भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**22/06/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800
*🌿मूंग🌿*
5800-6000*
🌿ग्वार🌿3700/3900
🌿चना नया🌿*
4800/4900
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿
मेथी नई 🌿*6000/6100
मेथा 6300 से 6500*🌿
नया जीरा 🌿*
11000/11800*
🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 6800
🌿कणक🌿*
1650/1850*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/6000*
🌿मतीरा बीज🌿* 4800
🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*
तारामीरा 4900 से 5100
जौ 1600 से 1700
[22/06, 15:49] Punam Choudhary: ———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**
*Dhan*mandi* *update*
*Date* *22.06.2021*
*मंगल*वार*
***************************
———————————————-
**सरसो* , *200* *किव*
*बोली* : *भाव* *6546* *तक*
*चना *100*किव:बोली*
**भाव *5032 तक*
*जौ 30 किव: बोली*
*भाव 1660* *तक*
*गेहु दडा 100 किव:*
*बोली भाव 1801 से 1821*
**गुवार आमदनी nill*
———————————————-
[22/06, 15:49] Punam Choudhary: माल खरीद पर TDS के नए प्रावधान
केंद्रीय बजट 2021 में धारा 194Q जोड़कर माल खरीद पर कर कटौती के प्रावधान दिनांक 1 -7 -2021 से लागू किये गए है
नए प्रावधान किन पर लागू होंगे :
• ऐसे सभी खरीददार जिनका पिछले वित्त वर्ष में कुल टर्नओवर 10 करोड़ से अधिक हो.
• कर कटौती (TDS) 50 लाख से अधिक खरीद पर की जानी है
• कर कटौती (TDS)भुगतान अथवा जमा खर्च जो भी पहले हो, के वक्त की जानी है
• बिल में माल की रकम पर GST जोड़कर TDS काटना है. इस बिंदु पर सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण का इंतज़ार है
कर कटौती की दर :
• सामान्य दर 0 . 1 0 % है
• विक्रेता द्वारा PAN नम्बर नहीं दिए जाने पर 5 % की दर से TDS किया जायेगा.
नए प्रावधान कहाँ लागू नहीं होंगे :
• जहाँ उसी खरीद पर अन्य धारा में कर कटौती की जानी है. वहां इस धारा के अंतर्गत कर कटौती नहीं की जाएगी
• जहाँ धारा 194 Q में कर कटौती की जानी है तथा विक्रेता द्वारा धारा 206C (1H) में श्रोत पर कर वसूली (TCS) भी किया जाना है. दोनों धाराएँ एक साथ लागू नहीं होंगी, बल्कि धारा 194 Q में कर कटौती TDS किया जायेगा
ध्यान देने योग्य बातें :
• सेवाओं की खरीद / भुगतान पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा.
• खरीद के लिए किये गए अग्रिम भुगतान पर ये प्रावधान लागू होंगे
• विक्रेता द्वारा कर कटौती नहीं करने अथवा कम दर से कर कटौती का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तदनुसार TDS किया जायेगा.
• वस्तु विनिमय या किसी अन्य तरीके से भुगतान पर भी TDS के प्रावधान लागू होंगे.
• सरकार से की गई खरीद पर ये TDS के प्रावधान लागू नहीं होंगे.
• कर कटौती में चूक होने पर खरीद कीमत के 30 % के बराबर राशि कर योग्य आय में जोड़ दी जाएगी तथा तदनुसार टैक्स देना होगा.
. टीडीएस का भुगतान अगले महीने की सात तारिक तक करना होगा।
. टीडीएस का रिटर्न तिमाही जायेगा
[22/06, 15:49] Punam Choudhary: *रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *22/06/2021*
*सरसों* अराइवल *900* क्विंटल भाव *6400 से 6770
*चना* अराइवल *700* क्विंटलभाव *4800 se 4931*
*गेंहू* अराइवल 150 क्विंटल 1700 से 2271
*ग्वार* अराइवल 200 क्विंटल 3880 से 3926
*जौ* अराइवल 100 भाव 1630 से 1650