Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

cyclonebiporjoy(3): भारी बारिश के साथ गुजरात के पास पहुँचा बिपरजॉय, राजस्थान के 8 जिलों में अलर्ट जारी , उत्तर भारत मे भी चल रही धूल भरी हवाए:

cyclonebiporjoy(3): भारी बारिश के साथ गुजरात के पास पहुँचा बिपरजॉय, उत्तर भारत मे भी चल रही धूल भरी हवाए:

अरब सागर में बना 3rd श्रेणी का चक्रवाती तूफान गुजरात के पश्चिमी तटों के बिल्कुल पास पहुंच गया है। हालांकि अभी यह 2 दिन और समुद्र में रहेगा। साथ ही टकराने से पहले इसकी तीव्रता में हल्की कमी आएगी।
15 जून को यानी परसों शाम के समय यह गुजरात के कच्छ में नलिया-नारायण सागर से बीच टकराएगा।

इस तूफान के कारण बीते 24 घंटों में गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखी गई है।
बीते 24 घंटे में गुजरात में हुई बारिश के आंकड़े:
सूत्रपाड़ा, सोमनाथ 211mm
वेरावल SEOC, सोमनाथ 210mm
वेरानल IMD 204mm
केशोद, जूनागढ़ 202mm
मंदारदा, जूनागढ़ 188mm
मालिया हथीना, जूनागढ़ 179mm
मांगरोल, जूनागढ़ 138mm
तलाला, सोमनाथ 131mm
मनावदर, जूनागढ़ 113mm
जूनागढ़ 101mm
पोरबंदर 79mm
उपलेटा 76mm
दीव 62mm
जामजोधपुर 55mm
धोराजी 43mm
जामनगर 36mm
द्वारका 30mm
अमरेली 22mm
ओखा 16mm
राजकोट 6mm

◆ Live Status of Cyclone Biporjoy:

● Location: 20.7N 67.1E
290Km: SW of Devbhumi Dwarka
300Km: S/SW of Porbandar
340Km: S/SW of Jakhau Pory
350Km: S/SW of Nalia
480Km: S of Karachi

● Movement:
10Km/h N in last 6hr

● Wind Speed:
IMD: 150-160Km/h
JTWC: 160Km/h 170Km/h

● Gusting:
IMD: 180Km/h
JTWC: 200Km/h

● Pressure:
IMD: 970hpa
JTWC: 954hpa

● Cyclone Forecast:

यह तूफान 15 जून को शाम बाद के वक्त गुजरात के नलिया व नारायण सागर के बीच टकराएगा। उसके बाद यह कमजोर होकर DD के रूप में कच्छ, बदिन (सिंध), बाड़मेर, जोधपुर की तरफ बढेगा।

इस तूफान के कारण आज व कल गुजरात के पश्चिमी कच्छ, पश्चिमी व दक्षिण सौराष्ट्र में 30Km/h से 50km/h की तेज़ हवाओँ भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है। तटीय इलाकों में हवाओँ के झोंके 70-80Km/h तक जा सकते हैं।

आज व कल मध्यि सौराष्ट्र, पूर्वी कच्छ, दक्षिण गुजरात मे हल्की से मध्यम बरसात होगी।

दक्षिण राजस्थान, उत्तर व मध्य गुजरात औऱ पश्चिमी मध्यप्रदेश में फिलहाल इस तूफान का असर से बारिश नही होगी।
मगर कल शाम बाद से हल्की बारिश की गतिविधियों में धीरे-2 इज़ाफ़ा होगा।

15 जून को कच्छ व पश्चिमी सौराष्ट्र में तूफानी हवाओँ के साथ लगभग पूरा दिन भारी बारिश होगी।
शेष सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, मध्य गुजरात में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश होगी।
उत्तर गुजरात, दक्षिण राजस्थान व पश्चिमी मध्यप्रदेश में दोपहर बाद से हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेगी।

16 जून को चक्रवाती तूफान दक्षिण राजस्थान पर DD/WMLP के रूप में आ जाएगा। जिसके कारण बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, राजसमंद में कई जगह भारी बारिश की संभावना बन रही है। कुछ जगह अति भारी बारिश भी देखी जा सकती है।


उत्तर भारत:

इस तूफ़ान का असर से राजस्थान में 20km/h से 30km/h की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाए चल रही है। जो थार रेगिस्तान से धूल को उड़ाकर पंजाब, हरियाणा के आसमान में फैल रहे हैं। जिससे मौसम में बेहद ज्यादा नमी औऱ धूल छाई हुई है।

साथ ही उत्तर भारत की तरफ नया WD आ रहा है। जो फिलहाल पश्चिमी पाकिस्तान पर बना हुआ है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी WD के कारण आज शाम से 16 जून तक बारिश होगी।
चक्रवाती तूफान भी अरब सागर से नमी भरी हवाओँ को उत्तर भारत की तरफ भेज रहा है जो WD के साथ मिलकर सक्रिय कार्यवाही को अंजाम देंगे।

आज दोपहर बाद से WD के प्रभाव से उत्तर-पूर्वी पंजाब व उत्तर हरियाणा में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी हो सकती है।

कल सम्पूर्ण पंजाब, उत्तर व पश्चिमी हरियाणा, उत्तर राजस्थान (सिर्फ श्रीगंगानगर & हनुमानगढ़), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (सिर्फ सहारनपुर मंडल) में गरज़-चमक औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी होगी।

WD के कारण 15 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर व मध्य राजस्थान औऱ पूर्वी राजस्थान में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी होगी।

16 जून को उत्तर भारत मे बरसात की गतिविधियों में कमी आएगी, लेकिन दक्षिण राजस्थान में बारिश बढ़ेगी।

फिलहाल Cyclone का असर दक्षिण राजस्थान के अलावा कभी भी उत्तर भारत के हिस्से मे नही होगा। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।