Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

राजस्थान के कई जिलों में झमाझम होने की संभावना, भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट हुआ जारी

*🌧️⛈️मौसम चेतावनी 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर 2021🌧️⛈️*
*🌧️⛈️जोधपुर सम्भाग सहित कोटा, अजमेर व उदयपुर सम्भाग के लिए विशेष जानकारी 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर 2021 के समय कंही मुश्लाधार, कंही भारी, तो कंही कंही अतिभारी या अतिवृष्टि ⛈️🌧️*
*◆◆🌧️⛈️मौसम चेलावास⛈️🌧️*
*मौसम चेलावास के अनुसार आज 18 सितम्बर की मौसमी गणनाओं अनुसार सम्भावना बन रही है कि उत्तरपच्छिम भारत सहित मध्य व पच्छिम भारत के राज्यों 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर 2021 के समय हल्कि मद्यम से लेकर कंही मुश्लाधार व भारी तो कंही अत्यंतभारी बारिश की संभावना है, तो राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र में अतिभारी बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही है, पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तरप्रदेश हिमाचंल उत्तराखण्ड जम्मूकश्मीर गुजरात महाराष्ट्र मध्यप्रदेश में कंही हल्किमद्यम कंही तेज़ तो कुछेक भारी बारिश तो, कंही भारी से बहुत भारी बारिश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र पच्छिममध्यप्रदेश में क्षेत्रों में होने की सम्भावना मौसम चेलावास के अनुसार अगले 7 दिनों में रहेगी*
◆◆⛈️🌧️🌎अभी की मौसमी प्रणालियों व आगे बनने वाली स्थितियों की गणनाओं के हिसाब से क़ल यानि 18 सितम्बर से
कोटा उदयपुर व जोधपुर अजमेर सम्भाग में बारिश शुरू हो जाएगी,
*भारत के क्षेत्रों में बनी मौसमी प्रणालियां*⛈️🌧️☀️🌤️🌪️🌈☔🌎🌎
*◆◆🌧️⛈️
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में एक कमजोर निम्न दबाव बना है,
जोकि सितम्बर महीने का तीसरा सिस्टम है,
इसके बाद चौथा सिस्टम सितम्बर महीने का 27 से 29 सितम्बर के बीच बनने की सम्भावना है बंगाल की खाड़ी में,
अरब सागर के उतर में दक्षिणपछिम गुजरात तटों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे गुजरात रीजन सौराष्ट्र रीजन व पच्छिम भागों सहित दक्षिण-मध्य पाकिस्तान व राजस्थान के पच्छिम क्षेत्र जो पाकिस्तान बॉर्डर से सट्टे हुए है वँहा दक्षिणपच्छिम हवाओँ का जोर देखने को मिल सकता और इन्ही आद्र हवाओँ से अब आगे दक्षिण पच्छिम राजस्थान अरब सागरीय शाखा एक्टिव होने से अरावली के पच्छिम ढलान पर अतिभारी बारिश की सम्भावना अगले 96 घँटों में*
*◆◆⛈️🌧️ मॉनसून द्रोणिका (ट्रफ) इस समय अरब सागर पर्र बने सर्कुलेशन से लेकर पच्छिम से मध्य गुजरात होते हुए सिरोही उदयपुर चित्तौड़गढ़ कोटा शिवपुरी ग्वालियर झांसी से होते हुए पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जिसके कुछ हल्का उत्तर में खिसकने से पाली जालौर राजसमन्द उदयपुर से होते हुए गुजरने की सम्भावना रहेगी अगले 4 दिनों में,
*🌧️⛈️ एक ट्रफ पच्छिम घाट के क्षेत्रों पर बनी हुई है धीरे धीरे अगले 5 से 10 दिनों में बहुत ज्यादा प्रभावी होने से पच्छिम तटीय क्षेत्रों में भारी बारिस से जलभराव जैसे हालात बन सकते है अरब सागर से सटे इलाकों में मुंबई सहित पच्छिम महाराष्ट्र में कंही कंही अतिभारी बारिस की सम्भावना है अगले 10 दिनों में*

◆◆⛈️🌧️राजस्थान के उतरपच्छिम क्षेत्रों के पास एक परिसंचरण तन्त्र बना हुआ है तो वंही एक पच्छिम विक्षोभ अफगानिस्तान के पच्छिम भागों के क्षेत्रों पर बना हुआ है,ये पच्छिम विक्षोभ सितम्बर 21 से 25 के बीच में उतर पच्छिम भारत के राज्यों पर मद्यम रूप में असर करेगा,
*🌧️⛈️सितम्बर महीने का दूसरा निम्न दबाव बंगाल की खाड़ी में 11 सितम्बर के समय में बना था जो एगें बढ़ते हुए इस समय कोटा व शिवपुरी के बीच वाले भागों के आसपास कमजोर निम्न दबाव के रूप में मौजूद है जोकि दक्षिण पच्छिम दिशा आगे बढ़ते हुए अगले 72 घँटों में पाली जिले तक प्रवेश करेगा* वंही तीसरा एक कमजोर निम्न दबाव बंगाल खाड़ी में आज 17 सितम्बर को बन चुका है जिससे भारत के पूर्व से लेकर पच्छिम तक बारिश की गतिविधियां फिरसे लगातार रुकरुक कर बनी रहेगी व बढ़ती रहेगी, ये सिस्टम ⛈️🌧️🌧️ 19- 20 सितम्बर के आसपास पुर्वी भारत के तटीय किनारों के आसपास दस्तक देते हुए पच्छिम में बढ़ेगा जोकि 24 से 25 के आसपास राजस्थान में फिरसे प्रवेश करेगा तभी 27 से 29 सितम्बर के समय मे बंगाल की खाड़ी में फिरसे नया सिस्टम बनने की सम्भावना प्रबल हो रही है,
*◆◆🌎🌎हर दिन बदलती जलवायु के साथ ही मौसमी गणनाएं भी बदलती रहती है जिससे बारिश की संभावना घटती बढ़ती रहती है जिस पर हम लगातार नज़रें बनाएं रखतें हैं, उत्तरी,मध्य व पच्छिम -दक्षिण पच्छिम राजस्थान के लिए भाद्रपद महीना लगभग बारिश के साथ ही बीत रहा है, राजस्थान में 18 से 30 सितम्बर तक ज़ोरदार मुश्लाधार व कभी भारी बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी कभी 1- 2 दिन बीच मे मौसम शुष्क भी बनेगा तो फिरसे बारिश भी बार बार बढ़ती रहेगी ये सम्भावित अनुमान के अनुसार बारिश होने की 95% सम्भावना है अगले 10 से 15 दिनों में

*◆◆🌧️⛈️गुजरात*
यहाँ दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में
वापी वलसाड़ भरूच बड़ोदा सिलवासा नवसारी से मुंबई तक भारी से बहुत भारी बारिश की सम्भावना है 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर तक के समय में , साथ ही सौराष्ट्र रीजन के भावनगर महुवा पालीताणा बोटाड सारंगपुर डीयू अमरेली वेरावल जूनागढ़ पोरबंदर राजकोट मोरबी जामनगर द्वारका तक मुश्लाधार व भारी बारिस की सम्भावना कंही कंही भारी से बहुत भारी बारिश से यहां जलभराव का ख़तरा बन सकता है, यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितंबर तक रुकरुक कर मुश्लाधार व कंही भारी बारिश होती रहेगी , 18 से 25 सितम्बर तक कि टोटल बारिस 100 से 250 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना खासकर तटीय भागों में रहेगी,
