सोशल मीडिया पर आज का रियल के चक्कर में नौजवान लड़के और लड़कियां मादक पदार्थों के से रिल्स अपलोड कर रहे हैं, ऐसा ही मामला बीकानेर में आया।
बीकानेर वासियों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।
ख़बर सोर्स फर्स्ट इंडिया न्यूज़ बीकानेर
बीकानेर में दो यूतियों को रील बनाकर अफ़ीम का प्रचार पड़ा महँगा पड़ गया। पुलिस ने युवतियों किया गिरफ़्तार कर लिया हैँ , पुलिस ने उनके खिलाफ NDPS का मामला दर्ज किया और आगे की जांच जारी है। संदेह के आधार पर आज जब उनके घर पर छापेमारी की गई तो
घर पर मिला 200 ग्राम डोडा पोस्त मिला जिसे जब्त कर लिया गया। SP तेजस्वनी गौतम ने सोशल मीडिया की रील पर लिया था संज्ञान मे।अफ़ीम खाते हुए दोनों युवतियाँ ने बनाई थी रील व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार की अगुवाई में इस कार्रवाई को पूरा किया गया।
डिस्क्लेमर : हमारे पोर्टल पर दिए जाने वाले जानकारी हमारे स्रोत से प्राप्त डाटा के साथ दी जाती है।