आज का नोखा मंडी भाव 19/02/2024

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
किसान भाइयों राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों (नोखा बीकानेर नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ आदि)के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें हमारी कोशिश रहती है कि दिन भर होने वाली तेजी मंदीसे आपको अवगत करवाते रहें सीजन की शुरुआत हो चुकी है किस प्रकार आवक रही है किस प्रकार की क्वालिटी आ रही है सभी प्रकार की सूचनाएं आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी सभी प्रकार के भाव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
http://www.mandibhavrajasthan.com


☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

आज का नोखा मंडी भाव 19 फरवरी 2024

मोठ  5600 से 6200

ग्वार 4800 से 5100

मेथी 4800 से 5350

चना 5500 से 5700

जीरा भाव 20000 से 24000

इशबगुल भाव 13000 से 18600

मूंगफली 4700 से 5800

तिल 12509 से 12700

सरसों 4200 से 4600

कनक 2350 से 2500

मूंग 7500 से 8500

अन्य मंडी के भाव देखने के लिए क्लिक करो

रामगंज मंडी भाव 19 फरवरी 2024

रामगंजमंडी 19 फरवरी 2024 धनिया पुराना आवके 1700 बोरी मार्केट स्टेन्ड & 50 से 75 रु तेज।
धनिया नया आवके 2800 बोरी मार्केट 200 रु तेज।
★धनिया पुराना चालू हल्का 5250 से 5700 रु बादामी 5850 से 6200 रु ईगल 6300 से 6650 रु स्कुटर 6750 से 7200 रु रंगदार 7300 रु कोल्ड 7100 से 8700 रु।
नया गिला नीचे में 4600 रु से 5800 रु तक तथा कम घट वाले माल 5900 से 6500 रु तक व सूखे टाइप के माल 6700 से 7800 रु तक रंगदार माल ऊँचे में 8200 रु बिका।
◆◆◆आवके धनिये की आज नये व पुराने मालो की मिलाकर 4500 से 5000 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार बनी हुई आवकों में नए धनिये में खुलते से शुरुआत में अच्छी लेवाली से 150 से 200 रु की तेजी के साथ खुले थे जो बाद में 100 रु के अप-डाउन के साथ चलते हुए 200 रु की तेजी के साथ ही बंद हुए। पुराने मालो में बाजार नये मालो में बनी ठीकठाक लेवाली के चलते 50 से 75 रु तेज बिके थोड़ा बहुत जो सुधार दिखाई दिया वह अच्छे तथा साफ सुथरे मालो में दिखाई दिया वही हल्के चालू टाइप के मालो में बाजार बिना किसी तेजी व मंदी के समान भावो पर बने रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज पुराने तथा साफ सुथरी क्वालिटि के मालो में 50 से 75 रु तेज तथा नये गीले सूखे व कम घट के सभी मालो में 200 रु की तेजी के साथ हल्के सुधार पर बने हुए रहे।।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon