेज लग रहा है।

(((( लक्ष्य प्राप्ति की राह ))))
.
एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया। उस समय वह घर पर नहीं था।
.
उसकी पत्नी ने कहा: वह खेत पर गए हैं। मैं बच्चे को बुलाने के लिए भेजती हूं। तब तक आप इंतजार करें।
.
कुछ ही देर में किसान खेत से अपने घर आ पहुंचा। उसके साथ-साथ उसका पालतू कुत्ता भी आया।
.
कुत्ता जोरों से हांफ रहा था। उसकी यह हालत देख, मिलने आए व्यक्ति ने किसान से पूछा… क्या तुम्हारा खेत बहुत दूर है ?
.
किसान ने कहा: नहीं, पास ही है। लेकिन आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं ?
.
उस व्यक्ति ने कहा: मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि तुम और तुम्हारा कुत्ता दोनों साथ-साथ आए…
.
लेकिन तुम्हारे चेहरे पर रंच मात्र थकान नहीं जबकि कुत्ता बुरी तरह से हांफ रहा है।
.
किसान ने कहा: मैं और कुत्ता एक ही रास्ते से घर आए हैं। मेरा खेत भी कोई खास दूर नहीं है। मैं थका नहीं हूं। मेरा कुत्ता थक गया है।
.
इसका कारण यह है कि मैं सीधे रास्ते से चलकर घर आया हूं, मगर कुत्ता अपनी आदत से मजबूर है।
.
वह आसपास दूसरे कुत्ते देखकर उनको भगाने के लिए उसके पीछे दौड़ता था और भौंकता हुआ वापस मेरे पास आ जाता था।
.
फिर जैसे ही उसे और कोई कुत्ता नजर आता, वह उसके पीछे दौड़ने लगता।
.
अपनी आदत के अनुसार उसका यह क्रम रास्ते भर जारी रहा। इसलिए वह थक गया है।
.
देखा जाए तो यही स्थिति आज के इंसान की भी है।
.
जीवन के लक्ष्य तक पहुंचना यूं तो कठिन नहीं है, लेकिन राह में मिलने वाले कुत्ते, व्यक्ति को उसके जीवन की सीधी और सरल राह से भटका रहे हैं।
.
इंसान अपने लक्ष्य से भटक रहा है और यह भटकाव ही इंसान को थका रहा है।
.
यह लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। आपकी ऊर्जा को रास्ते में मिलने वाले कुत्ते बर्बाद करते है।
.
भौंकने दो इन कुत्तो को और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में सीधे बढ़ते रहो.. फिर एक ना एक दिन मंजिल मिल ही जाएगी।
.
लेकिन इनके चक्कर में पड़ोगे तो थक ही जाओगे। अब ये आपको सोचना है कि किसान की तरह सीधी राह चलना है या उसके कुत्ते की तरह।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे कृष्णा)))))))
~~~~~~~~~~~~~~~~~