Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

राजस्थान पंजाब हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है आगामी दो दिनों में तेज बारिश और तेज आंधी ।

ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 और 21 अप्रैल को होगी आंधी बारिश की वापसी।
————————————-
उत्तर भारत में आंधी बारिश का एक दौर समाप्त होते ही मौसम साफ हुआ ही था कि अब ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने को तैयार है।

•साफ मौसम और दक्षिण पश्चिमी हवाओं की वापसी से आज तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरू हुई जो कल भी जारी रहेगी।
20 अप्रैल को उत्तर भारत को ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा।

🔸20 अप्रैल की दोपहर/शाम से गरज चमक के बादलों का निर्माण पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के हिस्सों में देखने को मिलेगा, फिर शाम रात से बादल दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों को भी प्रभावित कर सकते है।
21 अप्रैल को भी दोपहर से रात के बीच ही गतिविधियां ज्यादा होंगी।

🔺20-21 अप्रैल को कैसी मौसमी हलचल संभव:
•तेज़ आंधी/धूलभरी हवा(30-75 Km/h)।
•मुख्यता हल्की से मध्यम बारिश।
•एक दो स्थानों पर कम समय के लिए तेज़ बारिश।
•ओलावृष्टि
•तेज़ गरज, बिजली गिरने जैसी गतिविधि।

🔺20-21 अप्रैल को ऊपर बताई मौसमी हलचल कहां कहां संभव(जिलावार):-

>>राजस्थान: श्री गंगानगर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझनूं, जयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, करौली, हिंडौन, टोंक के (25-50% हिस्से प्रभावित होंगे)।

>>हरियाणा: जींद, रोहतक, करनाल, कैथल, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, फतेहाबाद, सिरसा, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, पलवल, होडल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला, चंडीगढ़ के (25-50% हिस्से प्रभावित होंगे)।

>>पंजाब: अमृतसर, होशियारपुर, तरन तारण, बरनाला, संगरूर, मनसा, मोगा, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, रूपनगर, जालंधर, बठिंडा, अबोहर, फाजिल्का के (50-75% हिस्से प्रभावित होंगे)|

>>दिल्ली एनसीआर: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के (25-50% हिस्से प्रभावित होंगे)|

>>पश्चिमी उत्तर प्रदेश:नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बड़ौत, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर, बिजनोर, नजीबाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, अमरोहा के (25-50% हिस्से प्रभावित होंगे)|

🔸खेती विशेष: इन्न दिनों गेहूं की कटाई चल रही है, किसान भाई प्रयास करे की आज और कल ज्यादातर गेहूं निकाल लें और अनाज को सुखी जगह और ढक कर रखे ताकि मौसम परिवर्तन से बचाव रहे।
•20-21 अप्रैल के पास किसान अगर कपास या अन्य फसल की बिजाई करने वाले है तो टाल सकते है। 22-23 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ेगी और अगला बारिश का दौर महीने के बिल्कुल अंत के आसपास आ सकता है तो उस दौरान बिजाई कर सकते है।

•20-21 अप्रैल के दौरान सक्रीय बादलों के निर्माण के साथ ही हम तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला द्वारा अपडेट करके सूचना देंगे।