सरसों ,सोयाबीन में आई तेजी की वजह से अरंडी में मन्दी के आसार नही ,देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट “अरंडी की तेजी मन्दी”

» कोरोना का संक्रमण बढ़ने से अनेक मंडिया बंद होने लगने
से अरंडा की लेवाली बढ़ी साथ ही सी( सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्सएसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने अरंडा के उत्पादन काअनुमान19.02 लाख टन से घटाकर 17.81 लाख टन व्यक्तकिए जाने का असर भी मार्केट में दिखाई दिया था. साथ हीअरंडा तेल का निर्यात फरवरी-मार्च 2 महीने में एक लाखटन से अधिक हुआ था. इस प्रकार एक साथ अनेक कारणोंका असर दिखाई देने से अरंडा में
तीव्र तेजी दिखाई दी थी.
» गत वर्ष अरंडा तेल के निर्यात में
भारी तेजी दिखाई दी थी, उसी तरह
से चालू वर्ष के आरंभ से अरंडा
तेल का निर्यात होने से चालू वर्ष
में अरंडा तेल का निर्यात बढ़कर
6.75 से 6.80 लाख टन होने की
संभावना है. चीन का इकोनामिक
ग्रोथ फास्टेस्ट बन रहा है. प्रथम
तिमाही की इकोनामिक ग्रोथ
29 वर्ष की ऊंचाई पर पहुंची है
जिसके कारण भारतीय अरंडा तेल
का निर्यात 7 लाख टन के मैजिक
फिगर को भी प्राप्त कर सकता है.
» अरंडा की उपज दक्षिण गुजरात में अच्छी है तथा महाराष्ट्र
और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी नये इलाके में अरंडा की
बिजाई होने से देश में चालू वर्ष में अरंडा का उत्पादन 16
लाख टन होने का अनुमान है.
» वैश्विक मार्केट में अरंडा तेल का भाव ऊंचा है. क्योंकि
वैकल्पिक स्रोत के रूप में अन्य प्रोडक्ट की तुलना में अरंडा
सस्ता होने से उसकी खपत हर एप्लीकेशन में बढ़ रहा है.
» 2019 में अरंडा में जो मंदी दिखाई दी थी, उसमें स्टॉकिस्ट
से लेकर सभी स्टेकहोल्डर का अरंडा की तरफ का आकर्षण
बिल्कुल नीचे पहुंच गया था, लेकिन फिलहाल आई तेजी से
अरंडा फिर स्टेकहोल्डर्स के लिए आकर्षक बना है.
» अरंडा के किसानों की होल्डिंग को देखते हुए प्रति मन
₹1200 का भाव बेंचमार्क बनने जा रहा है. अनेक किसानों
के साथ टेलिफोनिक बातचीत में किसानों का मन अरंडा

का भाव ₹1200 होने पर ही बेचने का बन रहा है. साथ ही
सरसों, सोयाबीन, चना, कपास में चालू वर्ष में किसानों को
भारी कमाई होने से अरंडा बेचने के लिए किसान मजबूर
नहीं है. काफी वर्षों बाद उद्योग के स्थान पर किसान अरंडा
का भाव निश्चित कर रहे हैं, ऐसी स्थिति दिखाई दे रही है.
» टेक्निकल फ्रंट पर विचार करें तो अरंडा वायदा में मई
2019 में ₹6550 का टॉप दिखाई दिया था, इसके बाद
Aaling
HEMY
सितंबर 2019 में ₹3880 का बॉटम दिखाई दिया था. इतनी
भारी तेजी -मंदी के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से अरंडा वायदा
रेंजबाउंड रहा था. हाल में अरंडा वायदा ₹4450 से ₹5330
तक बढ़ा है. अरंडा वायदा में अब यदि ₹5330 का लेवल
पार होता है तो भाव बढ़कर ₹5550 से 5660 होगा. अरंडा
वायदा में ₹4880 का मजबूत सपोर्ट है. अरंडा का ब्रॉड
रेंज ₹4660 से 5550 का रहेगा. अरंडा वायदा जहां तक
₹4660 से 4770 के ऊपर टिका रहेगा वहां तक अरंडा में
तेजी का ट्रेंड चालू रहेगा.
» अरंडा के हाजिर मार्केट के भाव के टेक्निकल लेवल की चर्चा
करें तो डीसा एफओआर का फिलहाल का भाव ₹1020 से
1025 का भाव चल रहा है. डीसा एफओआर मैं रजिस्टेंस
₹1055,1078 और 1128 है और सपोर्ट ₹1005,975
और 955 है. हाजिर में डीसा एफओआर का भाव ₹945
से ऊपर रहेगा, वहां तक तेजी का ट्रेंड चालू रहेगा.

error: Content is protected !!