इधर गुजरात का अबतक का सबसे सूखा रहने वाला इलाका कच्छ रीजन में भारी बारिश की गतिविधियां होने वाली है, यहां 18 से 25 सितम्बर समय में यहां भारी बारिश की सम्भावना है,भुज्ज् नलिया गांधीधाम सामख्याली कांडला भचाऊ
मुंडरा मांडवी भुज्ज् गढसिसा बिदाड़ा गोध्रा देशलपुर नख्तराना डुमरा कोथरा
वायोर ,नारायणसरोवर दिनाड़ा ढोरवाड़ चोबरी रापर
लखपत दयापुर लूना धोरडो रावमोटी गगोदर आडेसर फतेहगढ़ संतलपुर सुइगाम तक मद्यम तेज़ से मुश्लाधार व कंही कंही भारी बारिश की सम्भावना है 18 से 25 सितम्बर के समय मे,तो वंही कच्छ भुज्ज् के पच्छिम तहसीलों में मुश्लाधार तो कई क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना, यहां 100 से 250 मिलीमीटर तक बारिस की सम्भावना है, 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर तक के समय मे
*🌧️⛈️जबकि* बनासकांठा राधनपुर थराद
राधनपुर डियोडर डीसा धानेरा पाटण भीलड़ी महेसाणा हिम्मतनगर अहमदबाद अम्बाजी पालनपुर खेड़भ्रह्मा नेनावा दांतीवाड़ा पंथवाड़ा वडगाम सिधपुर इडर मोडासा विजयनगर तक ज़ोरदार मुश्लाधार ज्यादतर क्षेत्रों बारिश होगी, यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे मुश्लाधार व भारी बारिश की संभावना है कंही कंही अतिभारी बारीश की भी सम्भावना है, यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के टोटल बारिश 100 से 250 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है ,
तो वंही पुर्वी गुजरात में गुजरात रीजन क्षेत्र में ज्यादातर तेज़ बारिश की सम्भावना है तो कंही मुश्लाधार व भारी बारिश भी देखी जाएगी, गुजरात मे भारी बारिश का नया दौर फिरसे 18 19 सितम्बर 26 सितम्बर के बीच आने की सम्भावना है

*◆◆⛈️🌧️राजस्थान* – ये बारिश उदयपुर जोधपुर सम्भाग के क्षेत्रों में इस मॉनसूनी सीजन की सबसे ज़ोरदार व लंबे दायरों की बारिस की सम्भावना अब 18 19 20 21 22 सितम्बर के समय में है
*जिसमे जोधपुर सम्भाग के दक्षिणपूर्वी जिलों या क्षेत्रों में अत्यंतभारी बारिश की सम्भावना है जलभराव वाली स्थितियां बनेगी(पाली जालौर सिरोही उदयपुर राजसमन्द)*,
*◆◆🌧️⛈️बिकानेर सम्भाग* यहाँ गंगानगर हनुमानगढ चूरू बिकानेर में हल्की मद्यम से लेकर तेज़ खण्ड बारिश की सम्भावना है कंही कंही मुश्लाधार बारिश की भी उम्मीद है, लेकिन यहां ठीकठाक बारिश की सम्भावना 19- 20 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच देखी जाएगी, रुकरुक कर हल्कि मद्यम तो कंही तेज़ खण्डवर्षा देखने को मिल सकती है, हवाएँ तेज़ रह सकती है कंही कंही,
यहां 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय में सादुलशहर संगरिया से लेकर नोहर भादरा पीलीबंगा सुरतगढ़ रायसिंहनगर विजयनगर घड़साना रावलामंडी खाजूवाला रणजीतपुरा बिकानेर में हल्कि मद्यम से लेकर तेज़ खण्डवर्षा की सम्भावना है कुछेक क्षेत्रों में जिसमे चूरू हनुमानगढ व पुर्वी बिकानेर मुश्लाधार झड़ी भी देखने को मिलने की सम्भावना है, पुर्वी चूरू में मुश्लाधार बारिस दर्ज होने की सम्भावना है जंहा बारिश की शुरुआत 18-19 सितम्बर से हो सकती है, कुल मिलाकर बिकानेर सम्भाग के जिलों में यहां 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे टोटल बारिश 20 से 100 मिलीमीटर होने की सम्भावना है ,
*◆◆🌧️⛈️जोधपुर सम्भाग, पाली*
चेलावास मारवाड जंक्शन सोजत रायपुर जैतारण देसूरी रानी बाली फालना सुमेरपुर, रोहट , पाली, जवाईबांध, घाणेराव सांडेराव खारडी चंडावल बगड़ी नगर सादड़ी नाडोल नारलाई राणावास सिंचाणा आऊवा देवली जोजावर सिरियारी कंटालिया फुलाद डिंगोर सोमेसर धामली बांता जाडन हेमावास कानेलाव हेमावास सरदारसमन्द सहित सम्पूर्ण अरावली रेंज में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है,
पाली जिले के अरावली रेंज के पहाड़ो से सट्टे इलाको व सुमेरपुर तहसील व जवाई बांध केचमेन्ट एरिया सहित तखतगढ़ तक के क्षेत्रों में कई क्षेत्रों में अत्यंतभारी या अतिवृष्टि सम्भव हो सकती है स्थितियां अनुकूल रहने पर, यहां पाली जिले की सभी तहसीलों में 18 से 22 सितम्बर के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है– नदी-नालों, तालाबों-बांधो, निचले इलाकों से बारिश के दौरान दूरी बनाए रखें, इस 5 से 7 दिनों के समय मे पाली के अरावली बांधो में बड़ी जल आवक से कई बांध भरने या ओवरफ्लो होने की सम्भावित गतिविधियों में रह सकते है जिसमे फुलाद बांध भी शामिल है, यहां पाली जिले में
18 19 20 21 22 सितम्बर तक के समय मे बड़े दायरों की बारिश होने की सम्भावना है, यहाँ अरावली रेंज के क्षेत्रों में कंही मुश्लाधार व भारी बारिश की झड़ी लगेगी तो कंही कंही अत्यंतभारी या अतिवृष्टि देखने को भी मिल सकती है,
यहाँ टोटल बारिश 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे 150 से 400 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है, यहां इस सीजन में पहली बार फुलाद बांध सहित कई बांधों में अच्छी जल आवक 18 से 25 सितम्बर के बीच देखी जाएगी, सितम्बर के तीसरे व चौथें सफ्ताह में पाली जिले सहित दक्षिणपच्छिम व दक्षिण पूर्वी राजस्थान में कई बांधों के गेज बहुत अच्छा बढ़ने की सम्भावना है जिसमे पच्छिम राजस्थान का जवाई बांध मुख्य है यहां 30 सितम्बर जवाई बांध का गेज 45 से 55 फीट के बीच जाने की भी पूरी पूरी सम्भावना फिरसे बनती दिखाई दे रही है,
*⛈️⛈️जोधपुर* के पुर्वी व दखिणपुर्वी भाग- बिलाड़ा मोगड़ा कलाँ, लुणी जोधपुर पीपाड़ बोरानाडा संगरिया शिकारपुरा कांकाणी सालावास पुरोहितान खारा डांगियावास बनाड़ आगोलाई बालेसर
में मद्यम तेज बारिश के साथ कई क्षेत्रों में जोरदार मुश्लाधार व कंही कंही जोधपुर शहर सहित भारी बारिश भी होगी,
जोधपुर जिले के बाकी हिस्सों में शेरगढ़ देचू असरलाई फलौदी ओसियां लोहावट देणोक बाप सोयला तिंवरी मथानिया सहित भोपालगढ़ व आसपास हल्की मध्यम से लेकर तेज़ बारिश ज्यादातर देखने को मिलेगी तो साथ ही कई क्षेत्रों में ज़ोरदार व कुछेक मुश्लाधार झड़ी वाली बारिश भी देखी जाएगी,यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे टोटल बारिश 30 से 150 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है,
