Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

चना में फिर से आएगी तेजी या रहेगी गिरावट जानिए चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2025

kabuli chana teji mandi report

चना: कमजोर पड़ी चने में डिमांड; क्या बाजार 5500/क्विंटल से जाएगा निचे

– बाजार अपडेट

– गुजरात, महाराट्र एवं कर्नाटक के व्यापार

– इन भाव पर होंगे स्टॉकिस्ट सक्रीय

– नागपुर फ़िल्टर का भाव आ सकता है इस स्तर तक

बाजार पर व्यापारियों का अनुमान http://mandibhavrajasthan.com

kabuli chana teji mandi report
चना तेजी मंदी रिपोर्ट

बाजार की हलचल :

इस सप्ताह चने में गिरावट का दौर बना है। मटर पर आयात ड्यूटी लगने की खबरों से बीच दिन चना बाजार मजबूत बोले गए थे पर चने में तेजी कुछ चली नहीं। मंडियों में नए चने की आवक बढ़ने के साथ ही मिलर्स की डिमांड कमजोर पड़ी है। चना दाल एवं बेसन में भी कोई खास डिमांड नहीं है।

सप्ताहांत दिल्ली चना और 50 रु घटकर (राज लाइन) 6075~6100/क्विंटल के भाव बंद हुआ। बिल्टी चना में भी नरमी रही
आवक का दबाव :

नए चने की छुटपुट आवक कर्नाटक, महाराष्ट्र, एवं गुजरात की मंडियों में शुरू हो गयी है। फ़िलहाल कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में आवक का दबाव बना हुआ है। गदग मंडी में रोजाना 8000~11000 क्विंटल की आवक के साथ चने का 5000~6000/क्विंटल तक मंडी लूज कारोबार है।

वही, महाराष्ट्र के लातूर में 15000~20000 कट्टे की आवक के साथ चना 5700~6200/क्विंटल क्वालिटी अनुसार कारोबार है।

* गुजरात में आवक :

* छुटपुट आवक के साथ गुजरात में चने के 5500~5780/क्विंटल तक कारोबार है। व्यापारियों अनुसार, आवक का दबाव बढ़ने तक गुजरात में मंडी लूज चना 5500/क्विंटल के निचे भाव जाने के आसार नहीं है। निचे भाव में स्टॉकिस्टों की अच्छी सक्रियता बनी रहेगी। परिणामस्वरूप, बाजार में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। अगर बाजार 5500/क्विंटल के निचे जाता है तो ऑस्ट्रेलिया से पड़तल भी नहीं रहेगी।
नागपुर में गिरावट : सप्ताहांत नागपुर में फ़िल्टर चने के भाव भी 50~75 रु घटकर 6275~6300/क्विंटल तक आ गया है। दालों में डिमांड कमजोर बनी है। मार्च माह तक सभी उत्पादक मंडियों में नयी चने की आवक का दबाव बढ़ेगा। ऐसे में मार्च के पहले सप्ताह तक बाजार फ़िल्टर चने में भाव 5800/क्विंटल के दायरे तक आने का अनुमान जताया जा रहा है।

* व्यापारियों का अनुमान :

* व्यापारियों अनुसार, शॉर्ट टर्म में मामूली 50~100

रु का ही उतारचढ़ाव बाजारों में देखा जा सकता है। आवक का दबाव बढ़ने से मार्च में कीमतों में नरमी की उम्मीद है