Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मोठ भाव मे तेजी जारी ,देखे ग्वार चना इशबगुल जीरा मेथी आदि के अभी तक के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी***नोखा(बीकानेर)**23/09/2021**

रिपोर्ट

🌿मोठ 🌿*
*6700-7380(नया मोठ)

पुराना मोठ 6000 से 6700

🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿5400/5500 ( NCDEX में 50 रुपये की घटबढ़ चल रही थी फिलहाल वायदा बाजार me 30 रुपये की तेजी के साथ व्यापार बन्द हुआ )

🌿चना नया🌿*
5000/5050

🌿मेथी नई 🌿*6800/6980

मेथा 7000 से 7400*🌿

नया जीरा 🌿*
12500/13600*

🌿इसबगुल नया 11800 से 13500

*🌿काला तिल🌿* 8500 से 8700

🌿कणक🌿*
1900/2050*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7100*

🌿मतीरा बीज🌿* 6300 से 6500

काकड़िया बीज🌿* 6800*

ये क़्वालिटी मोठ 7125 रुपये भाव

ये मोठ 7375 रुपये भाव

ये पुराना मोठ 6600 रुपये भाव

ये मोठ क़्वालिटी 7375 रुपये भाव

ये मोठ क़्वालिटी नया मोठ 6600 रुपये भाव

ये मोठ 7000 रुपये भाव

5 बजे बाद सभी मंडी के भाव अपडेट कर दिए जाएंगे ।

*༺꧁⚜️..जय श्री कृष्णा..⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
‌ *तेल व तिलहन•••••*

सरसों की बढ़ती मांग के बीच आज स्टॉक की कमी होने से जयपुर में सरसों के भाव 8725 रुपये से बढ़ाकर 8800 रुपये प्रति क्चिन्टल कंडीशन 42 तक बोले गए हैं मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार देखा गया देश की मंडियों में सरसों की आमदनी अब दिन प्रतिदिन कम हो रही है सरसों की आमदनी बुधवार को घटकर एक लाख 90 हजार बोरी के लगभग रह गई महाराष्ट्र के लातूर मंडी में सोमवार को सोयाबीन की आवक 50,000 बोरी से घटकर कल बुधवार को लगभग 10,000 बोरी रह गई जो गुरूवार को और घटकर लगभग 8,000 बोरी ही रह गई किसान कम भाव पर बिकवाली करने से बच रहे हैं और मंडियों में माल कम ला रहे हैं तेल कारखानों की पाइपलाइन में भी सोयाबीन के तेल की कमी है सोयाबीन पेराई करने वाले कारखानों की मांग बढ़ने और शिकागो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन तेल-तिलहनों में भी मजबूती रही गुजरात की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के भाव भी सुधार दिखा रहे हैं जबकि आमदनी कम होने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव भी सुधार आज देखा जा रहा है

▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬

*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
हरियाणा मे आज जबरदस्त मौसम खराब है लगातार बारिस से किसानो के चहेरो पर उलझनें नजर आ रही है तो वही आज मौसम विभाग ने राजस्थान के हनुमानगढ़ गंगानगर जिले मे अलर्ट घोषित किया है वैसै भी हरियाणा मे फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है मूंग और नरमा मे बहुत ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है और कुछ गुवार मे भी बताया जा रहा है गंगानगर हनुमानगढ़ जिले मे मूंग और नरमा मे नुकसान बताया जा रहा है
गुवार की क्वालिटी सभी जगह खराब हो गयी है नहरी क्षेत्रों मे l