Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मेथी भाव मे गिरावट ,सरसों ,ग्वार में तेजी ,देखे इशबगुल जीरा ग्वार के भाव

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**14/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800

*🌿मूंग🌿*
5800-6000*

🌿ग्वार🌿3900/3940

🌿चना नया🌿*
4900/4990

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6100

मेथा 6300 से 6600*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12300*

🌿इसबगुल नया 10300 से 11000 (ज्यादातर माल 10300 से 10700)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6730

🌿कणक🌿*
1770/1850*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5800*

🌿मतीरा बीज🌿* 5650

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5100

जौ 1600 से 1700

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

*सरसों..थोड़ा ठहरकर फ़िर तेजी की उम्मीद..*

तेल मिलों की मांग कमजोर रहने से हाल ही में सरसों की कीमतें 650 रूपए प्रति क्विंटल घट गयी। भविष्य में इसमें और ज्यादा गिरावट की संभावना नही है, बाजार ठहरकर पुनः बढ़ सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, सरकार द्वारा खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर महंगाई पर अंकुश लगाने के लिये कार्यवाही किये जाने की आशंका के बीच ऊंची कीमतों पर तेल मिलों की मांग कमजोर रहने से एक माह के दौरान सरसों की कीमतें 650 रूपए घटकर 6650/6700 रूपए प्रति क्विंटल रह गयी। *नजफगढ़ मंडी* लूज में इसकी कीमतें 6200/6300 रूपए प्रति क्विंटल बोली गयी।
इस अवधि के दौरान सरसों तेल की कीमतें भी 15400 से घटकर 13700 रूपए प्रति क्विंटल रह गयी।

जानकारों के अनुसार, जयपुर मंडी में 42 फीसदी कंडीशन सरसों की कीमतें ऊपर में 700 रूपए घटकर 6800 रूपए प्रति क्विंटल रह गयी, जबकि ऊपर में 7850 रूपए प्रति क्विंटल बिक गयी थी।
वर्तमान में देश की अधिकाँश मंडियों में अभी भी सरसों की कीमतें समर्थन मूल्य से काफी ऊंची चल रही है।
जानकार मानते है कि सरकार द्वारा कार्यवाही किये जाने की आशंका के कारण बिकवाली का दबाव बढ़ने से एनसीडीएक्स में जून डिलेवरी में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।
गौरतलब रहे कि बीते दिनों सरसों व सरसों तेल की कीमतें बीते वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गये थे। जानकार मानते है कि ऐसी तेजी पहले कभी नही दर्ज की गयी थी।

बाज़ार के विशेषज्ञ जानकारों के अनुसार, चालू वर्ष के दौरान सरसों का उत्पादन 89/90 लाख रहने का व्यापारिक अनुमान व्यक्त किया गया था, जबकि सरकारी अनुमान के अनुसार, सरसों का उत्पादन 100 लाख टन से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की गयी है। दूसरी ओर, वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज किये जाने के कारण आयातित तेलों में ऊपर वाली कीमतों से 1800 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी।

इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले समय में सरसों की कीमतों में अभी मंदी के आसार कम लग रहे है, माँग सुधरते ही बाजार बापस बढ़ने की उम्मीद है।

रामगंजमंडी 15 जून 2021 धनिया आवक 3500 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 5850 से 6100 रु ईगल 6200 से 6550 रु स्कुटर 6700 से 7000 रु रंगदार 7300 से 8500 रु बेस्ट ग्रीन 9000 से 10200 रु पुराना 5650 से 6350
◆◆◆आवके धनिये की आज कुछ कम रहकर 3500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार समान पोजिशन पर खुलकर आज की नीलामी के पूरी होने पर लगभग समान भावो पर ही बने हुए रहे। लेवाली समान बनी रही हल्के चालू मालो की अपेक्षा अच्छे ईगल व स्कुटर क्वालिटी के मालो लेवाल ठीक बने रहे। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में स्टेंड भावो पर बने रहे।।◆◆◆
Post by fb: ★coriander। group ramganjmandi्