ग्वार में जोरदार तेजी ,ग्वार गम में आया 600 का उछाल ,देखे आज के ताज़ा मंडी भाव

*14/12/2021*

नोखा मंडी भाव

*मुंग नया 4500-6850*

*मोठ नया बोल्ड 6600-6750*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*
*मोठ पुराना 5000-6200*

*ग्वार 5400-5725*

( वायदा बाजार में आज ग्वार 250 ओर ग्वार गम 600 रुपये की तेजी के साथ बन्द हुआ , हालांकि सभी मंडियों में बोली 4 बजे से पहले ही हो गयी थी , दिन भर आज ग्वार 5550 के करीब बिक रहा था ,4 बजे बाद वायदा बाजार में उछाल आया उसके बाद 5750 तक के कामकाज हुए , आज की आयी तेजी का असर कल की बोली पर रहेगा )

*मैथी 6300 -6615*

*चना 4500-4751*

*ईसब 12200-13300*

*जीरा 11000-13800*

*बीज 7000-7400*

*तिल 9000*=12000

*गेहू 1950-2030*

*मूंगफली 4800-5400*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

मेड़ता मंडी भाव

सादुल शहर मंडी भाव

———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 14.12.2021
【वा】【र】 【मं】【ग】【ल】【वा】【र】
____________________________ *****************************
____________________________

*_नरमा आमदनी 800 किव:_*
*_बोली भाव 8000 से 8551 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6900 तक*

*_गुवार 100 किव :नया_*
*_बोली भाव 5100 से 5450 तक_*

*_मूंग 400 किव: बोली भाव_*
*_5400 से 6051तक_*

*_सरसौ 50 किव:बोली भाव_*
*_7164 से 7311 तक_*

*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1990 तक_*

*_चना बोली भाव 4500 तक_*

*_जौ बोली भाव 2000 तक_*

*_बाजरी बोली भाव_*
*_1800 तक_*

*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8500 से 9000 तक_*

____________________________

श्रीगंगानगर मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *14/12/2021*
*सरसों* अराइवल *250* क्विंटल भाव *6800 से 7486*
*चना* अराइवल *60* क्विटल भाव *4600 से 4702*
*मूंग* नया अराइवल *400* क्विंटल भाव *5000 से 6551*
*नरमा* अराइवल *1500* क्विंटल भाव *8100 से 8465*
*ग्वार* अराइवल *250* क्विंटल भाव *5200 से 6041*
*गेहूं* अराइवल *50* क्विंटल भाव *1750 से 2011*
*बाजरी* अराइवल *15* क्विंटल भाव 1926 से 1950

घड़साना मंडी भाव

कृषि उपज मण्डी समिति
पदमपुर मण्डी भाव 14.12.2021
नरमा -7345-8485
ग्वार -5052-5546
मूंग -4150-6401
चना -4350-4661
सरसों-6900-7300
गेंहू -1970

श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव अपडेट
ग्वार आवक – नया 350 क्विंटल भाव 5150 – 5700
बाजरा नया 900 कट्टे भाव 1600 – 1750
मूंगफली आज की आवक 7500 बोरी आज मूंगफली भाव 4600 से 7300 । मण्डी में 15 कट्टे से बङी ढेरी नही होती । ग्वार की आवक छोटी छोटी ढेरी से ही आवक दिखाई दे रही है इससे यह निश्चित हो गया है कि ग्वार की फसल में पोल निकल गई तथा नया गुवार ज्यादा समय आवक में साथ नही देगा । भाव कुछ भी हो इसे तेजी मन्दी से नही जोङना चाहिए। मौसम दिन भर हल्के बादल, रात्री अच्छी सर्दी।

कोटा मंडी

*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*धान मन्डी-गोलूवाला*
*मार्गशीर्ष शुल्क पक्ष-एकादशी*
*14-12-21(मंगलवार)*
*नरमा-7500-8686/- 2225-कि.*
*ग्वार-5071-5740/- 55-कि.*
*सरसों-7100-7345/-*
*मूंग-4591-5861/-*
*खल बिनोला-3000-40/- 0.98kg*
🙏 🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
नोट- *धान मन्डी जिन्स भाव की रिपोर्ट सिर्फ भाव पहुंचाने में मदद करने के लिए है। भाव कभी भी बदल सकते हैं। फायदे से सौदा लेने व भाव कन्फर्म करने के लिए 📲करके सम्पर्क करें*

कुल ग्वार आवक रिपोर्ट

*14/12/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*33100* बोरी

नया। *31500*
पुराना *01600*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2150* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0600 बोरी
विजयनगर—————050 बोरी
घङसाना ———————-200 बोरी
रावला——————-080 बोरी
अनुपगढ—————–030 बोरी
केसरीसिहपूर———–0080 बोरी
रायसिंहनगर————0250 बोरी
सादूलशहर ——————-100 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-140 बोरी
सुरतगढ ———————–200 बोरी
रिडमलसर ——————–020 बोरी
पदमपूर ———————–200 बोरी
जैतसर——————-050 बोरी

(2150 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2700* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0200 बोरी
HMH जंक्शन ————0200 बोरी
रावतसर—————–500 बोरी
नोहर——————-1150 बोरी
पीलीबंगा ———————250 बोरी
भादरा——————-020 बोरी
संगरिया ———————0200 बोरी
गोलूवाला—————-080 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(2700 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *3350* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-350 बोरी
हिसार ————————-050 बोरी
सिरसा ———————-0600 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ——————–300 बोरी
आदमपूर ——————-0850 बोरी
भिवानी——————000 बोरी
भट्टू——————–080 बोरी
चरखी दादरी————-040 बोरी
नारनौर——————060 बोरी
शिवानी—————–0850 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(3350 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *2850* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————0190 बोरी
मेङता सिटी————-1700 बोरी
डेगाना——————0700 बोरी
कुचामन—————–120 बोरी
अन्य———————140 बोरी

(2850 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *8150* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-2250 बोरी
ऊनमण्डी—————-600 बोरी
लूणकरणसर———–2000 बोरी
डुग॔रगढ ———————0800 बोरी
खाजूवाला—————200 बोरी
नोखा——————1000 बोरी
पुगल बैल्ट—————450 बोरी
बज्जू बेल्ट—————450 बोरी
छतरगढ——————100 बोरी
दांतौर बेल्ट—————150 बोरी
अर्जनसर—————–070 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(8150 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *1400* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ———————-0500 बोरी
भाप———————400 बोरी
बिलाडा——————020 बोरी
लोहावट——————100 बोरी
डेचू——- ——————-100 बोरी
अन्य —————————160 बोरी

(1400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *2000* बोरी

बाङमेर ———————-0800 बोरी
बालोतरा—————–050 बोरी
चोहटन ———————-0800 बोरी
धोरीमन्ना—————–150 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(2000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *900* बोरी

मोहनगढ—————–070 बोरी
रामगढ——————-040 बोरी
जैसलमेर—————–050 बोरी
PTM————————–040 बोरी
नाचना——————-050 बोरी
पोखरण बैल्ट————-250 बोरी
नोख———————400 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(900 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *100* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————050 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *400* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–070 बोरी
भीनमाल—————–160 बोरी
अन्य —————————170 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *800* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————0500 बोरी
किसनगढ—————-100 बोरी
बिजयनगर—————100 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(800 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *800* बोरी

कुकरखेङा—————040 बोरी
जयपुर——————-160 बोरी
चोमू———————180 बोरी
चाकसु——————-150 बोरी
फुलेरा——————-040 बोरी
बगरू——————–000 बोरी
साम्भर——————-080 बोरी
अन्य———————150 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *1050* बोरी

चुरू———————050 बोरी
राजगढ—————–0400 बोरी
सरदारशहर————–250 बोरी
सुजानगढ—————-080 बोरी
तारानगर—————–110 बोरी
अन्य———————160 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *1300* बोरी

दातारामगढ————–230 बोरी
नीमकाथाना————–140 बोरी
श्रीमाधोपुर—————350 बोरी
लोसल——————-250 बोरी
फतेहपुर—————–160 बोरी
अन्य —————————170 बोरी

(1300 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *4600* बोरी

पाटन——————–012 बोरी
डीसा——————–122 बोरी
सिद्वपुर——————189 बोरी
राजकोट—————–150 बोरी
थराद——————–120 बोरी
मानसा—————— 047 बोरी
राधनपुर—————–377 बोरी
तलोद——————–141 बोरी
हलवद——————-057 बोरी
भचाऊ ———————-0427 बोरी
भाभर——————–155 बोरी
रापर———————219 बोरी
विसनगर—————–202 बोरी
हिम्मतनगर—————-20 बोरी
लाखनी——————000 बोरी
डियोदर——————–33 बोरी
विजापुर——————010 बोरी
पीलुङा——————-033 बोरी
धानेरा——————-004 बोरी
कङी——————-0150 बोरी
हारीज——————-062 बोरी
भुज——————— 832 बोरी
महेसाना—————–018 बोरी
भिलङी——————011 बोरी
थरा———————–05 बोरी
जुनागढ——————021 बोरी
देहगाम——————020 बोरी
अंजार——————-227 बोरी
कुकरवाङा—————036 बोरी
कपङवंज—————–13 बोरी
पाथांवडा——————17 बोरी
बडगाव——————050 बोरी
गोझारिया—————-014 बोरी
बेचराजी—————–010 बोरी
नेनावा——————– 18 बोरी
वाकानेर——————-32 बोरी
कलोल——————–50 बोरी
मोडासा——————–12 बोरी
वाव———————–33 बोरी
राह————————06 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाणा——————-30 बोरी
पालनपुर—————–146 बोरी
मांडल———————20 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्मा——————-00 बोरी
इकबालगढ—————-13 बोरी
सतसलाना—————–14 बोरी
बिरमगांव——————10 बोरी
समी———————–05 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
जसदन——————–00 बोरी
वाराही———————37 बोरी
दशाडापाटडी————–13 बोरी
उनावा———————16 बोरी
शिहोरी——————–07 बोरी
आंबलीयासन————–36 बोरी
धनसुरा——————–10 बोरी
इडर———————–15 बोरी
टीटोई———————00 बोरी
अन्य———————267 बोरी

(4600 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी

दौसा———————070 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
14/12/2021 की

(2150+2700+3350+2850+68150+1400+2000+900+100+000+400+800+800+1050+1300+200+100+100+000+000+4600+150 )=33100 बोरी मे से 1600 बोरी पुराना और नया 31500 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
14/12/2021 से आज तक

*1449800+31500=1481300* बोरी

01/10/2021 से
14/12/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*224500+1600=226100* बोरी

01/10/2021 से
14/12/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*1674300+33100= 1707400* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5000 से 5600 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5000 से 5900 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5500 तक

और नये गुवार के भाव 5000 से
5550 तक रहे

पंजाब के भाव 5000 से 5500 तक रहे

गुजरात के भाव 4600 से 5600 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम का कामकाज 850 टन का हुआ*

आज बीकानेर जिले मे गुवार आमदनी कल से ज्यादा बढकर आई कल बीकानेर बंद था इस समय बीकानेर और गुजरात की आमदनी चल रही है बाकी जिले अपने पुराने दर्रे पर आ गये है आज बाजारो मे रौनक देखने को मिली अर्थात तेजी देखने को मिली क्यो मिली सभी को पता है गुवार की सप्लाई शोर्ट है यही वजह आज तेजी की रही दुसरी बात एक्सपोर्ट के आकडो पर डाले तो एक्सपोर्ट के आकडे एक्सपोर्टरस के अनुसार 25 हजार से 27 हजार के बीच रहना चाहिए आज गुवार मडियो मे 5750 तक बीका दोपहर तक लेकिन जैसै ही बाजार शाम को तेजी आई गुवार की ढेरिया 5950 तक बीक गयी आमदनी देखने वाली है कल बढती है या नही बाजार से क्या इफेक्ट आता है क्या किसानी आवाक बढेगी ये महत्वपूर्ण रहेगा
राजस्थान एग्री ग्रुप के जानकार सदस्यो ने 13600 और 7100 गुवार पर अपनी बेबाक राय रखी मंदी की वही निचले स्तरो पर हाजिर मे खरीद की सलाह दी जिसमे रूपेश जी गोयल गंगानगर सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी और मुकेश जी रांका नोखा से अमित जी बंग बीकानेर से मोती जी भूरा और गोपाल जी मितल अबोहर से दिपक जी डोडा भांभर से जगदीश जी दशरथ शाह कल्पेश जी और अन्य सदस्यो ने अपनी राय रखी हर जिंस की हाजिर जानकारी का फायदा यह है कि सदस्य समझते है किस जिंस मे नफा नुकसान हो सकता है सभी सदस्यो की हाजिर जानकारी बहुत अच्छी है साथ मे मौसम मे मनमोहन जी शर्मा दिव्य जी दोषी उत्तम जी धुत
सबसे अच्छे जानकार जोधपुर से दिनेश जी राणा जिनका स्टीक आकलन रहता है और बीकानेर से सुभाष जी गोयल का
जिंस में हमेशा हाजिर की जानकारी हो तो आदमी को दोराहे पर खडा नही होना पडेगा
बाजार मे तेजी मंदी यूही चलती रहेगी आमदनी से कोई तेजी मंदी नही आती 90 हजार की आमदनी मे कोई मंदी नही आती थी और 35 हजार की आमदनी मे 1500 की मंदी आती है दिमाग मे जो बुखार चढा है वो उतार लेना चाहिए ग्रुप मे जबाब नही देता इसका कारण आप समझ सकते हो आमदनी कम है या ज्यादा आप आमदनी 8 हजार मानकर व्यापार करो कोई नही कहेगा लोगो की फितरत रहती है आमदनी कम आये आमदनी जितनी है उतनी आयेगी
आप पंसद करो या ना करो आपकी पंसद के लिए आमदनी नही देता मुझे शौक है देने का
सोयाबीन मे लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है इसका मुख्य कारण तेलो की डिमांड कमजोर है प्लांटो को भी नुकसान हो रहा है ऊपर से डियोसी की डिमांड कमजोर है आज सोयाबीन मे निचला सर्किट देखने को मिला लेकिन अब लगता है मंदी का दौर रूकना चाहिए सोयाबीन मे
यही हाल सरसो का है आज भी सरसो मे 100 रूपये तक मंदी देखने को मिली पहले भी लिखता आया हू सरसो और कैस्टर मे तेजी का व्यापार नही करना चाहिए कैस्टर मे नफा वसुली के बाद आज बाजार कुछ तेज रहे मगर ज्यादा तेजी नही है जहा भी उछाला आये निकलना चाहिए
काटन के बाजार आज स्थिर रहे वही खल और बिनोला मे भी हाजिर मे ग्राम की समान्य रही हाजिर मे मंडी लाइनो मे 10-20 रूपये तक मंदी रही जो खाश नही थी
*तेजी और मंदी मे हमेशा चिंतन करे*
*तेजी क्यो आई और मंदी क्यो आई*
*क्योंकि चिंतन करने से मानव की सोचने*
*कि क्षमता मे वृद्धि होती है ना मूल्यो मे हास होता है*
*इसलिए चिंतन करे चिंता नही*

धन्यवाद

*चलते चलते*

*मित्रता और उसका निर्वाह*

*”मैत्री”* अदृश्य है और *”व्यवहार”* दृश्य । *”मैत्री”* गुणों पर निर्भर है और *”व्यवहार”* उपयोगिता पर । कौन हमारे लिए कितना उपयोगी हो सकता है, कौन हमारी कितनी आवश्यकताएँ पूर्ण कर सकता है ? इस आधार पर जिससे भी *”मित्रता”* होगी वह उतनी ही उथली रहेगी और उतनी ही क्षणिक अस्थिर रहेगी । *यदि किसी से आजीवन मैत्री निभानी हो तो उसका एक ही उपाय है, मित्र की गुणपरक विशेषताओं को ध्यान में रखें और यह सोचें कि यह सद्गुण परमेश्वर की परम ज्योति के वे स्फुर्लिंग हैं, जो कभी भी बुझ नहीं सकते, जिनमें मलिनता नहीं आ सकती ।”*
*”मित्रता”* विशुद्ध आध्यात्मिक अनुभूति है जो किसी उच्च गुणों की स्थापना के आधार पर उदय होती है । जिसे निकृष्ट समझा जाएगा उसका कारण चापलूसी हो सकता है, पर श्रद्धाजन्य मैत्री का उदय नहीं हो सकता । *”श्रद्धा”* और *”मैत्री”* *उत्कृष्टता के देवता की दो भुजाएँ हैं ।* यदि हम किसी से मैत्री करने से पूर्व इस तत्व को समझ लें, कि अमुक सद्गुणों के आधार पर व्यक्ति विशेष से प्रेम करना है, तो समझना चाहिए कि उसके बदल जाने या दूर चले जाने से भी उस शाश्वत आदत-प्रवाह में कोई अंतर नहीं आवेगा, जो यथार्थ *”मित्रता”* के साथ अविच्छिन्न रूप से जुड़ा रहता है ।
तत्वदर्शी कहते हैं कि *”जाने वालों को जाने दो, रोको मत क्योंकि इससे “मित्रता” के निर्वाह में कोई अंतर आने वाला नहीं है ।”*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

*sushil01508@gmail.com*