ग्वार की आवक बढ़ते ही आयी मन्दी ,तिल और मतीरा बीज तेज देखे आज के ताज़ा भाव

राजस्थान मध्यप्रदेश और गुजरात की तमाम मंडियों के ताजा भाव

नोखा कृषि उपज मंडी के भाव

*01/11/2021*

*मुंग नया 4500-6850*
*मोठ नया बोल्ड 6900-7025*

*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*
*मोठ पुराना 5000-6200*

आज ग्वार आवक 1500 बोरी रही जिसके चलते शाम तक बोली चलती रही ।

*ग्वार 5500-6551( आज सुबह-सुबह ही सटोरियों ने संकेत दे दिए थे कि दीपावली तक ग्वार खरीदारी करके कोई व्यापार नहीं करना चाहिए यह रिपोर्ट आने के बाद आज बाजार पूरे दिन मंदी की चपेट में रहा और बंद होते समय ग्वार 170 ऊपर और गम ₹570 मंदी के साथ बंद हुए हमने पिछले दिनों भी रिपोर्ट में यही बताया था कि हाजिर डिमांड उतनी नहीं है जितना ग्वार के वायदा को बढ़ा रहे हैं वो सट्टेबाजी है और अगर काफी तेजी आई है तो हल्की-फुल्की मन्दी भी आएगी इसलिए ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है)

*मैथी 6700 -6875*

*चना 4500-4701*

*ईसब 12200-13200*

*जीरा 11000-13400*

*बीज 7000-8000*

*तिल 8800-9600*

*गेहू 1900-2030*

*मूंगफली 4400-5150*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

श्रीडूंगरगढ़ मंडी के भाव

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 01.11.2021*

*वार सोमवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 800 किव:_*
*_बोली भाव 8450 से 9300तक_*💥

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_8250 तक_*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*_1863 से 1940 तक_*

*_गुवार 200 किव :नया_*
*_बोली भाव 6300 से 6792 तक_*

*_मूंग 700 किव: बोली भाव_*
*_5500 से 6421 तक_*

*_सरसौ 200 किव:बोली भाव_*
*_7276 से 7500 तक_*

*_चना बोली भाव 4500 तक_*

*_जौ बोली भाव 2030 तक_*

*_तिल मिडीयम बोली भाव 9000 तक_*

———————————————-

घड़साना मंडी भाव

मेड़ता मंडी में दीपावली तक अवकाश रहेगा ।

*⚘ॐ नमः शिवाय..⚘🙏*
*🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*🙏 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय् नमः🚩*
*आप सभी भक्तों को श्री शयाममयी रमा एकादशी की बहुत बहुत हार्दिक बधाईएवं शुभकामनाएं हो जी धान मन्डी-गोलूवाला*
*कार्तिक कृष्ण पक्ष-एकादशी 01-11-21(सोमवार)*

*सरसों-7100-7550/- 111-कि.*
*ग्वार-5450-7071/- 320-कि.*
*चना-4681/-*
*मोठ-6100/-*
*गेहूँ-1875/-*
*मूंग-5000-6199/-*
*नरमा-8601-9375/- 3100-कि.*
*कपास-6001/-*
*तिल-10000/- 10-कि.*

*खल बिनोला-3280-3300/- 0.98kg*

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *01/11/2021*
*सरसों* अराइवल *600* क्विंटल भाव *7200 से 7651*
*चना* अराइवल *100* क्विटल भाव *4500 से 4725*
*मूंग* नया अराइवल *1000* क्विंटल भाव *5500 से 6600*
*नरमा* अराइवल *1700* क्विंटल भाव *8900 से 9159*
*ग्वार* अराइवल *60* क्विंटल भाव *6400 से 7101*

•••••••••••••••••••••••••••••••••
⛔ *01 नवंबर 2021* ⛔

🔹 नोहर अनाज मंडी भाव 🔹

…………………………………….
🥀 ग्वार – 6725

🥀 अरण्डी – 5800/6100/6324

🥀 सरसों – 7100/7300/7470

🥀 मूंग – 4000/6751

🥀 चना – 4700/4860

🥀 मोठ – 5000 से 6720

🥀 गेहूं – 1950 से 2000

🥀 जौ – 2350

🥀 मेथी – 6800 से 7000

🥀 बाजरी – 1550

🥀 नरमा – 8975

🥀 कपास – 8200

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
❇️ *सौजन्य-रामलाल, भगवानदास नोहर*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

कुल ग्वार आवक रिपोर्ट

*01/11/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*25600* बोरी

नया। *19800*
पुराना *05800*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1600* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0530 बोरी
विजयनगर————-0130 बोरी
घङसाना ———————-070 बोरी
रावला——————-030 बोरी
अनुपगढ—————–030 बोरी
केसरीसिहपूर———–0000 बोरी
रायसिंहनगर————0060 बोरी
सादूलशहर ——————-200 बोरी
कर्णपूर ————————120 बोरी
गजसिहपूर ——————-100 बोरी
सुरतगढ ———————–100 बोरी
रिडमलसर ——————–030 बोरी
पदमपूर ———————–150 बोरी
जैतसर——————-050 बोरी

(1600 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2000* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0300 बोरी
HMH जंक्शन ————0090 बोरी
रावतसर—————–250 बोरी
नोहर——————-0500 बोरी
पीलीबंगा ———————100 बोरी
भादरा——————-100 बोरी
संगरिया ———————0300 बोरी
गोलूवाला—————-310 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(2000 बोरी मे से 400 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *5700* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-350 बोरी
हिसार ————————-120 बोरी
सिरसा ————————-500 बोरी
कालावाली—————300 बोरी
डब्बवाली ———————200 बोरी
आदमपूर ——————-2800 बोरी
भिवानी——————100 बोरी
भट्टू———————150 बोरी
चरखी दादरी————-090 बोरी
नारनौर——————150 बोरी
शिवानी—————–0900 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(5700 बोरी गुवार मे से 1200 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *1050* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–430 बोरी
मेङता सिटी————-0000 बोरी
डेगाना——————1200 बोरी
कुचामन—————-0000 बोरी
अन्य———————030 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 50 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *7150* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-1100 बोरी
ऊनमण्डी—————-150 बोरी
लूणकरणसर————-600 बोरी
डुग॔रगढ ———————3300 बोरी
खाजूवाला—————080 बोरी
नोखा——————1500 बोरी
पुगल बैल्ट—————150 बोरी
बज्जू बेल्ट—————100 बोरी
छतरगढ——————030 बोरी
दांतौर बेल्ट—————100 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(7150 बोरी गुवार मे से 1900 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *800* बोरी

जौधपूर ———————–100 बोरी
फलोदी ————————230 बोरी
भाप———————030 बोरी
बिलाडा——————200 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *800* बोरी

बाङमेर ———————-0400 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0300 बोरी
धोरीमन्ना—————0000 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *600* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–280 बोरी
भीनमाल—————–180 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 050 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *1150* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-750 बोरी
किसनगढ—————-000 बोरी
बिजयनगर—————300 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(1150 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *1050* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-050 बोरी
चोमू———————050 बोरी
चाकसु——————-100 बोरी
फुलेरा——————-470 बोरी
बगरू——————–260 बोरी
साम्भर——————-230 बोरी
अन्य———————090 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *950* बोरी

चुरू———————150 बोरी
राजगढ—————–0300 बोरी
सरदारशहर————–250 बोरी
सुजानगढ—————-050 बोरी
तारानगर—————–080 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(950 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *800* बोरी

नीमकाथाना————–080 बोरी
श्रीमाधोपुर—————230 बोरी
लोसल——————-200 बोरी
फतेहपुर—————–150 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(800 बोरी मे से 300 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *300* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *100* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–020 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1050* बोरी

पाटन——————–000 बोरी
डीसा——————–000 बोरी
सिद्वपुर——————042 बोरी
राजकोट—————-0060 बोरी
थराद——————–000 बोरी
मानसा—————— 005 बोरी
राधनपुर—————–000 बोरी
तलोद——————–000 बोरी
हलवद——————-000 बोरी
भचाऊ ————————060 बोरी
भाभर——————–000 बोरी
रापर———————000 बोरी
विसनगर—————–043 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————000 बोरी
डायोदर——————–00 बोरी
विजापुर——————043 बोरी
पीलुङा——————-000 बोरी
धानेरा——————-000 बोरी
कङी——————-0056 बोरी
हारीज——————-000 बोरी
भुज——————— 287 बोरी
महसाना—————–000 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–00 बोरी
जुनागढ——————000 बोरी
देहगाम——————010 बोरी
अंजार——————-032 बोरी
कुकरवाङा—————018 बोरी
कपङवंज—————–16 बोरी
यांथावडा——————00 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-000 बोरी
बेचराजी—————–000 बोरी
नेनावा——————– 00 बोरी
वाकानेर——————-20 बोरी
कलोल——————–00 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–00 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाण——————000 बोरी
पालनपुर—————–000 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-00 बोरी
सतसलाना—————–00 बोरी
अम्बोलियासन————-00 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
बनास——————–042 बोरी
अन्य———————326 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 850 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा———————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/11/2021 की

(1600+2000+5700+1050+7150+800+800+000+000+000+600+1150+1250+950+800+300+200+100+000+000+1050+000 )=25600 बोरी मे से 5800 बोरी पुराना और नया 19800 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
01/10/2021 से आज तक

*375600+19800=395400* बोरी

01/10/2021 से
01/11/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*152700+5800=158500* बोरी

01/10/2021 से
01/11/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*528300+25600= 553900* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6850 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 6000 से 7100 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6950 तक

और नये गुवार के भाव 5600 से
6750 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 6000 से 6600 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5600 से 6650 तक भाव रहे

गुजरात मे नये गुवार का भाव 5000 से 5700 रूपये तक रहा

*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी चांडक जी के अनुसार आज गम का कामकाज 400 टन का रहा*

*जोधपूर डीमेट में गम 500 टन का कामकाज नवम्बर से –70 घटाकर व्यापार हुआ*

आज गम मे 400 टन का व्यापार हुआ आज गम मे बिकवाल कम थे वही वायदे मे बिकवाली हावी थी गम और गुवार के भाव ऊंचे है इसलिए गम मे 1000 की और गुवार की 400 की मंदी कोई मायने नही रखती क्योंकि बाजार ही ऐसा है लोगो की फितरत होती है तेजी चलती रहनी चाहिए जब हम किसी वाहन मे लम्बा सफर करते है तो शरीर को कुछ देर आराम चाहिए वैसे ही वाहन को भी आराम चाहिए शरीर तब तक काम करता है जब तक थकान ना हो उसी तरह वायदे मे तेजी और मंदी दोनो आवश्यक है
आज बिकानेर जिले मे आमदनी आई और हरियाणा मे भी राजस्थान के कुछ मंडिया जैसे केसरीसिहपुर मेडता कुचामन किसनगढ और गुजरात की कुछ मंडिया बंद रही कल और ज्यादा मंडिया बंद हो जायेगी
आमदनी इतनी आती रहेगी बाजार की मंदी कोई खाश नही है ना ही घबराने की आवश्यकता है बाजार मे तेजी चलती रहेगी नफा बुकिग होती रहेगी हम कही रास्ते मे जाते है या और कही अक्सर हम देखते है दो आवारा पशु लडाई करते है तो तमाशबीन बने रहकर देखते रहते है जब एक आवारा पशु भाग जाता है
बस सोचने समझने का नजरिया है एक बिजली की लाईन 33 हजार केवी वाली जमीन से 100 फुट की दुरी होती है और एक बिजली की लाईन घरो मे आती है वो 20 फुट की दुरी होती है हम लोग 20 फुट वाले है और स्टोरिये जो खेल खिलाते है उसमे 33 हजार वाली बिजली होती है इसलिए वायदे मे काम करना है तो झटके लगना स्वाभाविक है
आज सोयाबीन की आमदनी करीब 5 लाख के आसपास रही आज सोयाबीन मे तेजी देखने को मिली बाजार मे काफी उथल पुथल है इसलिए धैर्य के साथ काम करे इस भाव का स्टोक नही करना चाहिए बाजार हो सकता 100-150 और बढ जाये लेकिन स्टोक नही करना चाहिए
आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख के आसपास रही बाजार सीमित एरिया मे रहा
आज केस्टर की आमदनी करीब 10 हजार के आसपास रही गुजरात की काफी मंडिया बंद थी आज बाजार मे गुवार गम का स्पोट मिलने से कैस्टर मे भी मंदा देखने को मिला
आज भारत मे काटन बैल्स की आमदनी करीब 1 लाख 83 हजार के आसपास रही आज काटन बैल्स ने इतिहास रच दिया राजस्थान मे काटन बैल्स के भाव 7000 हो गये विदेशी बाजारो मे काटन मे जबरदस्त उछाला देखने को मिला जिसके कारण भारतीय बाजार भी गुलजार हो गया मेरा टार्गेट एक बार सम्पूर्ण हुआ काटन बैल्स मे तेजी के कारण आज किसानी कपास भी राजस्थान मे 9300 से ऊपर बीक गयी
एक ठहराव के बाद हम फिर तेजी देखेगे लेकिन बाजार काफी तेज हुआ है और बाजार एक तरफा चला है जो बाजार की परिस्थितियों के अनुकूल नही है इसलिए एक बार तेजी को विराम लगना चाहिए
काटन मे तेजी के कारण खल मे तेजी देखने को मिली लेकिन वायदे मे ऊपरी भाव के बाद दबाब देखने को मिल रहा है
*दिपावली का त्यौहार आ रहा है हमारे सनातन धर्म मे त्यौहारो की एक विशेष कडी होती है और हम त्यौहार बडे उल्लास के साथ मनाते है और किसी धर्म मे ऐसे त्यौहार नही आते है हमारे त्यौहार मे भाई चारा रिश्ते नातो को अहमियत दी जाती है आओ आज हम एक सकल्प करे इस त्यौहार पर हर गरीब की मदद करे हर उस घरेलू दुकानदार से समान खरीदे ताकी उनका भी घर गुलजार हो सके इसी कामना के साथ आप सभी को राम राम*

*चलतें चलते*

*कठिनाइयाँ*

*आवश्यक भी हैं, लाभदायक भी*

आग के बिना न भोजन पकता है, न सर्दी दूर होती है और न ही धातुओं को गलाना-ढालना संभव हो पाता है । *आदर्शों की परिपक्वता के लिए यह आवश्यक है कि उनके प्रति निष्ठा की गहराई कठिनाइयों की कसौटी पर कसी और खरे-खोटे होने की यथार्थता समझी जा सके ।* बिना तपे सोने को प्रामाणिक कहाँ माना जाता है ? उसका उपयुक्त मूल्य कहाँ मिलता है ? यह तो प्रारंभिक कसौटी है ।
कठिनाइयों के कारण उत्पन्न हुई असुविधाओं को सभी जानते हैं, इसलिए उनसे बचने का प्रयत्न भी करते हैं । हिम्मत का सहारा लेना पड़ता है और उन उपायों को ढूँढना पड़ता है जिनके सहारे विपत्ति से बचना संभव हो सके । *जिन्होंने कठिनाइयों में प्रतिकूलताओं को अनुकूलता में बदलने के लिए पराक्रम नहीं किया, समझना चाहिए कि उन्हें सुदृढ़ व्यक्तित्व के निर्माण का अवसर ही नहीं मिला ।* कच्ची मिट्टी के बने बर्तन पानी की बूंद पड़ते ही गल जाते हैं किंतु जो देर तक आवे कि आग सहते रहे हैं, उनकी स्थिरता, शोभा और उपयोगिता कहीं अधिक बढ़ जाती है ।
तलवार पर धार रखने के लिए उसे घिसा जाता है । जमीन से सभी धातुएँ कच्ची निकलती हैं । उनका परिशोधन भट्टी के अतिरिक्त और किसी उपाय से संभव नहीं । *मनुष्य कितना “विवेकवान”, “सिद्धांतवादी” और “चरित्रनिष्ठ है, इसकी परीक्षा विपत्तियों में से गुजर कर इस तप-तितिक्षा में पककर ही हो पाती है।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**