भाव नोखा (बीकानेर)**21/07/2021**
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6800
*🌿मूंग🌿*
5800-5700*
🌿ग्वार🌿3900/4000
🌿चना नया🌿*
4300/4650
🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5700*🌿
मेथी नई 🌿*5800/6200
मेथा 6300 से 6600*🌿
नया जीरा 🌿*
11500/12600*
🌿इसबगुल नया 10600 से 11150 (ज्यादातर माल 10600 से 11000)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 7350
🌿कणक🌿*
1650/1900*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6350*
🌿मतीरा बीज🌿* 5000 से 5200
🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*
तारामीरा 5200 से 5400
🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲
*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 21 जुलाई 2021 साँय 6 बजे*
*______________________________________*
गुवार 20 से 30 तेज
गम 40 से 50 तेज
सरसों 70 से 90 तेज
सोयाबीन 100 से 120 तेज
कोकड़ो 20 से 30 तेज
केस्टर 20 से 30 तेज
जीरा 50 से 75 तेज
चना 50 से 70 तेज
*नोट :- मौसम में पश्चिम राजस्थान में अभी तक कोई अच्ही बात नही है ।*
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*
–
———————————————
***************************
**Sadul*shahar**
*Dhan*mandi*update*
*Date*21.07.2021*
**वार बुधवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*120*किव*बोली*
*भाव 6660से 6775*तक*
*चना *10 किव:बोली*
**भाव 4681 तक*
*गेहू दडा बोली *भाव*
*1709से 1728 तक*
*गेहू*1482 बोली भाव*
*2053*
*मूंग गुवार जौ की आमदनी nill*
*सादुल शहर व आसपास के ईलाको मे*
*सुबह सुबह दो तीन अंगुल बारिश हुई*
*कृषि बाजार भाव सर्विस 21/07/2021 बुधवार
*कोटा मंडी चना 150 रुपये उछला, सरसों एवं सोयाबीन भी तेज भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को गेहूं में 25 रुपये का सुधार रहा। प्लांटों की लिवाली और तेलों में तेजी से सोयाबीन 150 रुपये, सरसों 50 रुपये ऊँची बोली गई। आवक की कमी से चना 150 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया।*
*ऊंचे भाव पर मांग घटने से लहसुन बेस्ट 500 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 20 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 6000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे*
*गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1750 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1720 से 1850 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1825 से 1961 जौ 1500 से 1700 मक्का 1700 से 1850 ज्वार 1300 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509 ) 1800 से 2300 धान पूसा ( 1) 2300 से 2530 धान (1121) 2100 से 2601 रुपये प्रति क्विंटल।*
*सोयाबीन 6500 से 8300 सरसो 6200 से 6800 अलसी 6800से 7300 तिल्ली 6500से 7200 रुपये प्रति क्विंटल। मसूर 4800 से 5200 चना 4200 से 4700 चना गुलाबी 4200 से 4650 चना मौसमी 4200 से 4600 चना कांटा 4000 से 4500 उड़द 3000 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल।*
*धनिया पुराना 4500 से 5600 धनिया नया बादामी 5500 से 5700 ईगल 5800 से 6000 रंगदार 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। ग्वार 3000 से 3750 मैथी 5500 से 6150 कलौंजी 16000 से 18800 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 1600 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल रहा*
**कृषि बाजार भाव सर्विस 21/07/2021 बुधवार
*दिल्ली बाजार मंडियों में आवक घटने से सोयाबीन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बावजूद देश में त्योहारी मांग के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तिलहन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। मंडियों में कम आवक और स्थानीय मांग को देखते हुए सरसों तेल-तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।*
*बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज बिना घट बढ़ के बंद हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट थी। विदेशी बाजारों में मंदी होने के बावजूद स्थानीय त्योहारी मांग और मंडी में कम आवक से स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में सुधार हुआ।*
*उन्होंने कहा कि मंडियों में मांग होने के बीच सरसों और सोयाबीन तिलहन की बहुत कम आवक है जिसकी वजह से सोयाबीन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। महाराष्ट्र के लातूर किर्ती में सोयाबीन बीज का ‘प्लांट डिलिवरी’ भाव 8,450 रुपये क्विन्टल से बढ़ाकर 8,650 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है। इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगना है। महाराष्ट्र के नांदेड में प्लांट वालों ने 8,700 रुपये क्विन्टल के भाव सोयाबीन खरीदा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड भाव है।*
*सूत्रों ने कहा कि पूरे देश की मंडियों में सरसों की आवक दो लाख बोरी से घटकर 1.40 लाख से 1.50 लाख बोरी रह गई है। सरसों की कमी की वजह से 30-40 प्रतिशत पेराई मिलें बंद हो गई हैं। मांग निकलने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी मजबूती के साथ बंद हुईं।बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 7,680 – 7,730 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,895 – 6,040 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 – 2,365 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,150 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,475 -2,525 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,575 – 2,685 रुपये प्रति टिन।*
*तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।* *सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,470 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,210 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 8,225 – 8,275, सोयाबीन लूज 8,120 – 8,220 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।*
**कृषि बाजार भाव सर्विस 21/07/2021 बुधवार
*इंदौर मंडी चना कांटा, मसूर के भाव में तेजी, दालें महंगी स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 125 रुपये, और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज चना दाल 50 रुपये, मसूर दाल 50 रुपये एवं उड़द की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।*
*दलहन: चना (कांटा) 5100 से 5150, मसूर 6350 से 6400, तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6200, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6450 से 6500, तुअर (कर्नाटक) 6600 से 6800,मूंग 6300 से 6350, मूंग हल्की 5700 से 5900, उड़द 6100 से 6600, हल्की 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।*
*दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8600 से 8700, तुअर दाल फूल 8800 से 9000, तुअर दाल बोल्ड 9100 से 9500, आयातित तुअर दाल 8400 से 8500, चना दाल 6050 से 6650,मसूर दाल 7300 से 7600, मूंग दाल 6800 से 7100, मूंग मोगर 7900 से 8200, उड़द दाल 8700 से 9000, उड़द मोगर 9000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल।*
*चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।*
*इंदौर बाजार मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड, बेसन में तेजी खाद्य तेल बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। आज पाम तेल 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका। सियागंज किराना बाजार में चना बेसन के भाव में 25 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी की आवक हुई।*
*तिलहन: सोयाबीन 8100 से 8200, सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6400, टोली 5500 से 5650 रुपये प्रति क्विंटल। तेल; मूंगफली तेल इंदौर 1470 से 1490, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1395 से 1400, सोयाबीन साल्वेंट 1330 से 1335, पाम तेल 1300 से 1305 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।*
*कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1950, कपास्या खली देवास 1950, कपास्या खली उज्जैन 1950, कपास्या खली खंडवा 1925, कपास्या खली बुरहानपुर 1925 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति क्विंटल।*
*इंदौर किराना बाजार: शक्कर 3350 से 3400, शक्कर मोटा दाना 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3550 से 3600, गुड़ कटोरा 3750 से 3800, गुड़ लड्डू 3800 से 3850, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल।*
*खोपरा गोला: खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम खोपरा बूरा 2450 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 158 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।*
*साबूदाना: साबूदाना 4400 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1200, चना बेसन 3400 से 3450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।*
*
———————————————-
*सरसों के बाद सोयाबीन ने भी लगायी बड़ी छलाँग…लातुर में कीर्ति ग्रुप ने दिये 8650/8700 रुपये के रिकॉर्ड प्लांट डिलेवरी भाव.. सोया तेल की कीमतों में भी तेज़ी की उम्मीद..*
..21 जुलाई,2021*
सरसों के बंपर उत्पादन के बाद भी सरसों सीड की कीमत इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। तमाम मंडियों में अभी भी सरसों सीड का व्यापार न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दर पर किया जा रहा है। अब वहीं हाल सोयाबीन का भी हो गया है।
लातुर से हमारे संवाददाता श्री योगी मिश्रा (झांसी वाला) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोयाबीन तिलहन की कमी और तेल की मांग बढ़ने के कारण दाम उच्च स्तर पर पहुंच गये है। अगर यहीं स्थिति रही तो आने वाले समय में सरसों तेल की तरह ही सोयाबीन तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंडियों में सरसों और सोयाबीन तिलहन की बहुत कमी है, जबकि मांग निरंतर बढ़ रही है, जिसके कारण सोयाबीन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। खासकर बरसात के मौसम की मांग के अलावा आगे आने वाले त्यौहारों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते क़ीमतें मजबूत बनी हुई हैं।
महाराष्ट्र के *लातूर* के किर्ती ग्रुप ने सोयाबीन सीड का ‘प्लांट डिलीवरी’ भाव 8450 रुपए क्विन्टल से बढ़ाकर 8,650-8700 रुपए क्विन्टल हो गया है। इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से जुड़ेंगे।
*तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे सरकार..*
