चना तेजी मन्दी , चना में आएगी तेजी या मन्दी देखे चना भाव भविष्य 2024

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव ओर तेजी मन्दी रिपोर्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।


किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें


http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

आज का ग्वार भाव आज का जीरा भाव आज का नरमा भाव आज का कपास भाव आज का ग्वार भाव आज का चना भाव आज का मूंग भाव आज का लहसुन भाव आज का सरसों भाव आज का इसे बोल भाव आज का गेहूं भाव आज का धान भाव 20 फरवरी 2024

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 6425/50 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम चना 6225/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, चना में पिछले सप्ताह काफी कमजोरी रहा।
दिल्ली चना तो 100 रुपये ही टूटा लेकिन मंडियों में नया चना में 500-700 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार की गिरावट रही।
दरअसल OTR चना की डिलीवरी में देरी होने से फ़िल्टर चना और मिलर्स की मांग निकलने से भाव में जोरदार उछाल था।
OTR चना की डिलीवरी में देरी होने के कारण जिन्होंने फॉरवर्ड में दाल बेचीं थी उनकी मांग निकली थी जिससे बाजार मजबूत हुआ था।


अब चूँकि मिलर्स ने पुराने सौदे निपटा दिया है तो अब उनकी खरीदी ऊँचे भाव में धीमी पड़ने से बाजार कमजोर हुआ।
देश में चना उत्पादन इस वर्ष लगभग 60-65 टन के आसपास ही रहने की उम्मीद पाइपलाइन पूरा खाली है और नाफेड के पास अब लगभग 9-9.50 लाख टन ही बफर अब नाफेड या यह चना भविष्य में बेचेगा या भारत चना दाल में खपाएगा यह समय बताएगा।


नाफेड ने 2023 चना टेंडर बिक्री बंद कर दिया है और थोड़ा बहुत स्टॉक 2021 और 2022 का बचा है उसे ही बेच रहा।
सरकारी चना खरीदी इस वर्ष रहेगी कमजोर पिछले साल 2023 में नाफेड ने 24 लाख चना ख़रीदा था तब मंडी में चना 4200-4400 बिक रहा इसलिए वह एमएसपी 5400 में बड़ी मात्रा में खरीदी करने में रही कामयाब।


लेकिन इस वर्ष मंडी में चना 5500 रुपये प्रति क्विंटल में मिलना मुश्किल ऐसे में सरकारी चना खरीदी बहुत कमजोर रहने की उम्मीद है।


मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए चना का भविष्य उज्वल नजर आ रहा।


दिल्ली चना 6200 का मजबूत सपोर्ट; 6700 ऊपर में टूटा तो भाव 7000+ का अनुमान।
*नोट: OTR का चना का एक लॉट की डिलीवरी होनी है जिससे नियर टर्म के लिए थोड़ी कमजोरी

error: Content is protected !!