ग्वार कुल आवक ,ग्वार गम व्यापार ,नरमा सरसों सोयाबीन रिपोर्ट ,देखें आज की ताज़ा रिपोर्ट

*09/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*14600* बोरी

नया। *8600*
पुराना *5800*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1750* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर———0600—050 बोरी
विजयनगर——-000—050 बोरी
घङसाना ———–000—000 बोरी
रावला———–000—070 बोरी
अनुपगढ———000—020 बोरी
केसरीसिहपूर—-150—-000 बोरी
रायसिंहनगर——000—020 बोरी
सादूलशहर ——–200—-010 बोरी
कर्णपूर ————–260—000 बोरी
गजसिहपूर ———020—000 बोरी
सुरतगढ ————-000—000 बोरी
रिडमलसर ———-020—000 बोरी
पदमपूर ————–350—000 बोरी
जैतसर————000—000 बोरी

(1750 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1400* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन–100—000 बोरी
HMH जंक्शन —–500—000 बोरी
रावतसर———-000—-060 बोरी
नोहर————000—0180 बोरी
पीलीबंगा ———–100—-000 बोरी
भादरा————000—000 बोरी
संगरिया ————-400—000 बोरी
गोलूवाला———050—010 बोरी
साहवा————000—000 बोरी

(1400 बोरी मे से 250 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *4250* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद——–200—-000 बोरी
हिसार —————020—-000 बोरी
सिरसा ———–0850—–150 बोरी
कालावाली——1000—-000 बोरी
डब्बवाली ———–300—000 बोरी
आदमपूर ————150—350 बोरी
भिवानी———–000—000 बोरी
भट्टू————-020—-000 बोरी
चरखी दादरी—–000—-000 बोरी
नारनौर———–000—-000 बोरी
शिवानी———-800—–300 बोरी
अन्य————-010—-000 बोरी

(4250 बोरी गुवार मे से 900 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *1500* बोरी
नया—–पुराना

नागोर———–000—–130 बोरी
मेङता सिटी—-0850—–150 बोरी
डेगाना———–200—–050 बोरी
कुचामन———050—–050 बोरी
अन्य————050——070 बोरी

(1500 बोरी गुवार मे से 350 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *950* बोरी
नया पुराना

बीकानेर———-000—-230 बोरी
ऊनमण्डी———000—-060 बोरी
लूणकरणसर——000—150 बोरी
डुग॔रगढ ————–000—040 बोरी
खाजूवाला——–000—-060 बोरी
नोखा————-000—150 बोरी
पुगल बैल्ट——–000—-100 बोरी
बज्जू बेल्ट——–000—-050 बोरी
छतरगढ———-000—-000 बोरी
दांतौर बेल्ट——-000—-050 बोरी
अन्य————-000—-060 बोरी

(950 बोरी गुवार मे से 940 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *250* बोरी

जौधपूर ——————050 बोरी
फलोदी ——————100 बोरी
भाप—————–030 बोरी
भिलाडा————-050 बोरी
अन्य ———————020 बोरी

(250 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *800* बोरी

बाङमेर ——————0300 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0300 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————-000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *250* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ——————-070 बोरी
भीनमाल————–060 बोरी
जालौर—————-070 बोरी
अन्य ———————-060 बोरी

(250 बोरी गुवार मे से 240 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *600* बोरी
नया गुवार

ब्यावर—————–400 बोरी
किसनगढ————-050 बोरी
बिजयनगर————070 बोरी
अन्य——————080 बोरी

(600 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *200* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-000 बोरी
चोमू——————-030 बोरी
चाकसु—————-020 बोरी
फुलेरा—————–020 बोरी
बगरू—————-0030 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 150 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *150* बोरी

चुरू—————–0000 बोरी
राजगढ————–0100 बोरी
सरदारशहर————000 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *450* बोरी

नीमकाथाना——000—-030 बोरी
श्रीमाधोपुर——–000—040 बोरी
लोसल————200—000 बोरी
फतेहपुर———-100—-000 बोरी
अन्य ——————000—080 बोरी

(450 बोरी गुवार 150 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *50* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *150* बोरी

अबोहर—————100 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(150 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1450* बोरी

