Cyclone Biporjoy Update: राजस्थान के किन जिलों को करेगा प्रभावित देखें रिपोर्ट

Cyclone Biporjoy Update:

16/06/2023 (8:00am)

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर 1st cat के चक्रवाती तूफान के रूप में फिलहाल कच्छ/सिंध की सीमा पर बना हुआ है।

रात 11 बजे के बाद से इसने मात्र 13km का असर तय किया है। धीमी चाल के कारण तूफान आज दिन में 11-12 बजे तक पाकिस्तान को पार करके बाड़मेर में पहुचेगा।

बाड़मेर पहुँचने से पहले यह Tropical storm या Deep Depression में तबदील हो जाएगा। हवाओँ की गति भी 40/50km/h तक रह जाएगी। झोंके 70km/h तक सकते हैं।

फिलहाल तूफान में हवाए 80-90km/h है औऱ हवाओँ के झोंके 110km/h तक रिकॉर्ड किये जा रहे हैं।
www.mandibhavrajasthan.com

और राजस्थान में किस प्रकार रहेगा बारिश का ट्रैक

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon