Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

गेहूं में तेजी रहेगी जारी या आएगी मंदी, जानिए गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

आज हम जानेंगे गेहूं (wheat) के बाजार मूल्य की तेजी मंदी के बारे मे। गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 | गेहूं भाव भविष्य 2024।आज के गेहूं भाव।सभी कृषि उत्पादों की तेजी मंदी जानने के लिए आप https://mandibhavrajasthan.com/ पे विजित जरुर करें |

जानिए गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

पिछले सप्ताह शुरुआत सोमवार दिल्ली गेहूँ 2770 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 2770 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह गेहूँ मे मांग सिमित रहने से मिला-जुला रूख दर्ज हुआ।


बाजार का फंडामेन्टल इस साल भी मजबूत ही है
गोरखपुर में 40 रुपए से तेज रहे बीते सप्ताह गेहूं के भाव।
आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में बढ़त दर्ज की गयी है।
सरकार यदि ओएमएसएस देने में देरी करेगी तो आटा और मैदा के भाव में तेजी बने रहने के पुरे आसार है।
पंजाब के अमृतसर में गेहूं के भाव बीते सप्ताह 50 रुपए से तेज रहे।


आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी तेजी की चाल जारी है। कोलकाता में गेहूं के भाव बीते सप्ताह स्थिर ही रहे
हैदराबाद लाइन में बाजार के भाव रहे स्थिर से 30 रूपए कमजोर फ्लौर मिल के भाव स्थिर से मजबूत रहे, अधिकांश फ्लौर मिल के भाव 10 से 20 रूपए तक तेज रहे।

गेहूं का स्टॉक और आवक

किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्रा में है।
देश भर में बारिश के कारण मंडियों में आवक कमजोर
पिछले कुछ दिनों से बाजार में ग्राहकी कमजोर

यदि 2800 पे या 2800 के ऊपर बाजार 2 दिन भी थम जाता है तो, कुछ ही हफ्तों में दिल्ली लाइन 2840 के पास व्यापार करता दिखेगा।नीचे में 2760 तक कोई चिंता की बात नहीं।जल्द दिल्ली लाइन में 2800 के ऊपर की चाल बनेगी

अंतर्राष्ट्रीय अनाज परिषद् ने 2024-25 के वैश्विक गेहूं उत्पादन के लिए अपने पूर्वानुमान में कटौती की, जिसका मुख्य कारण फ़्रांसीसी उत्पादन में कमी है।
यूरोप और मध्य पूर्व के व्यापारियों ने कहा की मिस्र रूस सहित विक्रेताओं से 1.8 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं खरीद सकता है।

2870 के आकड़ो तक सरकारी हस्तक्षेप हो इसकी सम्भावना कम होती जा रही है।
यदि सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं रहा तो 20 तारिक से बाजार पुनः जोर पकड़ेगा।

ओएमएसएस न आने तक आटा, मैदा एवं सूजी के भाव बढ़ते ही नजर आ रहे है।

डिस्क्लेमर :- मंडी भाव rajasthan.com पर दी जाने वाली जानकारी मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट हमारे स्रोत से प्राप्त डाटा के हिसाब से दी जाती है आप पेपर अपने विवेक से ही करें, आपको होने वाले लाभ और हानि के प्रति हमारी जवाबदारी नहीं हैँ।