*⛈️⛈️जैसलमेर* फतेहगढ़ रामगढ़ तनोट पोखरण में भी हल्की मद्यम बारिश से कुछ राहत मिलने की सम्भावना है कंही कंही मद्यम से लेकर तेज़ खण्डवर्षा भी दर्ज की जाएगी यहां जैसलमेर में पुर्वी व दक्षिणपूर्वी भागों में बारिश मद्यम तेज़ देखने को मिलने की सम्भावना खण्डवर्षा के रूप में रहेगी, जबकि पच्छिम में हल्की मद्यम व कंही कंही मुश्लाधार बारिश की सम्भावना है, इक्का दुक्का स्थानों पर मद्यम से लेकर भारी बारिश भी सम्भव हो सकेगी,
यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे टोटल बारिश 25 से 70 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है,
*⛈️⛈️बाड़मेर* बालोतरा बुड़ीवाड़ा दांखा आसोतरा पादरू कांखी कुंडल पचपदरा सिवाना समदड़ी जागसा टापरा इंद्राणा इटवाया धुंधाड़ा मजल सहित पुर्वी बाड़मेर में मुश्लाधार बारिस की सम्भावना रहेगी, यहां कंही कंही भारी बारिश की सम्भावना है , यहां टोटल 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय में 7 दिनों की टोटल बारिश 80 से 150 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है,
तो वंही पच्छिम बाड़मेर में चौहटन रामसर गडरारोड़ शिव भियाड़ उण्डू चोचरा लखा मियजलर व जैसलमेर तक जैसिंधार हरसाणी फलसूंड तक बूट सिणधरी गरल बटाडू भाडखा गुड़ामालानी बाखासर सिडवा सेड़वा धोरीमन्ना बायतु कवास आलमसर में ज़ोरदार व मुश्लाधार बारिश की सम्भावना है कुछेक मद्यम भारी बारिश भी सम्भव होगी, यहां 7 दिनों की टोटल बारिश 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे 30 से 100 मिलीमीटर बारिश की सम्भावना रहेगी,

*⛈️⛈️जालौर* यहां पुर्वी व दक्षिणपूर्वी जालोर में अतिभारी बारिश की सम्भावना है, जोकि 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय में है, यहां आहौर जालौर कानिवाड़ा बागरा मोकलसर बिशनगढ़ भाद्राजून सायला रानीवाड़ा मोरुवाड़ा रामसीन जशवंतपुरा मालवाड़ा सुंधामाता भीनमाल सांचौर बागोड़ा पांचला चितलवाना रामसीन व दक्षिण साँचौर छोटी विरोल, बड़ी विरोल
सहित जालोर में मद्यम तेज़ से लेकर जोरदार-मुश्लाधार बारिश की सम्भावना है तो वंही कई भागों में भारी बारिश की भी सम्भावना है, ये लगातार बारिश की झड़ी भी होगी, पुर्वी जालौर ज़िलें में पाली सिरोही से सट्टे भागों से मध्य तक अत्यंतभारी या अतिवृष्टि सम्भव हो सकती है,
यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय मे 7 दिनों की टोटल बारिश 100 से 350 मिलीमीटर बारिश की सम्भावना है,

*⛈️⛈️सिरोही*-
यहां सिरोही शिवगंज पिंडवाड़ा माउंट आबू रेवदर में मुश्लाधार व भारी बारिश की ज्यादातर क्षेत्रों में सम्भावना है, तो वंही कई क्षेत्रो अतिभारी बारिश होगी कंही कंही अत्यंतभारी या अतिवृष्टि सम्भव है, यहां नदी नाले उफान पर आने की पूरी पूरी संभावना है,
इन क्षेत्रों में 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर तक के समय मे 200 से 400 मिलीमीटर बारिश की सम्भावना है
