Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ,सरसों में तेजी कब ,आज के सरसों भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सभी मंडियों के ताजा भाव
  दिनांक 23 मार्च 2023  दिन गुरूवार

सरसों भाव भविष्य 2023


सरसो की आवक घटी तो वहीँ कीमतों में निचले स्तर से हुआ सुधार की दैनिक आवक अबतक ऊपर में 14 लाख बोरी के उच्च स्तर तक बढ़ा हालाँकि अब आवक घट गयी है। और 10 से 10.5 लाख बोरी के बीच आ रही है म। बेमौसम बरसात के चलते सरसो की फसल को राजस्थान, एमपी और हरयाणा में नुकसान हुआ। बारिश और किसान दवारा बीकवली घटने की वजह से सरसो की आवक कम हुई है। मौसम खुलने के बाद किसान बिकवाली बढ़ा सकता है। क्यूंकि पिछले कुछ दिनों में सरसो की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। अंतराष्ट्रीय बाजार के कमजोर संकेतों और हाजिर में सरसो तेल की कमजोर ग्राहकी से सरसो की बढ़त अब सिमित ,बड़ी तेजी के संकेत नही ।

विदेशी बाजारों में गिरावट लगातार जारी कल रात सीबीओटी सोया तेल 3 रुपये/किलो। चीन के बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक आर्थिक संकट ने खाद्य तेलों के बाजार पर भरी दबाव बना के रखा है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में सरसो और सन फ्लावर तेल अब पाम तेल से निचे बिक रहे हैं। सरसो और सन फ्लावर तेल के भाव अब पाम तेल पर दबाव दाल रहे हैं। विदेशी बाजारों में गिरावट से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की चाल कमजोर दिख रही है।

यूएस फेड ने मार्च 2023 की पालिसी में ब्याज दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की ब्राजील की बड़ी फसल और बीजाज दरों से पहले सीबीओटी सोयाबीन गिरावट के साथ बंद हुआ। एजेंसियां अब ब्राजील में सोयाबीन की फसल का अनुमान बढ़ा रही हैं/ जिससे सीबीओटी सोयाबीन पर दबाव पड़ रहा है। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की वृद्धि के फैसले से पहले अपने पोजीशन को एडजस्ट किया। यूएस सोयाबीन साप्ताहिक निर्यात 4 से 11 लाख टन के भीतर रहने की उम्मीद है। केएलसी में कमजोरी के कारण सीबोट सोया तेल कल लगभग 3 रुपये/किलो गिरा। कृषि बाजार भाव सर्विस केएलसी में गिरावट जारी रह सकती है