राजस्थान के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि ,आगामी दिनों में यहाँ हो सकती है बारिश

कल चुरू जिले के सुईं ,बख़ुसर,जबरासर,पाण्डुसर ,सूरजगढ़ ओर पिलानी तथा बीकानेर जिले के लूणकरणसर के कई गावो में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे खड़ी फसलों का नुकसान हुआ ।

तीन दिन यहां बारिश
की संभावना
मौसम विभाग ने 10 मार्च को
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर
संभाग, 11 मार्च को पूर्वी राजस्थान
के जयपुर-अजमेर-भरतपुर संभाग
व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर
संभाग में बारिश व ओलावृष्टि की
संभावना जताई है। वहीं 12 मार्च को
अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी,
चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर,
धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर,
टोंक, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही,
चूरू, गंगानगर, नागौर जिले में
ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है।

error: Content is protected !!