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को खाद्य तेलों के आयात शुल्क को कम ज्यादा करने के बजाय तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए, जिससे इसके आयात के लिए विदेशी बाजारों पर निर्भरता को कम किया जा सके। पामोलीन के आयात पर भी अंकुश लगना चाहिए नहीं तो घरेलू रिफायनिंग कंपनियों का चलना कठिन हो जाएगा।
मार्च-अप्रैल माह के दौरान सरसों से रिफाइंड बनाने के कारण सरसों तेल की किल्लत पैदा हुई है। उनकी राय है कि सहकारी संस्था हैफेड को अभी भी बाजार भाव से सरसों की खरीद कर उसका स्टॉक रखना चाहिए ताकि सरसों की आगामी खेती के लिए बीज की कमी न हो। अगर बीजों का समुचित इंतजाम रहा तो किसान अगली फसल में सरसों की पैदावार दोगुनी कर सकते है। मौजूदा सत्र में सरसों के अच्छे दाम मिलने से किसान उत्साहित हैं।
*70 प्रतिशत पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं..*
सूत्रों ने कहा कि बढ़ते स्थानीय मांग को देखते हुए सरकार को सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) के निर्यात पर रोक लगानी चाहिए। गौरतलब रहे कि बेहतर सोयाबीन दाने की कमी की वजह से लगभग 60-70 फ़ीसदी परेाई मिलें बंद हो चुकी हैं। जानकार मानते है कि जो प्लांट्स चालू भी है वह किसी तरह माल इकट्ठा कर महीने में 5-10 दिन ही अपने प्लांट्स चला पा रहे हैं।
रामगंजमंडी 21 जुलाई 2021 धनिया आवक 2400 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 6050 से 6350 रु ईगल 6500 से 7000 रु स्कुटर 7150 से 7500 रु रंगदार 7700 से 8500 रु बेस्ट ग्रीन 8800 से 9800 रु पुराना 6000 से 6650
◆◆◆आवके धनिये की आज 2400 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार शुरुआत से समान भावो पर लेकिन मजबूती के साथ खुले थे जिनमे हल्के चालू पुराने व एवरेज क्वालिटी के मालो में लेवाली पावरफुल बनी रही जहाँ अधिकतर माल पुराने व स्टॉक के बिकते नजर आए बढ़िया ईगल तथा मीडियम क्वालिटी के मालो में लेवाली कल की अपेक्षा आज अच्छी दिखाई दी कल जो थोड़ी बहुत कमजोरी मीडियम मालो में बनी थी उनमें आज थोड़ा बहुत सुधार भी दिखाई दिया। मौसम गर्मी व उमसभरा रहा हल्के बद्दल धूप-छाव के साथ छाये रहे। ऑल ऑवर बाजार लगभग सभी मालो में अच्छी लेवाली से मजबूती के साथ अपने स्टेंड भावो पर बने हुए रहे।।◆◆◆
Post by fb: ★coriander। group ramganjmandi्
मौसम अपडेट।
मध्य भारत में बढ़ेगी मॉनसून की सक्रियता।
जारी 21/07/2021
————————————-
▪️मौसमी प्रणाली:
•बंगाल की खड़ी में कल तक कम दबाव क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है।
•मॉनसून एक्सिस(ट्रफ) का पूर्वी सिरा दक्षिण बंगाल, उत्तरी ओडिशा के करीब मौजूद है जो कल कम दबाव के साथ जुड़ा हुआ होगा।
•मॉनसून एक्सिस(ट्रफ) का पश्चिमी सिरा उत्तर भारत पहाड़ियों की टहलती पर मौजूद है जो की कम दबाव क्षेत्र के मध्य भारत में आने पर दक्षिण में जाते ही 23 जुलाई तक मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी/दक्षिण राजस्थान के करीब होगा।
☑️मौसमी प्रणाली के प्रभाव इस कुछ इस प्रकार मौसम में बदलाव संभव:
⬇️पंजाब हरियाणा दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, पहाड़ी राज्यो में चल रहे भारी बारिश के दौर में आज काफी कमी आई है, मैदानी राज्यो में आज बादलों का जमावड़ा है लेकिन प्रणाली के अभाव में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है और एक दो जगह ही छिटपुट तीव्र बारिश के दौर देखे जा रहे है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही बारिश बिखरे तौर पर हो रही है।
•22 जुलाई को भी हल्की बादलवाही, उमस भरी गर्मी और एक दो इलाकों में ही बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।
•23 जुलाई को जब मॉनसून एक्सिस नीचे आएगी और मध्य भारत के करीब कम दबाव क्षेत्र होगा तब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी, केंद्रीय हरियाणा में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है इस दिन भी बड़े पैमाने पर बरसात नहीं होगी, पंजाब में भी ज्यादा असर नही होगा।
•23, 24, 25 जुलाई को पूर्वी, केंद्रीय और दक्षिण राजस्थान, दक्षिण पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी, थोड़े उच्च स्तर पर भरतपुर, आगरा, झांसी, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जालोर, जोधपुर तक हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बरसात के दौर भी दर्ज किए जा सकतें है।
⬆️लंबे ब्रेक के बाद अब मध्य भारत के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़नी शुरू हुई है, कम दबाव क्षेत्र के बनने और मॉनसून एक्सिस दक्षिण में जाने की स्तिथि विकसित होने पर बारिश के फैलाव और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना बन रही हैं।
🔹21, 22, 23 जुलाई को उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में कई जगह हल्की से मध्यम तो कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
🔹23,24,25 जुलाई के दौरान केंद्रीय, उत्तरी और पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात में मध्यम से भारी बारिश की के लिए अनुकूल स्तिथि होगी।
⬆️कम दबाव क्षेत्र कमजोर पड़ने पर मॉनसून एक्सिस 25 जुलाई से फिर उत्तर में आना शुरू होगी, जिससे उत्तर भारत के मैदानी राज्यो और पहाड़ी राज्यो पर भारी और बड़े पैमाने पर बारिश की वापसी के संकेत 25/26/27 जुलाई से शुरू होकर जुलाई महीने के अंत तक रहेगी।
मॉनसून में लगातार मौसम की स्तिथि में प्रतिदिन कुछ न कुछ बदलाव आता रहता है, हम स्तिथि को लगातार मॉनिटर करते हुए नए नए विश्लेषण अपडेट करते रहेंगे।