ग्वार भाव फिर मजबूत ,तिल मेथी में रही तेजी ,देखे आज के ताजा मंडी भाव

नोखा (बीकानेर)**07/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7080*

🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿4300/4458

बीकानेर में ग्वार की आवक 700 बोरी रही भाव 4300 से 4420 तक भाव दर्ज हुए ।

🌿चना नया🌿*
4800/4650

🌿मेथी पुरानी 🌿*
4800/5800*

🌿मेथी नई 🌿*6000/6490

मेथा 6300 से 6700*

🌿नया जीरा 🌿*
11500/12500*

🌿इसबगुल नया 11000 से 11450 (ज्यादातर माल 11000 से 11350)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 8100

🌿कणक🌿*
1750/2000*🌿

रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6500*🌿

मतीरा बीज🌿* 5800 से 6100

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*तारामीरा 4900 से 5500——–

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
आवक सभी जिन्स की ( 02 अगस्त से 07 अगस्त तक )
सरसों आवक 850 क्विंटल भाव आज के 6700 – 6960
तारामीरा आवक 115 क्विंटल भाव आज के 5870 – 5900
ग्वार आवक 1070 क्विंटल भाव आज के 4150 – 4280 ( 50 – 60 % पुराना 2 – 4 साल )
बाजरा आवक 950 क्विंटल भाव 1500 – 1570
मौसम आज सुबह से धूप खिली हुई थी अभी बरसात का बना है । बरसात हुई नही है ।

———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi*update*

*Date*07.08.2021*

**वार शनीवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*450*किव*बोली*
*भाव 6950 से 7100 *तक*

*गुवार 20 किव: बोली*
*भाव 4339 तक*

*चना *10*किव:बोली **
*भाव 4295 से 4641 तक**

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1675 से 1740 तक*

**मूग बोली भाव*
*5700 से 5948 तक*

*जौ बोली भाव*
*1726 से 1891 तक*

———————————————-

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 7 अगस्त 2021 दोपहर 2:37 बजे*
*______________________________________*
*गवार सिक्तम्बर की रंगत 4740/=*
*गम सिक्तम्बर की रंगत 7750/=*
*जोधपुर रेड्डी गम स्टाकईष्ट में 7650/=*

(कल बन्द से गवार 25 वह गम 50 रुपये तेज है)

*
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

*सेठ भामाशाह कृषि उपज मंडी कोटा*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जींस आवक भाव
धनिया 600 बादामी , 6400 ईगल 6500 से 6700

🌹🌹🌹🌹🌹

सोयाबीन 600 6500 से 9800

🌹🌹🌹🌹🌹

सरसो 500 , 6350 se7150

🌹🌹🌹🌹🌹

चना 250 बोरी, चना देशी,4 551काटीया,4400 मोटा विशाल4250 से 4400 डंकी 3850 से 4300

🌹🌹🌹🌹🌹

गेंहू 5000मिल1675 से 1751 एवरेज1751 से 1851 बेस्ट1851 से 1900

🌹🌹🌹🌹🌹

मैथी 60 6000 से 6500
🌹🌹🌹🌹🌹
धान चावल
🌹🌹🌹🌹🌹
कलॉन्जी 20 , 18600
मूंग हरा 100 5850 से 6250
🌹🌹🌹🌹🌹

उडद 700 2000 से 6400
अलसी 5 7500
मक्का 30 1721 से 1800
तिल्ली 10 6000से 8000
ज्वार 50 1570

उत्तर भारत में अगले 2 दिन बिखरे तौर पर बारिश फिर मॉनसून ब्रेक संभव।
जारी: 07/08/2021
—————————————–
स्थिर कम दबाव क्षेत्र के चलते पिछले एक सप्ताह से लगातार होती बारिश से उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण उत्तरप्रदेश में बाढ़ आई हुई है।

•अब कम दबाव क्षेत्र अब कमजोर हो रहा है और जल्द ही इसका असर समाप्त होगा।

•मॉनसून एक्सिस अपने सामान्य स्तिथि से दक्षिण में बनी हुई है वह आज से उत्तर में आना शुरू हुई है और अगले 9 – 10 अगस्त तक पहाड़ी के टहलती वाले इलाकों मै होगी।

🔼मौसमी प्रणालियों के असर से गतिविधियां संभव 7, 8, 9 अगस्त के दौरान:

🔹मॉनसून एक्सिस ऊपर जाते जाते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरप्रदेश, पूर्वी/उत्तरी राजस्थान से गुजरेगी, अगले 2 दिन मौसम वैसे तो उमस भरा रहेगा और बादलों का निर्माण देखने को मिलेगा, बड़े पैमाने पर नहीं लेकिन बिखरे तौर पर तेज़ बारिश के बादलों का निर्माण होगा इस लिए इन राज्यो में अगले 72 घंटे कम समय के लिए तेज़ बारिश करने वाले बादल होंगे, बादलों के बिखरे पन के चलते ज्यादा इलाके सूखे रहेंगे क्योंकि अभी किसी प्रमुख मौसमी प्रणाली का समर्थन एक्सिस को नही मिल रहा है।
पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क ही रहेगा और दिन में गर्मी रहेगी तापमान 38 से 40°c तक।

🔸मॉनसून एक्सिस तराई वाले इलाकों पर जाने से उत्तर और मध्य भारत में बारिश बिलकुल कम हो जाती है जिससे मानसून ब्रेक कहते है, कुछ इसी प्रकार 10 अगस्त से मॉनसून ब्रेक की स्तिथि हो सकती है जिसमे मौसम साफ और शुष्क रहेगा, तापमान बढ़ने लगेगा, मैदानी राज्यो में 37 – 39°c तक अधिकतम तापमान दर्ज किए जा सकते है।
यह ब्रेक कम से कम एक सप्ताह या 10 दिन तक भी रह सकता है, इन दिनों बारिश की गतिविधियां बड़े पैमाने पर नही होती क्योंकि बंगाल की खाड़ी से कम दबाव क्षेत्र बनकर नही आता।

•ब्रेक के दौरान देखा भी गया है की पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ी और तराई वाले इलाकों में बारिश की गतिविधियां सक्रीय होते है कभी कभी मध्यम दर्जे के पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान तक भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाती है।
अगर पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना दिखेगी तो अपडेट करके जानकारी दी जाएगी।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon