दक्षिण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानी, झुंझनु, सीकर, बीकानेर, जयपुर, नागौर, अजमेर, अलवर के हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है तापमान भी सभी जगह 30°c से कम और कुछ स्थानों पर 25°c से भी कम दर्ज किया जा रहा जा। उत्तरी राजस्थान के करीब है पश्चिमी विक्षोभ से प्ररित साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर से नमी वाली दक्षिण पश्चिमी हवा सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान के हिस्सों को दे रही है सारी नमी इन्ही इलाकों में कठी होने से लगातार अच्छी बारिश के बादल बन रहे है, और पूर्वी और दक्षिण इलाकों का भी रुख कर रहे है।
•ऊपर बताए गए जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी और अब बारिश के बादल से भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ के हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
•हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में हल्की बादलवाही बनी हुई है लेकिन नमी वाली हवा केवल राजस्थान पर ही एकत्र हो रही है इस वहीं गरज के बादल सक्रीय हो रहे है, पंजाब हरियाणा के हिस्सों में गरज के बादलों का निर्माण नहीं हो रहा।
केवल राजस्थान से लगते लोहारू, नारनौल के हिस्सों में अगले 1 से 2 घंटे में हल्की बारिश हो सकती हैं।
बीकानेर जिले के मौसम आंधी चलने की प्रबल संभावना है और आंधी के साथ आने वाले 1 2 घण्टे में बारिश भी हो सकती है
राजस्थान में लगी बारिश की झड़ी तो शेष मैदानी भागों मैं नहीं बने बरसाती बादल।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
दो दिनों पहले तक जहां पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश के भागों तक तूफानी हवाओं और बारिश का प्रवाह रहा, मौसम सुहावना तो है लेकिन साथ ही हल्का उमस भरा बना हुआ है। वहीं राजस्थान के उत्तरी और केंद्रीय भागों में पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण पश्चिमी हवाओं द्वारा लगातार होते अरब सागर से आर्द्रता के भक्षण से नमी उसी क्षेत्र में सीमित है जिससे आज सवेरे से लगातार राजस्थान के भागों में सक्रिय बादलों का निर्माण जारी है और जस का तस बने हुए है जिससे राजस्थान में मौसम सावन की झड़ी जैसा खुशनुमा बना हुआ है, कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी दर्ज की गई है।
•कल भी हम लगभग ऐसी ही मौसमी परिस्थितियों के बने रहने की उम्मीद के चलते राजस्थान में क्रमशः जयपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, दौसा, हिंडौन, करौली, सवाई माधोपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सादुलशहर, भरतपुर, सूरतगढ़, पिलानी, चुरू, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का मौसम बना रहेगा साथ में बादलों की गरज चमक और हवा तेज़ रह सकती है, लेकिन लगातार बारिश के बाद आंधी या धूल उड़ने की संभावना कम है उत्तरी राजस्थान में।
• शेष मैदानी भाग की करें तो, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के भागों में वैसे तो आज भी मौसमी गतिविधियों की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद के विप्रित किसी भी तरह के सक्रिय बादलों के अभाव में ( कारण : अरब सागर से नमी का भक्षण केवल राजस्थान तक ही सीमित रहा जो सक्रिय बादलों के विकसित होने में तेल/फ्यूल का काम करता है) इन इलाकों में मौसम सुहावना रहा, कल भी बादलवाही रहेगी, कुछ एक जगह बादलों का फुटाव हो सकता है लेकिन बारिश की गतिविधियां सीमित ही रहती नजर आ रही है।