*༺꧁……जय श्री कृष्णा……꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*हाजिर में सरसों तेल खल के भाव में तेजी का दौर जारी है ऑयल कांप्लेक्स का अच्छा समर्थन*
राजस्थान सहित सभी उप्जाऊ क्षेत्रों में सरसों तेल और खल के भाव में तेजी जारी है देश व विदेश में समूचे ऑयल कांप्लेक्स में अच्छी तेजी के चलते सरसों में कल शाम को 75 रुपये की तेजी रही सरसों तेल और खल में भी मजबूती आ गई कल शाम को जयपुर में 42% कंडीशन वाली सरसों 6220 से 6225 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी अलग) के भाव पर बिक रही थी रात होते होते भाव बढ़कर 6275 से 6280 रुपये तक पहुंच गए थे जबकि कल शाम को सरसों के भाव 6200 से 6205 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए थे कल सरसों तेल में सुबह 2 रुपये प्रति दस किलो की नरमी थी लेकिन शाम तक भाव सुधर गए जबकि खल में भी शाम तक भाव 45 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है मंडियों में सरसों की आमदनी 9.75 लाख बोरी (प्रति बोरी 80 किलो) रही सोमवार को भी आमदनी 9.75 लाख बोरी थी
कल कांडला पोर्ट पर अप्रैल डिलीवरी क्रूड पाम तेल दोपहर में 1125 डॉलर से बढ़कर 1137 डॉलर और सोया तेल डिगम 1257 डॉलर से बढ़कर 1279 डॉलर प्रति टन हो गया था शाम तक क्रूड पाम तेल 1145 डॉलर और सोया तेल डिगम 1282 डॉलर तक पहुंच गया पोर्ट पर भारतीय मुद्रा में क्रूड पाम तेल शाम तक 1169 रुपये से बढ़कर 1179 रुपये पर पहुंच गया जबकि सोया तेल डिगम 1285 रुपये से बढ़कर 1295 रुपये प्रति दस किलो हो गया था ऑयल काम्प्लेक्स में देश व विदेश में सभी बाजारों में तेजी दिख रही है हालांकि आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने से भारतीय मुद्रा में पोर्ट पर खाद्य तेल के भाव में कल शाम को तेजी आ गई खाद्य तेलों में तेजी का असर सरसों और इसके तेल पर पड़ रहा है हाजिर बाजारों में मिलर्स, स्टॉकिस्ट और प्रोसेसर्स की भी नियमित खरीद जारी है
NCDEX में सरसों के सट्टा में शाम तक तेजी ही दर्ज की गई सोया रिफाइंड तेल में भी मजबूती दर्ज की गई जबकि सोयाबीन में कल मिलाजुला रुख था
सरसों तेल के भाव जयपुर में बढ़कर शाम तक 1288 से 1289 रुपये और सरसों उप्जाऊ वाली अन्य मंडियों में 1278 से 1279 रुपये प्रति दस किलो पर दर्ज किया गया था पिछले दिनों सरसों तेल के भाव जयपुर में 1284 से 1285 रुपये और सरसों उप्जाऊ वाली अन्य मंडियों में 1274 से 1275 रुपये प्रति दस किलो पर बंद हुए थे तेल में कल दोपहर में हल्की नरमी थी सरसों खल के भाव कल 2525 से 2530 रुपये प्रति क्विंटल पर है जबकि पिछले दिनों इसका भाव 2480 से 2485 रुपये प्रति क्विंटल था
सम्पूर्ण देश में सरसों की आमदनी 9.75 लाख बोरी आंकी गई है *राज्यवार आमदनी*
राजस्थान 6 लाख
मध्य प्रदेश 50 हजार
उत्तर प्रदेश 1.25 लाख
हिमाचल प्रदेश 90 हजार गुजरात 50 हजार
और अन्य राज्यों में 60 हजार बोरी रही
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*༺꧁*● *_* ●꧂༻
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•☎•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