सफल किसान सम्मेलन के बाद ‘डुडी’ का सियासी कद बढ़ा , दिल्ली तक किसान सम्मेलन की गूंज

राजस्थान कांग्रेस में बढ़ रहा रामेश्वर डूडी का सियासी कद

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने हाल ही में अपने क्षेत्र नोखा के जसरासर में आयोजित करवाया था किसान सम्मेलन,

इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अध्यक्ष डोटासरा सहित गहलोत सरकार के अनेकों मंत्री, दर्जनों विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों ने की थी शिरकत!

सम्मेलन के दौरान विशाल भीड को देख सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा ने सम्मेलन के लिए रामेश्वर डूडी द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा था, इस किसान सम्मेलन में पहुंचे थे प्रदेशभर के करीब 2 लाख लोग, प्रभारी रंधावा भी भीड़ को देखकर हुए थे गदगद।

इस सम्मेलन के बाद से सीएम गहलोत है बीकानेर संभाग के मैराथन दौरे पर, महंगाई राहत कैंप सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कर रहे है शिरकत, इन सभी कार्यक्रमों में सीएम गहलोत के साथ रामेश्वर डूडी भी कर रहे है शिरकत, बीते 4 दिन में सीएम गहलोत ने बीकानेर संभाग के अलग अलग 15 कार्यक्रमों में कर चुके है शिरकत, इन सभी कार्यक्रमों में सीएम गहलोत के साथ रामेश्वर डूडी ने भी शिरकत, सियासी गलियारों में अब इस बात की चर्चा क्या रामेश्वर डूडी को चुनावी समर में मिलेगी कोई नई जिम्मेदारी, वसुंधरा राजे सरकार के समय सदन में नेता प्रतिपक्ष थे रामेश्वर डूडी, उस समय कांग्रेस के सदन में थे महज 21 विधायक, ऐसे में भी डूडी ने सदन में निभाई थी एक मजबूत विपक्षी नेता की भूमिका, अब डूडी का कद बढ़ता देख लगाए जा रहे कयास, डूडी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी!

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon