हम चुनावी रैलियां बन्द नही करेंगे – गृह मंत्री अमित शाह का ताज़ा बयान

*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*

👇
*=============================*

*1* पूरे देश में सम्पूर्ण Lockdown पर आया गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, पिछले साल देश की परिस्थितियाँ अलग थीं, इस बार अलग हैं. हमारे पास वैक्सीन भी है, दावा भी है और जागरूकता भी है हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है। देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा ।

जानिए दिन भर की बड़ी खबरें
*2* डॉ. पांडा बोले: कोरोना की दूसरी लहर से पहले चेताया गया था, किसी ने नहीं दिया ध्यान, सरकार को बार-बार चेतावनी देते रहे वैज्ञानिक, पांच चुनावी राज्यों को लेकर भी बोला गया, अगर इस लहर को रोकना है तो नेता-जनता दोनों को सावधान होना पड़ेगा
*3* चुनावी राज्यों में मंत्री सांसद, विधायक, कार्यकर्ता इत्यादि कोरोना के नियमों को तोड़ रहे हैं,लोग कोरोना और नियमों के प्रति बेपरवाह हुए
*4* कोरोना के चलते राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियां, अन्य नेताओं को भी दी सलाह
*5* ऑक्सीजन आपूर्ति : देश की लाइफ लाइन रेलवे अब जीवन की लाइफ सपोर्ट भी बनेगी, रोल ऑन-रोल-ऑफ सेवा से रेलवे ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी
*6* भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,65,38,416 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,66,394 सैंपल कल टेस्ट किए गए: ICMR
*7* कोरोना: 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.61 लाख से ज्यादा नए मरीज, मौतों ने बढ़ाई चिंता, सक्रिय मामले 18 लाख के पार
*8* कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 अप्रैल को होने थे एग्जाम
*9* पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को कोरोना की हालात को लेकर खत लिखा। कहा-कोरोना से लड़ाई का मुख्य जरिया है वैक्सीनेशन बढ़ाना। हमें वैक्सीन लगा चुके लोगों की संख्या नहीं उनके प्रतिशत पर ध्यान देना चाहिए
*10* हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग से पीछे न हटने पर फिर अड़ा चीन, बोला- जितना मिला उतने में खुश रहे भारत
*11* दिल्ली सरकार का सख्त निर्देश, कुंभ से लौटने वाले 14 दिन तक रहेंगे, होम क्वारंटीन
*12* कोरोना संकट के बीच बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30%, 100 ICU बेड ही बचे
*13* अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान में प्राइवेट लैब में अब 350 रुपए में होगी कोरोना की जांच, जो देश में सबसे कम होगी
*14* महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर मजदूरों का पलायन, रेलवे की ओर से 38 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
*15* महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर सियासत, शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए, सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए
*16* कोरोना पॉजिटिव CM योगी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में है मुख्यमंत्री.
*===============================*