पाटन——————011 बोरी
डीसा——————009 बोरी
सिद्वपुर—————–026 बोरी
राजकोट————–0250 बोरी
थराद——————040 बोरी
मानसा—————- 003 बोरी
राधनपुर—————050 बोरी
तलोद—————–026 बोरी
हलवद—————–000 बोरी
भचाऊ ———————009 बोरी
भाभर—————–022 बोरी
रापर——————000 बोरी
विसनगर————–058 बोरी
हिम्मतनगर————038 बोरी
लाखनी—————-006 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————-28 बोरी
पीलुङा—————-014 बोरी
धानेरा—————–013 बोरी
कङी—————-0070 बोरी
हारीज—————–060 बोरी
भुज——————-110 बोरी
महसाना—————012 बोरी
भिलङी—————-000 बोरी
थरा———————24 बोरी
जुनागढ—————042 बोरी
देहगाम—————-010 बोरी
अंजार—————–015 बोरी
कुकरवाङा————022 बोरी
कपङवंज————-018 बोरी
यांथावडा—————00 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-015 बोरी
बेचराजी————–016 बोरी
नेनावा—————— 02 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल——————10 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————18 बोरी
राह———————07 बोरी
मोरबी—————–016 बोरी
जोटाण—————-024 बोरी
पालनपुर————-0000 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–10 बोरी
इकबालगढ————–18 बोरी
सतसलाना————–24 बोरी
अम्बोलियासन———-014 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–00 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————276 बोरी

(1450 बोरी गुवार मे से 1450 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
09/10/2021 तक की

(1750+1400+4250+1500+950+250+800+000+000+000+250+600+200+150+450+200+50+150+000+1450+000 )=14400 बोरी मे से 5800 बोरी पुराना और नया 8600 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
09/10/2021 से आज तक

*34100+8600=42700* बोरी

01/10/2021 से
09/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*39600+5800=45400* बोरी

01/10/2021 से
09/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*73700+14400= 88100* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5600 से 5650 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 4800 से 5550 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 5600 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
5500 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 5350 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5000 से 5450 तक रहे

आज नये गुवार की आमदनी 9 हजार के आसपास रही और पुराने गुवार की आमदनी 6 हजार के आसपास रही अब आमदनी सोमवार को आयेगी आज दिन भर कयास लग रहे है सोमवार की आमदनी कितनी आयेगी गुवार की सभी के मन मे हलचल है आज जिस तरह से आमदनी आ रही है केवल बरसातो के कारण बरसात होने से काफी फर्क पडा है 3-4 दिन से काफी धूप है और गर्मी भी है इसका फर्क पडेगा सोमवार को आमदनी बेशक बढेगी इसमे कोई दोहराय नही है लेकिन सबसे अजीब विडम्बना गंगानगर जिले की होगी जहा पिछले साल नये गुवार अक्टूबर महिने मे 2 लाख 85 हजार बोरी आया था आज केवल कागजो मे सिमटकर रह गया अभी तक गंगानगर जिले मे 18 हजार बोरी गुवार आया है वो भी अक्टूबर महिने मे अचरज होना कोई बडी बात नही है बिजाई सबसे ज्यादा कमजोर है पिछले साल अक्टूबर महिने मे हनुमानगढ़ जिले मे 1 लाख 4 हजार बोरी आई और हरियाणा मे 1 लाख 75 हजार बोरी आई थी मतलब अगर पुराने और नये गुवार की आमदनी पिछले साल अक्टूबर महिने मे इन तीनो कि आमदनी गुवार की 6 लाख से ऊपर आमदनी आ गयी थी और सभी स्टेशनो की आमदनी पिछले साल अक्टूबर महिने मे 9 लाख 70 हजार के आसपास आई थी लेकिन अब इस साल अभी तक 9 अक्टूबर तक 88 हजार बोरी आमदनी आई है तो ये जो गेप है निकलना मुश्किल है और नामुमकिन भी है लगता है इस अक्टूबर महिने की आमदनी 5 लाख 50 हजार से ज्यादा नही आयेगी सिधा सा अर्थ है 4 लाख बोरी का सिधा फर्क पडेगा नया गुवार हनुमानगढ़ गंगानगर हरियाणा पंजाब नागौर जिला अजमेर जिला सिकर जिले मे आ रहा है आज कही छुटपुट अन्य जिलो मे आया भी है कुछ यह भी कह सकते है बरसात का असर भी हुआ है आने वाले 20 दिनो मे क्या आमदनी बनती है इसका निचोड निकल जायेगा
गुवार आमदनी अभी तक तो कमजोर है बाकी कुछ कह नही सकते मगर आमदनी को जरूर देखते रहना चाहिए सारा भार केवल आमदनी पर रहेगा सभी की नजरे आमदनी पर ही है जिस तरह से दिल्ली मुम्बई की निगाहें गुवार आमदनी पर कही कुछ है बोलिवुड भी अछुता नही रहा ये केवल सुनी सुनाई बाते नही
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
2021 के शुभारंभ से ही लिखते आ रहे हैं, साल ऐग्री का है। हर जिंस की कीमतों के मुताबिक ऐग्री की कीमते बहुत कम थी, जो अपने दायरे में आई है। ग्वार गम का सीजन शुरू हो चुका है, इस साल हर ऐरिया में ग्वार की बिजाई कमजोर रही मगर आखिर में बारिशों से फसल में अच्छा सुधार हुआ, हालांकि क्वालिटी खराब हुई है मगर धीरे धीरे सुधार शुरू हो जायेगा, आमदनी का प्रेशर हर फसल में देखने को मिलता है। तेलों में जबरदस्त डिमांड के बावजूद सीजन में सरसो 4800 तक बिकी ये अराईवल प्रेशर का उदाहरण है। सोयाबीन की आमदनी का कीमतों पर असर हमें देखने को मिल रहा है। ग्वार की आमदनी का कीमतों पर कितना असर रहेगा ये आने वाले दिनो में हमारे सामने होगा, हालांकि राजस्थान में कुछ हिस्सों में फसल अच्छी है, मगर बिजाई कमजोर है इसमें भी संदेह नहीं
*होईह वही जे राम रचि राखा*

* *बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार* गुवार के आकलन करने वालो को पहले समझना होगा बरसात कब और कहा हुई कितनी हुई फिर आकलन करे तो अच्छा रहेगा
*नोखा से अमित जी बंग के अनुसार* फसल चाहे कितनी भी हो फसल का स्टिक अनुमान निकलना मुश्किल रहेगा

*सरसो* आज सरसो की आमदनी 1 लाख 20 हजार क्विटल की रही बाजार मे आज चर्चा केवल स्टाक पर रही मगर आज बाजारो मे कोई ज्यादा मंदी नही थी बाजार 5-10 तेज थे सरसो लेकिन कुछ स्टशनो पर कल जैसै भाव ही बिके कोई दहशत नही रही लेकिन माहौल बनाया जा रहा है मंदी का लेकिन लोगो को सोचना यही है यह चना नही है व्यापारी चने मे पैसे दे देकर थक चुका है फिर सरसो का स्टाक क्यो रखेगा अब बाजार हाजिर पर चलना है ना की वायदा पर वायदा तो बंद कर दिया सोयाबीन के लिए लेकिन अभी घबराने वाली बात नही महिने 5 पडे है
*सोयाबीन* आज सोयाबीन की आमदनी करीब 4 लाख 20 हजार के आसपास रही सोयाबीन की नयी फसल आ रही है आज एक ग्रुप मे देखा एक भाई तेलो पर अपना विचार रख रहा था साथ मे सरसो सोयाबीन पर कभी कभी बहुत हंसी आती जब किसी के विचारो को सुनते है विचार इतने ऊटपटांग होते है जिसके कोई सिर पैर नही होते बात वही है लोग फसलो को देख देखकर डब्बा मे बेच देते है फिर आमदनी का लिवाली का बहाना बनाते है आखिर लोगो की सोच को क्या हो जाता है यही हाल गुवार पर होता है एक व्यक्ति डब्बे पर बेच देता है वो मंदी का गीत गाता है थोडी देर बाद वही व्यक्ति तेजी का गीत गाने लगता है उसके विचार मे परिवर्तन हुआ या उसके मन मे जी नही उसने बेचा हुआ डब्बा लिया उसकी नियत बदल गयी अब उसको तेजी लगने लग गयी आप सभी ग्रुपो मे देखना यही हाल है उसको पुछना आगे नजरिया क्या है जबाब नही मिलेगा तेजी मंदी आती रहेगी लेकिन विचार स्पष्ट रखे
जैसै सोपा वालो ने पिछले साल रखा था फसल का आकलन देते देते 140 वाली 100 पर आ गये थे खेर विषय लम्बा है सबको फ्री का चाहिए
चाहे कोई भी हो सरकार हो कम्पनीया हो दलाल हो अफसर हो सबको हिस्सा चाहिए
*कैस्टर* आज कैस्टर की आमदनी करीब 35 हजार के आसपास रही कैस्टर अभी भी एक दायरे मे काम कर रही है लेकिन लगता है कैस्टर मे थोडी तेजी बाकी है इसमे वापस तेजी देखने को मिल सकती है
*चना* चना की जितनी लुटिया डुबी है शायद और किसी की नही सरकार और कम्पनियों के साठगांठ ने व्यापारीयो के गले मे जीता जागता सांप गले मे डाल दिया है ना तो उस सांप को हाथ लगा सकते है ना ही उस सांप को गले से उतार सकते है हालात ऐसी कर दी है फिर भी अभी समय है थोडा इतंजार करना चाहिए जितने बयान आने थे आ गये जितना भी होना था हो गया अब कुछ समय धैर्य रख सकते है
*इसबगोल* इसबगोल का स्टाक काफी कम हुआ है और अभी आने मे बहुत समय पडा है डिमांड कम है मगर डिमांड वापस बनेगी इसबगोल मे फिर एक बार तेजी देखने को मिलेगी इसबगोल का स्टाक कम बताया जा रहा है इसबगोल पर नजर रखनी चाहिए पहले भी कहा था ऊपर के भाव है कुछ माल निकलना चाहिए मंदी आ चुकी है जिसके पास स्टाक है उसको इसबगोल को रखना चाहिए फिर इसमे एक तेजी देखने को मिल सकती है
*काटन और खल* मोसम साफ होने से कपास की आमदनी मे बढोतरी देखने को मिल रही है नयी खल का भी आगाज हो चुका है कल फोरैन वायदे मे भी ऊपर के भाव मे काटन मे मंदी देखने को मिली लेकिन यह मंदी स्थायी नही रहेगी आमदनी का थोडा दबाब रह सकता है लेकिन मंदा नही रहेगा राजस्थान मे कपास की फसल मे काफी बडी पोल दिखाई देगी खल हाजिर मे अभी नही लेनी चाहिए वायदा और हाजिर मे आज भी 800-900 का फर्क है जो जायज नही है इसका अंतराल घटना होगा या तो वायदे को घटना होगा या हाजिर खल को

*चलते चलते*

*।।कठिनाइयों का स्वागत कीजिए ।।*

जब तक यह शरीर बना हुआ है तब तक सुख और दु:ख का निवारण नहीं हो सकता । *”कठिनाइयाँ” जीवन का उसी तरह अंग हैं, जिस तरह दिन के बाद रात्रि का होना, ऋतुएँ बदलते रहना ।* अतः आवश्यकता इस बात की है कि कठिनाइयों या प्रतिकूलताओं को अपने ऊपर हावी न होने दिया जाए और उनके बीच से रास्ता निकालकर आगे बढ़ते रहा जाए ।
*कठिनाइयों को अपने ऊपर हावी न होने देने का एक मार्ग व्यस्त रहना है ।* मनुष्य के व्यस्त रहने से कठिनाइयों के प्रति शोक, चिंता एवं उद्विग्नता में डूबने के लिए समय ही नहीं मिलेगा । *स्वामी विवेकानंद ने एक स्थान पर लिखा है – “व्यस्त मनुष्य को आँसू बहाने के लिए भी समय नहीं मिलता ।”* यह ठीक भी है । जो व्यस्त रहेंगे, उन्हें कठिनाइयों के संबंध में सोच-सोच कर दु:खी होते रहने का अवकाश ही कहाँ रहेगा ? इसके अतिरिक्त इन्हें जीवन का एक सहज क्रम मानकर भी निश्चिंत रहा जा सकता है । *यह सोचकर भी प्रसन्न हुआ जा सकता है कि आपत्तियों का झंझावात नरसिंहों को झकझोरकर उनका प्रमाद तोड़कर उन्हें पुरुषार्थ के लिए खड़ा कर देता है ।*
*”विपत्तियाँ,” “प्रतिकूलताएँ” अथवा “कठिनाइयाँ” जीवन का सहज स्वाभाविक कर्म है ।* उनसे प्रभावित होना ही हो तो इस रुप में होना चाहिए कि वे मनुष्य को शिक्षा देने के लिए आती हैं । इसलिए उनसे न तो भयभीत होने की आवश्यकता है और न भागने की ।

*जय श्री राम*

**राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon