Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

देखिए हर मण्डी का ग्वार भाव , कहाँ कितनी तेजी मन्दी से बिक रहा है ग्वार

09/03/21 का टोटल ग्वार का व्यापार ।

* ———————120 बोरी

(
01/10/2020 से
09/03/2021 से आज तक

*3307700*+ *9800* = *3317500* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*457500* + *6000* = *463500* बोरी

01/10/2020 से
09/03/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*3765200*+ *15800* = *3781000* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
3320 से 3700 तक गुवार के भाव

(आम भाव 3580 से 3640 तक रहे)

हरियाणा के गुवार का 3200 से 3680 तक रहे

(आम भाव 3560 से 3630 तक रहे)

पंजाब के भाव 3500 से 3650 तक

मध्यप्रदेश मे कोई अवाक नही

गुजरात के भाव 3300 से 3660 तक

(आम भाव 3550 से 3620 तक रहे)

*आज गम का टोटल कारोबार 730 टन का कामकाज*

आज गुवार आमदनी कल से कमजोर रही गम का कामकाज अच्छा था बाजार मे आज भी मंदी देखने को मिली डब्बे मे आज काफी उठापटक रही
आज सरसो की आमदनी करीब 9 लाख 50 हजार के आसपास रही हाजिर डिमांड होने के कारण आज भी तेजी देखने को मिली हाजिर सप्लाई अच्छी मिल रही है मिले खाली है स्टाक से मिलगत भी अच्छी है सरकार भी तेलो मे मिलावट के खिलाफ काफी गम्भीर है इसी कारण आज तेलो मे उछाल देखने को मिला
आज सोयाबीन की आवाक करीब 1 लाख 40 हजार के आसपास रही डिमांड अच्छी होने के कारण और हाजिर डब्बे से 200 रूपये ऊची होने के कारण तेजी का माहौल रहा बाजार मे अभी भी बङी उम्मीद है प्लांट वालो को माल भी कम मिल रहा है
आज सोयातेल ने कुछ सालो के रिकार्ड भाव बना दिये लगातार तेजी के माहौल मे रंग गया है
आज कैस्टर की आमदनी काफी बढी आज कैस्टर की कुल आवाक सभी जगह मिलाकर करीब 75 हजार से ऊपर रही हाजिर मे दबाब देखा जायेगा
थोङे दिनो बाद कैस्टर की आवाक भी बढ जायेगी
हल्दी अब नीचे भावो मे खरीददारी की जा सकती है लेकिन इस बात का ध्यान रखना पङेगा बदला कितना बढता है अप्रेल और मई महिने के बीच फिर उसी के हिसाब से ट्रैड बनाना चाहिए
चना मे अब ज्यादा मंदी की सम्भावना नही लग रही चना 4800 के नीचे जाता नही लग रहा है आगे आने वाले समय मे डिमांड निकलने की सम्भावना है
खल मे ज्यादा मंदा नही लग रहा है बिनोलो मे अभी 200 की तेजी और देखने को मिल सकती है साथ मे कांटन के भाव फिर बढने की सम्भावना है
धनिया मे 300 का मंदा मानकर व्यापार कर सकते है

व्यापार की रूप रेखा बदलती रहती है

आज शाम को राजस्थान के चुरू जिलो मे कुछ जगहो पर ओलो की बरसात देखने को मिल रही है जिससे खङी फसलो को नुकसान का अंदेशा है
राजस्थान एग्री ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ श्रीपाल जी सारस्वत जी और मनमोहन जी शर्मा के अनुसार मार्च तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा मार्च मे मौसम मे बदलाव होता रहेगा बादलवाही रह सकतु है

*चलते चलते*

*दुनिया में रहो लेकिन अपने भीतर जीओ। जब बाहर का माहौल दुःख देने लग जाये तो अंतर्मुखी हो जाओ। बाहर के साधनों से सुख की झलक मिल सकती है पर वास्तविक सुख तो तुम्हें स्वयं के भीतर ही मिलेगा और स्वयं के द्वारा ही मिलेगा।*
शांति के लिए तुम्हें ना कहीं जाना है ना कहीं पहुंचना है। ना कुछ पकड़ना है ना कुछ छोड़ना है। बस तुम्हें स्वयं शांत रहकर शांति को महसूस करना है। शांति तो प्राप्त है तुम अकारण के और मूर्खतापूर्ण कर्म करके स्वयं अपनी शांति भंग करते हो।
*जिन्दगी बहुत छोटी है ओर ये इच्छाएं कभी पूरी होने का नाम नहीं लेंगी। कितना भी मिल जाये तृष्णा खतम होने का नाम ही नही लेती। तुम किस 99वे के फेर में पड़ गए हो। छोड़ों इन व्यर्थ की आकांक्षायों को और प्रभु से अपना सम्बन्ध बनाओ, तभी शांति मिलेगी