*◆◆⛈️🌧️ जयपुर-भरतपुर सम्भाग* राजस्थान यहाँ हल्कि मद्यम से लेकर तेज़ व मुश्लाधार, तो कंही कंही भारी बारिश की सम्भावना है, यहां जयपुर – भरतपुर सँभाग के ज़िलें जयपुर झँझुनूं अलवर सीकर दौसा व भरतपुर धौलपुर करौली सवाईमाधोपुर में ज्यादातर मद्यम तेज़ व ज़ोरदार बारिश देखी जाएगी, कुछेक मुश्लाधार तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना है तो कंही कंही दोनों संभागों में हल्कि बारिश भी देखी जाएगी,
यहां 18 19 20 21 2223 24 25 सितम्बर के समय मे टोटल बारिश 40 से 120 मिलीलीटर बारिश की सम्भावना है, तो कोई कोई क्षेत्रों में बूंदाबांदी व हल्कि छितराई रहेगी

*◆◆🌧️⛈️अजमेर संभाग* के अजमेर नागौर टोंक भीलवाड़ा में जोरदार बारिश देखी जाएगी, कुचेरा जायल खींवसर तक झमाझम बारिश की सम्भावना है, पुष्कर पीसांगण नाशिराबाद कुचामण डेगाना परबतसर कुचेरा सुजानगढ़ खींवसर नागौर तक कंही तेज़ कंही मुश्लाधार तो कंही मद्यम से लेकर भारी बारिश देखी जाएगी, भीलवाड़ा जहाजपुर शाहपुरा माण्डलगढ़ बिजौलियां डिग्गी, टोंक मालपुरा देवली व आसपास की तहसीलो में तक मुश्लाधार व भारी बारिश की झड़ी लगने की सम्भावना है यहाँ कुछेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी देखी जाएगी,
यहां 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर तक के समय मे टोटल बारिश 50 से लेकर 200 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है

*◆◆⛈️🌧️उदयपुर सम्भाग*
उदयपुर सम्भाग में राजसमन्द नाथद्वारा कामलीघाट देवगढ़ आमेट कुम्भलगढ़ केलवाड़ा सहित अगले 7 दिनों में जोरदार व मुश्लाधार तो कंही भारी बारिश की भी सम्भावना है कई क्षेत्रों में अत्यन्त भारी बारिश की भी संभावना है उदयपुर ज़िलें की ज्यादातर झीलों में काफी ज्यादा जल आवक होगी तो कुछ बांध व झीलों के ओवरफ्लो होने की भी सम्भावना प्रबल,वंही चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ में ज्यादातर जोरदार व मुश्लाधार कई क्षेत्रों भारी बारिश की सम्भावना है, 18 से 25 सितम्बर के समय के बीच, जबकि डूंगरपुर बाँसवाड़ा में भी ज़ोरदार बारिश देखने को मिलेंगी कई क्षेत्रों में मुश्लाधार झड़ी लगने की भी सम्भावना है,
यहां उदयपुर सम्भाग में 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय में टोटल बारिश 150 से 250 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है,
*◆◆🌧️⛈️कोटा सम्भाग* – कोटा में अगले 7 दिनों में ज़ोरदार व मुश्लाधार बारिश रुकरुक कर बनी रहेगी लगातार बारिश से नदिया फिरसे उफ़ान पर भी रहेगी, आने वाले समय से 18 19 20 21 22 23 24 25 सिम्तबर के बीच, कोटा बूंदी बारां झालवाड़ में ज्यादातर क्षेत्रों में मुश्लाधार बारिश होने की सम्भावना है, जिसमे 120 से 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की सम्भावना है, 18 19 20 21 22 23 24 25 सितम्बर के समय में होने की सम्भावना है,

*🌪️🌪️🌎🌎जल्द नये सिस्टम बंगाल की खाड़ी और भी बनेंगे, खाड़ी में जिसकी जानकारी एक नए विश्लेषण के रूप में 25 सितम्बर को फिरसे 25 से 30 सितम्बर व 1 2 3 4 5 अक्टूबर तक का अनुमान बताया जाएगा*