Sasta Petrol: दुनिया के ऐसे देश जहां चाय से भी सस्ता मिलता है पेट्रोल, कुरकुरे के पैकेट की कीमत में आ जाएगा कई लीटर पेट्रोल

Sasta Petrol: दुनियाभर में पेट्रोल की कीमतों में अत्यधिक अंतर देखने को मिलता है। विशेष तौर पर ईरान, लीबिया और वेनेजुएला जैसे देशों में पेट्रोल की कीमतें इतनी कम हैं कि वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक कप चाय से भी कम है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के अनुसार ईरान में पेट्रोल की कीमत मात्र 2.38 रुपये प्रति लीटर है लीबिया में 2.57 रुपये और वेनेजुएला में 2.92 रुपये। इस तरह की निम्न कीमतें इन देशों की आंतरिक आर्थिक नीतियों और प्राकृतिक संसाधनों की अधिकता को दर्शाती हैं।

भारत में पेट्रोल की कीमतें

वहीं भारत में पेट्रोल की कीमतें काफी अधिक हैं। आज के अनुसार पोर्ट ब्लेयर में सबसे कम कीमत पर पेट्रोल उपलब्ध है जो 82.42 रुपये प्रति लीटर है। देश के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें इससे काफी अधिक हैं जैसे मुंबई में 104.21 रुपये, दिल्ली में 94.72 रुपये और वाराणसी में 95.50 रुपये प्रति लीटर हैं। इन महंगी कीमतों के पीछे विभिन्न कारक हैं जैसे कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें कराधान की नीतियां और विनिमय दरें।

अन्य देशों में पेट्रोल की कीमतें

दुनिया के 80 देशों में पेट्रोल की कीमत 100 से 150 रुपये के बीच है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कई देशों में पेट्रोल की कीमतें अधिक हैं और ये कीमतें उनकी आर्थिक नीतियों कच्चे तेल की उपलब्धता और अन्य आर्थिक कारकों पर निर्भर करती हैं। हांगकांग में दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल है जहां इसकी कीमत 270.28 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें

वर्तमान में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 85.05 डॉलर और 80.94 डॉलर प्रति बैरल हैं। ये कीमतें विश्व बाजार में तेल की मांग और आपूर्ति, राजनीतिक स्थिरता और विश्व अर्थव्यवस्था के हालात को ब्यां करती हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon